Border 2 Varun Dhawan: एक्शन एक्टर सनी देओल की आने वाली `बॉर्डर 2` में अब बॉलीवुड के एक नए स्टार की एंट्री हो गई है. ये वरुण धवन हैं. अब `बॉर्डर 2` की कास्ट में वरुण का नाम जुड़ गया है। फिल्म मेकर्स ने एक वीडियो को जारी किया है।
जिसमें आपको वरुण धवन की दमदार आवाज को सुनने में मिल रहा है. और यह विडियो ही साबित करता है कि एक बार फिर इंडिया की सिनेमाघरों में सबसे बड़ी वॉर फिल्म `बॉर्डर 2` सुपर हिट होने वाली है.
वरुण धवन के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है. अब सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ फिल्म में नजर आएंगे। ‘बॉर्डर 2’ की कास्ट में सनी देओल के साथ वरुण धवन की भी एंट्री हो गई है. जिसका एक विडियो मेकर्स ने भी ऑफिशियल शेयर किया है. जिसमे वरुण की दमदार आवाज़ में एक डायलॉग सुनने को मिल रहा है. उस वीडियो वरुण धवन की आवाज में एक डायलॉग हैं।
Border 2 Varun Dhawan डायलॉग: ‘दुश्मन की हर गोली से जय हिंद बोल के टकराता हूं, जब जब धरती मां हमे बुलाती है तब हम सब छोड़ के आता हूं. हिंदुस्तान का फौजी हूं मैं.’
और इस विडियो क्लिप ने यह कंफर्म किया है कि ‘बॉर्डर 2’ देश की सबसे बड़ी वॉर फिल्म होने वाली है. साथ ही वरुण धवन भी ‘बॉर्डर 2’ में काम मिलने पर खुश हैं. उन्होंने एक लंबा पोस्ट भी शेयर कर एक्साइटमेंट को
बताया है।
‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट: Border 2 Varun Dhawan
‘बॉर्डर 2’ का यह शानदार डायलॉग फैंस की उत्साह को और बढ़ा देता है. इस फिल्म को 23 जनवरी 2026 को रिलीज़ करने की प्रयास है।
‘बॉर्डर 2’ पर क्या बोले वरुण धवन
वरुण धवन ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि वह अपने आइकॉनिक एक्टर सनी देओल के साथ काम करने को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड और खुश हैं. नीचे पोस्ट लिखा कि जब वह मात्र 4 साल के थे तो चंदन सिनेमा में ‘बॉर्डर‘ मूवी देखने गए थे। और फिल्म देखकर वह काफी ज्यादा प्रभावित भी हुए थे. जिसे आजतक वह तक ना भुले है.सनी पाजी जैसे हीरो के साथ काम करना बहुत ही स्पेशल है.(Border 2 Varun Dhawan)
‘बॉर्डर 2’ के डायरेक्टर
‘बॉर्डर 2 फिल्म ‘को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म के पहले ‘केसरी’ डायरेक्ट भी उन्होने किया थी. ‘बॉर्डर 2’ वर्ष 1997 में आई जेपी दत्ता की बॉर्डर का ही सीक्वल है. और वो सुपरहिट रहा था.
- आगे भी पढ़े:Mustard Oil For Breast Massage: सरसों के तेल से करें स्तनों की मालिश, मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे
- Aquatic Therapy For Spinal Injury : स्पाइनल इंजुरी के बाद रिकवरी के लिए जलीय थेरेपी और पूल व्यायाम
- Treatment of Back Pain After Delivery | सी सेक्शन डिलीवरी के बाद कमर दर्द का घरेलू इलाज और कारण