Stree 2 Box Office Collection Day 8 : अगस्त 15 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई श्रद्धा कपूर और एक्टर राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 वीकडेज में भी ताबड़तोड़ कलेक्शन के कमाई कर रही है जिस वजह से यह दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है.
Stree 2 Box Office Collection Day 8: अगस्त 15 को रिलीज देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 वीकेंड पर ही नहीं बल्कि वीकडेज में भी शानदार कलेक्शन की कमाई की है जिसके कारण यह फिल्म आम दर्शकों मे फर्स्ट च्वॉइस बन गई है.
Stree 2 box office collection Day 8: स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8
गदर 2 जैसी बडी फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक करने के बाद यह दूसरे फिल्म है जो कि वीकेंड में एंट्री करने को तैयार है, और उसपे पहले इस फिल्म की अच्छी कमाई सामने आ गई है, जो 8 दिनों में अबतक रिकॉर्ड ब्रेकिंग है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क का माने तो, आठवें दिन स्त्री 2 ने कुल 16 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद से इस फिल्म की कुल कमाई 290.85 करोड़ हो गई है. वही वर्ल्डवाइड कलेक्शन की अगर बात करें तो यह 400 करोड़ पार हो चुका है.
वही इस फिल्म ने सात दिन में कुल कलेक्शन और पहले दिन का पेड प्रिव्यू को मिलाकर करीब 64.8 करोड़ की कमाई की. उसके बाद दूसरे दिन यानी का आंकड़ा करीब 35.3 करोड़ तक जा पहुंचा. जबकि तीसरे दिन 45.7 करोड़ की कुल कमाई की। चौथे दिन फिल्म की कमाई 58.2 करोड़ रही. 5वें दिन यह आंकड़ा घटकर 38.1 करोड़ पर आ गया . जबकि छठे दिन इस फिल्म की 25.8 करोड़ की कमाई की. और vसातवें दिन का कुल कलेक्शन 19.5 करोड़ रहा है.
स्त्री 2 की अगर हम बात करें तो यह फिल्म श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव स्टारर साल 2018 में आई फिल्म स्त्री का ही दूसरा भाग है, इस फिल्म में आपकों पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना जैसे अहम किरदार में नज़र आ रहे हैं. साथ ही यह हॉरर कॉमेडी फिल्म में अपने ट्रेलर के जरिए फैंस के बीच काफी चर्चा बटोरी थी. वहीं अगस्त 15 को ही एक्टर अक्षय कुमार की खेल खेल में और तंगलान जैसी और 9 फिल्में रिलीज हुई हैं, और वो सभी फिमल्मे भी धीरे धीरे कमाई करती हुई नजर आ रही हैं.
- आगे भी पढ़े:Realme 13+ 5G लॉन्च करेगा 90fps गेमिंग, 6050mm² वेपोर कूलिंग समेत कई फीचर्स का सपोर्ट
- Ladli Bahan Yojna for Invest SIP: ये योजना लाड़ली बहनों को बना देगी करोड़पति, बस करना होगा ये काम
- 15+ Self Improvement Tips In Hindi: आइए जानते हैं व्यक्तिगत वृद्धि और विकास क्या है और आत्म सुधार के टिप्स
- Finger Exercise For Spinal Injury: स्पाइनल इंजरी के बाद,उंगलियों का 5 बेस्ट एसरसाइज और फायदा जानें
- Emergency Box Office Collection: इमरजेंसी’ बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी, कंगना रनौत की उम्मीदों को फिर झटका, देखें कलेक्शन - January 19, 2025
- Pawan Singh Third Marriage: क्या पवन सिंह चांदनी सिंह से कर लिया चुपके से शादी, भोजपुरी एक्ट्रेस के PRO ने बताई सच्चाई - January 19, 2025
- Sunny Leone के साथ One Night Stand के सीन्स पर एक्टर तनुज विरवानी का बयान, बोले- सनी ट्यूनिंग एक नंबर - January 18, 2025