Benefits Of Amla In Hindi: आंवले एक आयुर्वेदिक दवा के रसाथ साथ विटामिन सी का सबसे अच्छा स्त्रोत बताया गया है. यह बॉडी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग करता है. यदि आप अपने डाइट में शामिल करें तो कई सारी बीमारियों को होने नही देगा।
Amla Ke Fayde In Hindi : आंवला एक प्रकार का फल है। जिसका सेवन हमारे सेहत के लिए बहुत ही गुणकारी बताया गया है. तो वहीं आयुर्वेद में आंवले को औषधी के रूप में गिना जाता है. साथ ही आवले में भरपुर मात्रा में विटामिन सी पाई जाती है. विटामिन सी के अलावा भी इसमें विटामिन ए, मैग्निशियम, बी कॉम्प्लेक्स,आयरन, पोटैशियम, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर जैसे कई तत्व पाए जाते हैं।
जो हमारे शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचाने में मददगार होता हैं. अगर आप रोजाना सुबह में आंवले का सेवन करते हैं तो आपको उन सभी पौष्टिक की कमी शरीर में कभी नहीं होगा. और उसके लिए आप आंवले की बनी हुई कई चीज़ खा सकते हैं. जैसेमें “- आंवले का मुरब्बा, आंवले का अचार, आंवले की चटनी और आंवले जूस भी. इसे खाने से चेहरे पर चमक भी आती है. तो आइए जानते हैं कौन कौन आंवले का सेवन कर सकते हैं:-
ये इन लोगों को जरूर खाने चाहिए खाली पेट आंवला-
1. जिनकी इम्यूनिटी कम हो- (Benefits Of Amla)
आयुर्वेद में आंवले को विटामिन सी का सबसे अच्छा स्त्रोत और दवा माना गया हैं. अगर आपकी इम्यूनिटी कम रहती है तो आप विटामिन सी से भरपूर आंवले का सेवन करें।
2. पाचन ठीक नही हैं-(Benefits Of Amla)
वैसी लोग जिनका पाचन तंत्र गड़बड़ चल रहा है और स्वस्थ नहीं हो रहा है तो आप आंवला का सेवन रोजाना शुरु कर दे। ये कब्ज की समस्या को दूर करेगा।
- ये भी पढ़ें:- Benifit of Curdled Milk for Babies:: शिशुओं को होती है इन चीजों में परेशानी तो उन्हे फटे हुए दूध का पानी पिलाएं, मिलते हैं ये 7 फायदे
- Morning Mantra: क्या है ओम जाप ? World Mental Health Day 2024 पर जानें बस 10 मिनट इसे करने के फायदे
3. डायबिटीज की समस्या हो-
जिन लोगों को हाई या low ब्लड शुगर रहता है तो उसे कंट्रोल करने के लिए आप आंवला के मदद ले सकते है. क्यों कि आंवले डायबिटीज को मैनेज करने में सक्षम है।
4. बालों को मज़बूत करने के लिए –
आंवला को स्त्री या पुरुष दोनो के बालों के लिए भी सेहत माना जाता है. आंवले खाने से और इसके तेल लगाने से बालों को मजबूती और चमकदार बनाता हैं।
5. दिल कमज़ोर हो –
आंवले में कई ऐसे आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं जो दिल को स्ट्रॉन्ग रखने और धड़कन को तेज होने में मददगार है. साथ ही आंवले के सेवन से आप अपने कोलेस्ट्रॉल को भी आसनी से कंट्रोल कर सकते हैं.
6. स्किन रूखा सूखा हों -(Benefits Of Amla)
आंवला एक प्रकार का प्राकृतिक आयुर्वेदिक दवा है जो बॉडी में डिटॉक्सिफायर के रूप में काम करता है साथ ही हमारे बॉडी के स्किन से विषैले पदार्थों को बाहर निकाल ने हेल्प करता है.
7. वजन घटाने के लिए –
अगर आप अपना वजन को नियंत्रित करना चाहते हैं तो आज से हीआंवले का सेवन शुरू कर दे। इस में मौजूद फाइबर आपके भूख को कन्ट्रोल करता है जिससे आपके बॉडी का वजन भी कंट्रोल होता हैं.
Disclammer : ऊपर दिए गए लेख में तमाम Benefits Of Amla जानकारी विशेष पर आधारित है. इस लेख में दी गई जानकारी किसी योग्य चिकित्सा राय से नही ली गई है. अतः ज्यादा जानकारी के लिए आप किसी विशेषज्ञ चिकित्सक से राय ले सकते हैं. मेरी न्यूज ब्लॉग PowersMIND इसकी पुष्टि नहीं करता है।
- और पढ़ें:- Jaldi Budhapa Aane Ke Karan: आप कर रहे हैं ये 6 बड़ी गलतियां, तो जल्द बूढ़े दिखने लगेंगे आप, छोड़ दें ये आदतें
- अब टेंपो की कीमत में मिल रही है Alto 800 2025 – जबरदस्त माइलेज, दमदार फीचर्स और भरोसेमंद ब्रांड Maruti का कमाल!
- दिमाग को स्वस्थ रखने और याददाश्त बढ़ाने है तो खाना शुरू कर दे ये 5 Memory Enhancing Foods, ठीक हो जाएगी भूलने की आदत
- Spinal Injuries Bladder Problems: रीढ़ की हड्डी में चोट मूत्राशय की समस्याएं: कारण, इलाज ;Expert Tips
- Mustard Oil For Breast Massage: सरसों के तेल से करें स्तनों की मालिश, मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे - October 13, 2025
- Male Menopause: महिलाओं के साथ पुरुषों में भी होता है ‘मेनोपॉज’: एंड्रोपॉज से डरने की नहीं, समझने की है जरूरत - October 13, 2025
- Child Refusing Breastfeeding : बच्चा स्तनपान से इनकार करता है, इस स्थिति से कैसे निपटें – Expert Advice - October 7, 2025