जेंडर चेंज करा लड़की बनी Anjali Ameer को भी नहीं छोड़ा, सूरज वेंजरामूदु ने कही थी ऐसी गंदी बात

Suraj Venjaramoodu’s uncomfortable question Anjali Ameer: जब से साउथ सिनेमा पर हेमा कमिटी के रिपोर्ट के आने के बाद बदनामी का जो ‘दाग’ हैं उसके बाद से ही हर रोज़ एक नए काले राज खुल रहे हैं मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक और एक्ट्रेस अंजलि अमीर ने अपने साथ हुए मिसबिहेव का लेकर खुलासा किया है।

co-star Anjali Ameer: हेमा कमिटी के रिपोर्ट आने के बाद दीन प्रति दिन साउथ सिनेमा पर बदनामी का आरोप लगते जा रहें है, इंडस्ट्री में जिस भी महिलाओं के और अभिनेत्री के साथ यौन शोषण हुआ, वह सब धीरे धीरे करके दुनिया के सामने आ रहे हैं फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ यौन शोषण होना यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है, और इसके बारे में तो हमेशा सुनने को मिल ही जाता है, परन्तु किसी ट्रांसवुमन संग इस तरह व्यवहार और गंदी हरकत बेहद अजीब है।

जेंडर चेंज करा लड़की बनी Anjali Ameer को भी नहीं छोड़ा, सूरज वेंजरामूदु ने कही थी ऐसी गंदी बात

जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट तो बहुत पहले आ गया था लेकिन सरकार ने अबतक उसे छुपा कर रखा था लेकिन देर से ही आने के बाद अब साउथ के कई बड़े नामों पर कलंक लग रहा है. इस कड़ी में आपकों ट्रांसवुमन और मलयालम एक्ट्रेस अंजलि अमीर ने भी अपने साथ हुए दुर्व्यहार और मिसबिहेव के लेकर बड़ा खुलासा किया है।

अंजलि अमीर ने हाल ही मातृभूमि को दिए एक इंटरव्यू में यह दावा किया कि जब वह उनके सह-कलाकार सूरज वेंजारामूडु के साथ फिल्म सेट पर मौजुद थी तो उन्हेंने अंजली को असहज महसूस कराया।

सूरज वेंजारामूडु ने किया अजीब सवाल

तमिल फिल्म ‘पेरानबू’ में ममूटी संग जब काम करने के लिए सेट पर गई थीं तो Anjali Ameer ने कहा कि सूरज वेंजारामूडु ने हमसे एक बेहद ही परेशान करने वाला सवाल पूछा कि क्या वो ट्रांसपर्सन हैं, तो आप लोग उन्हें बताओ कैसा महसूस होता है।

अंजलि ने कहा कि सूरज वेंजारामूडु ने मुझसे यह पूछा कि क्या आपको यानि ट्रांसजेंडर लोगों को महिलाओं की तरह ही लडकियो की जैसा प्लेजर फिल होता है अंजलि ने यह बताया कि जब तक सूरज ने उनसे ये बेहूदा सवाल नहीं किया था, तब तक तो वो नॉर्मल थीं, हालाकी उसके  बाद से ही हमे बेहद दर्द का सामना करना पड़ा।

Anjali Ameer से वेंजारामूडु ने मांगी माफी 

अंजलि रोने लगीं और बोली कि मै और लडकियो में से नहीं हुं मै एक मजबूत महिला हूं, हालाकी उनका ये सवाल ने मुझे बहुत ही ज्यादा गुस्सा दिला दिया था। फिर मैंने उन्हें तुरन्त चेतावनी दी तथा ममूटी और निर्देशक को भी बताया। जिसके बाद में वेंजारामूडु ने मूझसे माफी मांगी और आगे कभी उस तरह से बात नहीं की, इसलिए मैं उनकी सराहना भी करती हूं।

हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद Anjali Ameer खुल रहे राज

आपको बता दें कि ये सब गंदी और महिलाओ के साथ, उनमें भी बड़े बड़े अभिनेत्री और सह कलाकारों के साथ बुरे व्यहार और यौन शौषण से जुड़ी हर रोज़ एक नए काला कारनामा का उजागर हो रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top