About

About us
PowersMIND क्या हैं ?

नमस्कार दोस्तो,

आपका हमारे इस ब्लॉग PowersMIND मन की शक्ति वेबसाइट में स्वागत है. मैंने इस इंग्लिश और हिंदी ब्लॉग वेबसाइट को फरवरी 2024 से शुरू किया है. जिसमें दिव्यांगता और AI से जुड़ी विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाती हैं. जिसे हम और हमारी टीम इन सभी विषयों पर विस्तृत से जानकारी इकट्ठा कर, पाठकों तक सरल और आसान भाषा में पहुंचाने का प्रयास करते हैं. रीढ़ की हड्डी में चोट, स्पाइनल इंजुरी रिकवरी, स्पाइनल इंजुरी उपचार, स्वास्थ्य टिप्स, एआई आधारित इलाज, दिव्यांग,
मन की शक्ति, मोटिवेशनल, प्रेरणादायक रिकवरी कहानी
से संबंधित विषयों पर जानकारी लिखी जाती हैं.
Cebral Palsy

इन सभी विषयों पर मै और मेरी टीम देश दुनियां के वैसे सभी लोगों से बात कर और रिसर्च करके सारी जानकारी देने के लिए, निरंतर कठिन परिश्रम करते हैं. और फिर अपने तमाम पाठकों की रूचि एवं उनकी इच्छानुसार लेख को तैयार करते हैं . आपके लिए भी यह ब्लॉग https://powersmind.com/  एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

किस तरह बना PowersMIND हिन्दी ब्लॉग 

PowersMIND ब्लॉग वेबसाइट दुनियां के कई भाषाओं में आसनी से पढ़ सकते हैं. और इसके साथ ही जीवन शैली, स्वास्थ्य सुझाव, व्यक्तिगत विकास,ध्यान, प्रेरणा, सफलता की कहानियां, स्वास्थ्य प्रेरक, आत्म सुधार और जीवन दिशा आदि से जुड़ी हुई तमाम वह जानकारी को आसान शब्दों में आपके साथ शेयर करते रहेंगे. इस ब्लाग का मुख्य उद्देश्य यही है कि हमारे वेबसाइट पर जो भी एक पाठक आए, उन्हें हमारा आर्टिकल अच्छा समझ आ सके, और साथ ही वे किसी भी प्रकार के बारे में कोइ भी जानकारी सटीक प्राप्त कर सके.

Blog Goal 

मेरा https://powersmind.com/ वेबसाइट बनाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि मेरा दोस्त जो एक स्पाइनल इंजुरी हैं और दुनियां में स्पाइनल इंजुरी का अभी तक कोइ कारगार इलाज सम्भव नहीं हुआ है एसे में स्पाइनल कार्ड इंजुरी वाले व्यक्ति का जीवन को दुनियां को बताने के लिए, स्पाइनल इंजुरी सेल्फ एक्सरसाइज, और मन की शक्ति को बताने के लिए इस ब्लाग वेबसाइट को बनाया है। जिसका उपयोग कर कैसे पुनः रिकवर कोई व्यक्ती कर सकता हैं रीढ़ की हड्डी के चोट के बाद।

Ashutosh Singh Details About Me 

मेरा परिचय :- आशुतोष कुमार

मेरा नाम आशुतोष सिंह हैं मैं इस PowersMIND 
वेबसाइट का Founder तथा Author हूँ.  मैं बिहार के पूर्वी चम्पारण का रहने वाला हूँ. मैंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से B.Com ऑनर्स किया है. तथा BHU से ही यानी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी बनारस से ही जर्मन भाषा में language Course भी किया हैं. फिलहाल मैं एक फूल टाइम ब्लॉगर हूं। इससे पहले मैं गृह मंत्रालय में कार्यरत था, मुझे ब्लॉक कार चलाना काफी पसंद हैं।

कैसे बना मैं एक ब्लॉगर ?

मुझे लेख लिखना, कविता लिखना,Blogging करना, ट्रेविललिंग करना काफी पसंद है. और यहीं सब कारण हैं कि मैं इन्टरनेट के जरिये ब्लॉगिंग वेबसाइट Field में आने का फैसला किया, जिसके लिए मैं अपनी तमाम जानकारी को अलग अलग जगहों और व्यक्तियो के जरिए हासिल करता हूं. फिर उन सभी अनुभवों को मै अपने इस ब्लॉग वेबसाइट के जरिये आपके साथ शेयर करता हूँ.

Contact Us

दोस्तो यदि आपको किसी भी प्रकार के हेल्थ टिप्स, रीढ़ की हड्डी में चोट, रिकवरी कहानी जुड़ी हुई या उसे जुड़ी हुई अगर कोई भी जानकारी चाहिए तो आप मुझे मेरे ईमेल पर powerofmind302@gmail.com भेज सकते हो।

इसके अलावा आप हमारे Contact us Page पर भी जाकर आप हमसे संपर्क कर सकते हैं और अपनी तमाम समस्या औऱ सारे प्रश्न कर सकते हैं. आपको सारे प्रश्नों का जल्द ही उत्तर देने का प्रयास करेंगे.

धन्यवाद।

E- Mail – powerofmind302@gmail.com

State – Bihar

Country – India

About – https://powersmind.com/

एकबार फिर से आपका हमारे ब्लॉग PowersMIND पर आपका बहुत बहुत अभिनंदन है. मैं प्रतिदिन इस ब्लॉग पर हेल्थ, मोटिवेशनल, प्रेरणादायक, रिकवरी कहानी से जुड़ा कोइ न कोइ लेख को शेयर करते रहता हूं।

Note:- अगर आपको भी अपनी कोइ स्वास्थ्य संबंधित रिकवरी कहानी, जो लोगों को प्रेरणा दे सकें। तो रिकवरी कहानी को इस ब्लॉग वेबसाइट पर साझा करने के लिए  आप हमसे सम्पर्क कर सकते हैं.–