Moive Charlie 777 in Hindi: साउथ इंडियन फिल्मों का जिक्र होते ही दिमाग में सबसे पहले एक्शन मारधाड़ के नाम आते हैं. साउथ की कई सारी एसी एक्शन फिल्में हैं जिन्हें दर्शकों ने भरपूर सराहा और प्यार भी दिया है और इन्हें कई सारे राष्ट्रिय लेबल का अवॉर्ड्स भी मिले हैं. आज हम आपको साउथ की एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसे सिनेमाघरों में देख दर्शक अपने आंसुओं को रोक न सके.
फिल्म तो बहुत बनती है रिलीज होती है लेकीन बहुत ही कम फिल्में दर्शकों को पसंद आती है उन्हे दिलों को कुछ यूं छू पाती हैं कि मूवी देखते हुए आंसू बहने लगें, लेकिन ऐसा तब होता है जब कहानी में दम हो और फिर उसे सिनेमाघरों में बहुत अच्छी तरह से उतारा जाए, तब जाकर ये फिल्में लोगो के दिल पर अमिट छाप छोड़ते हैं.
Moive Charlie 777 Explore in Hindi
आज से दो साल पहले वर्ष 2022 में आई फिल्म ‘चार्ली 777’ भी एक ऐसी ही फिल्म थी . जिसकी कहानी सिल्वर स्क्रीन पर देखते ही लोगों ने अपनी राय रखना शुरु कर दिया था और ये फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ लोगों के दिलों पर भी एक खास जगह बनाई थी बल्कि छप्परफाड़ कमाई भी थी . कमाल की बात तो यह है कि इस फिल्म में ना तो कोई हीरोइन थी, और ना ही हीरो का कोइ स्वैग, ना कोई रोमांस और ना ही कोई एक्शन ड्रामा था.
बिना किसी शोर-गुल और बीना किसी प्रचार या सपोर्ट के इस Moive Charlie 777 मूवी ने थिएटर्स में तहलका मचा दिया था. दर्शकों ने भी बढ़-चढ़कर सिनेमाघरों में फिल्म क लुत्फ उठाया था साथ ही कुछ दर्शक तो ऐसे भी थे जो इस मूवी को एक नहीं बल्कि कई-कई बार देखी थी.
- ये भी पढ़ें:Gold Price Today On Rakshabandhan: रक्षाबंधन से पहले आज सस्ता हुआ सोना, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट
फिल्म ‘चार्ली 777’ का कहानी
‘चार्ली 777’ एक ऐसी बीना धूम धड़का का फिल्म है जो एक ही इंसान के अलग रूप को भिन भिन तरीको से एक्सप्लोर करती हुई नजर आता है. जिसमे एक आम आदमी और एक आवारा कुत्ते के बॉन्डिंग को प्रस्तुत इस प्राकार से किया गया हैं कि वह समय बीतने के साथ कैसे उस कुत्ते से बेपनाह प्यार करने लगता है.
इस फिल्म में रक्षित शेट्टी ने ‘रोल धर्मा’ का मुख्य किरदार निभाया था जो कि शुरुआत में काफी ही ज्यादा रुड और गर्म मिजाज इंसान बना रहता है. वह किसी भी लड़की से प्यार तो दूर की बात है वह अन्य से सीधे मुंह कभी बात तक नहीं करता, हालाकी कुछ समय बाद उसकी लाइफ में एक कुत्ते की एंट्री होते है जो कि सब कुछ बदल जाता है.
रक्षित शेट्टी ने इस फिल्म के जरिए खुदको एक बार फिर से उन बड़े और उम्दा कलाकार के तौर पर साबित किया था. बल्की ‘Moive Charlie 777’ मूवी ने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में आटीटीपी पर कमाल कर दिखाया था.
फिल्म ‘चार्ली 777’ का कुल कमाई
लोगों का दिल जीतने वाली ये फिल्म ‘चार्ली 777’ महज 15 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हो गया था। लेकीन इस मूवी का कुल कमाई का अगर बात करें तो इस मूवी ने दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर 102 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए थे.
- और भी पढ़ें:ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है धनुष की action-drama rayan, जानें कब और कहां देखें 150 करोड़ी फिल्म
- Chakki Chalanasana Benefits: चक्की चलनासन का अभ्यास करने से दूर होती हैं महिलाओं की ये 5 समस्याएं, जानें करने का तरीका
- Weight Gain Diet: हड्डियों के ढांचे को पहलवान बना देगी ये देसी डाइट, बदन पर मांस चढ़ने से दूर होगा पतलापन