Ration Card Scheme in Hindi: राशन दुकान पे अब फ्री चावल की जगह सरकार सभी राशन कार्ड धारकों दुसरी 9 जरूरी चीजेें देगी. तो आइए जानते हैं कि सरकार अब राशन कार्ड धारकों को चावल के बदले में किन किन चीजें मुफ्त देंगी.
Ration Card Scheme: केंद्र सरकार देश के आम लोगों के लिए कई सारी योजनायां चलाती है. सरकार का वह सभी योजनाएं अलग-अलग तरह के लोगों के लिए अलग-अलग होती है. इनमें से ज्यादातर योजनाएं महिला, गरीब तथा दूसरे जरूरतमंद लोगों के लिए होती हैं. कोरोना के समय से ही सरकार गरीब लोगों को फ्री राशन मुहैया करवा रही है. केन्द्र सरकार उन सभी Ration Card धारकों को फ्री राशन योजना के तहत राशन देती है.
हालाकी सरकार ने इसमें अब एक बड़ा बदलाव किया है. राशन दुकान के जरिए सरकार राशन कार्ड धारकों को पहले फ्री चावल और गेंहू देती थी. लेकिन अब सरकार कने एक नए फैसले लिया है जिसके मुताबिक अब फ्री चावल नहीं मिलेंगे. उसके बदले आप केन्द्र सरकार फ्री 9 जरूरी चीजेें को देगी. तो आइए जानते हैं कि अब राशन कार्ड धारकों को कौन सा नए चीजें मुफ्त मिलेंगी.
अब दी जाएंगी ये जरूरी चीजें
भारत सरकार की इस फ्री राशन स्कीम के तहत देश के करीब 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को डायरेक्ट फायदा होता है. जिसके तहत अबतक लोगों को फ्री चावल और गेहूं दिए जाते थे. हालाकी सरकार के नए फैसले के बाद अब फ्री चावल मिलना बंद हों जाएगा. और सरकार फ्री चावल के बदले राशन कार्ड धारकों को महतवपूर्ण 9 जरूरी चीजें देगी.
उन सभी चीजों में गेहूं, चीनी, नमक, दालें, चना, सरसों का तेल, सोयाबीन तथा मसाले आदी शामिल हैं. सरकार का यह फैसला ख़ासकर ग्रामीण क्षेत्रों को लेकर किया गया है ताकि लोगों की सेहत में सुधार हो , साथ ही उनके खाने में पोषण के स्तर भी बढ़े। सरकार के इस निर्णय से लोगों की क्वालिटी ऑफ लाइफ बेहतर होगी.
इस तरह बनवा सकते हैं Ration Card
अगर आप आज तक Ration Card से वंचित हैं और आप सरकार के फ्री राशन का लाभ नहीं लेते हैं आप इसके लिए पात्र हैं. तो आप आज ही अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिए सबसे आसान तरीका है कि आप अपने नजदीकी खाद्य और आपूर्ति विभाग कार्यालय जाएं. फिर वहा पर आप चाहे तो खाद्य विभाग से एप्लीकेशन फॉर्म ले सकते हैं.
उसके बाद, एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी नाम , पता को सही से फिल कर दे। और उसमे जो भी जरुरी कागज या डॉकोमेंट्स मांगे गए होंगे. उन्हे आप एप्लीकेशन के साथ अटैच कर दे। उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म तथा डॉकोमेंट्स को लाकर अपने घर के आसपास के राशनिंग कार्यालय में जाकर जमा कर दे
उसके बाद में Ration Card से संबंधित अधिकारी आपके द्वारा दी गई डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन को वेरीफाई करेंगे. फिर कुछ दिन बाद में वह उसे आगे के लिए प्रोसेस में चला जायेगा. वेरीफिकेशन प्रोसेस कंप्लीट होते ही आपका राशन कार्ड बन जाएगा।