Coronary Artery Blockages: हार्ट की नसें ब्लॉक होने से 10 दिन पहले दिखते हैं ये लक्षण, जानिए डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए

जभी कभी आपके ह्रदय को ब्लड पहुंचाने वाली नली सिकुड़ जाती हैं, ब्लॉकेज आने लगती है तो इसका सीधा मतलब कोरोनरी आर्टरी ब्लॉकेज ( Coronary Artery Blockages ) बीमारी का होना कहते हैं इस लेख में इसके सभी लक्षणों के बारे में जानेंगे।

जब आपके ह्रदय के पास की नलियां पतली होने लगती हैं या उनमें रुकावट बार बार आती है तो कोरोनरी आर्टरी ब्लॉक होने की संभावना रहती है जिसे कोरोनरी आर्टरी बीमारी भी कहते है जिसे आप तुरन्त किसी डॉक्टर से संपर्क कर जांच कराएं ।अगर टेस्ट में हार्ट की कोरोनरी आर्टरी ब्लॉकेज आ गई तो आपकों गंभीरता से इलाज शुरु कर देना चाहिए ।

Coronary Artery Blockages: हार्ट की नसें ब्लॉक होने से 10 दिन पहले दिखते हैं ये लक्षण, जानिए डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए

क्योंकि भविष्य में आपकों हार्ट की बीमारी या फिर अन्य कोइ समस्याओं आ सकती हैं यहां तक कि बॉडी में फैट जमा होने वाले और हृदय की मांसपेशियों को रक्त की आपूर्ति करने वाली धमनियां सिकुड़ सकती हैं फिर ब्लड सप्लाई रुक सकती है दिल का दौरा भी पड़ सकता है तो आइए जानते हैं कोरोनरी आर्टरी ब्लॉकेज के लक्षणों के बारे में।

कोरोनरी ब्लॉकेज के शुरुआती संकेत कैसे होते हैं?

चक्कर आना या सिर घूमना:

आप पूर्णत स्वस्थ है और फिट हैं उसके बावजूद बेहोशी, चक्कर आना या फिर सिर घूमना आदी लक्षण हृदय में रक्त के प्रवाह में कमी का होने का चांस रहता हैं. ऐसा अपको अचानक भी हो सकता है ।

सीने में दर्द या बेचैनी: ( Coronary Artery Blockages)

कोरोनरी धमनी में रुकावट होने का सबसे बड़ा लक्षण है सीने में दर्द या बेचैनी महसूस होना है यह दर्द और बेचनी छाती के बाईं ओर होता हैं, जिसमें कई बार निचोड़ने या परिपूर्णता जैसा फीलिंग होता है कई बार इसका दर्द कंधे, गर्दन तक फैल सकता है।

ठंडा पसीना:( Coronary Artery Blockages)

अगर आप एसे ही आराम से बैठे हैं बाते कर रहे हैं और अचानक से ठंडा पसीना आता है तो यह हृदय संबंधी समस्या का हो सकता है साथ में सीने में दर्द या बेचैनी भी हो सकती हैं।

सांस की तकलीफ:

अगर आप कोइ कार्य कर रहें हैं या फिर कुर्सी या बेड पर आराम कर रहे हैं और अचानक सांस लेने में कठिनाई या  तकलीफ होती है तो यह हृदय में रक्त के प्रवाह की कमी का लक्षण होता है ऐसा लक्षण सीने में दर्द के साथ या फिर अपने आप भी हो सकता है।

थकान: ( Coronary Artery Blockages)

वैसा कार्य जो आप रोज करते आ रहे हैं लेकीन बिच बिच में कभी अचानक बहुत थकान महसूस होने लगाता है तो ये लक्षण आर्टरी ब्लॉकेज का हो सकता है थकान कभी कभी चलते चलते भी हो सकता हैं।

मतली या अपच:( Coronary Artery Blockages)

अगर आपको बार बार ऊपरी पेट में मतली, अपच जैसा  महसूस होता हैं तो इसे आप शुरु के दिनों में गैस आदी की समस्या समझ लेते हैं लेकिन यह हृदय से संबंधित भी हो सकता हैं।

शरीर के अन्य अंगों में दर्द:

बहुत सारे लोग होते है जिन्हे सीने में दर्द के साथ मे शरीर के अन्य हिस्सों में भी दर्द या भारीपन होता हैं जैसे पीठ, कंधा, गर्दन और जबड़े। तो यह भी कोरोनरी ब्लॉकेज के शुरुआती लक्षण हो सकते है।

Katyani Thakur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आजमाये ये नुस्का सिर्फ शारीरिक संबंध नहीं, इन कारणों से भी हो सकता है AIDS सानिया मिर्ज़ा की अनसुनी कहानियां: जानें उनकी ज़िंदगी के दिलचस्प पहलू सर्दियों में सेहतमंद बने रहें इन 6 गर्मागर्म ड्रिंक्स के साथ सर्दियों में क्यों जरूरी हैं ये सब्जियां? जानें इनके जबरदस्त फायदे