T-Shirt printing Business Idea in Hindi : क्या आप भी घर बैठे बिजनेस करना चाहते हैं तो डिजिटल इंडिया के इस दौर में आपके लिए एक सुनहरा मौका है यह एक ऐसा काम है जिसे कई लोग अपनी नौकरी छोड़कर इस बिजनेस को कर रहे थे. फैशन और डिजाइनिंग के इस दौर में टी- शर्ट प्रिटिंग का बिजनेस आप शुरू कर सकते हैं ।
मार्कट में इसका काफी डिमांड है और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपकों ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं है।
T-Shirt printing Business के जरिए 50 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं।
यदि आपको कोइ जॉब नही मिला हैं तो निराश होने की जरुरत नहीं है आप अपनी खुद की बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको कही भी जानें की जरुरत भी नहीं होगी। इसे आप अपने घर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर भी शुरु कर सकतें हैं.और यह करना आसान भी है और नही ज्यादा मेहनत भी है केवल रेगुलर इस बिजनेश को करने की जरूरत है।
इस बिजनेस आइडिया को काफी लोग अपनाया भी है और अब अच्छी कमाई कर रहें हैं. यह बिजनेस T-Shirt Printing कारोबार का है वैसे तो आजकल इस फैशन के दौर में हर कोई टी-शर्ट पहनना रहे है। जिनकी बाजार में बड़े स्तर पर बिक्री भी होती है. आज कल युवाओं में प्रिटिंग टी-शर्ट की मांग में तेजी से हो रहा है।
T-Shirt printing Business का कारोबार आपके जीवन में एक उम्मीद की रोशनी बनकर उभरेगी। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए, आपकों 70,000 रुपये की अवश्यकता होती हैं वही मुनाफे की अगर बाट करे तो आप हर महीने करीब 40,000-50,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
- ये भी पढ़ें:Yoga For Anxiety: एंग्जायटी से छुटकारा पाना है तो रोज करें, ये 5 योगा, माइंड हो जाएगा रिलैक्स
बड़ा कारोबार, थोड़ी अधिक पूंजी
टी-शर्ट प्रिंटिंग के लिए कोइ खास चीजों की जरुरत नहीं होती है इसके लिए कुछ प्रिंटर, हीट प्रेस, कंप्यूटर, कागज तथा रॉ-मटीरियल्स के रूप में कुछ टी-शर्ट की जरूरत है वही आप बड़े स्तर पर T-Shirt printing Business करना चाहते हैं तो उसके लिए 2 से 5-6 लाख रुपये तक निवेश करना होगा।सबसे सस्ती मशीन आपको मैनुअल होती है, जो कि 1 मिनट में एक टी-शर्ट तैयार कर सकती है।
ऐसे करें टी-शर्ट की बिक्री
आप चाहे तो अपनी इस T-Shirt printing Business को एक नाम देकर ब्रांडिंग कर सकते हैं पेपर में एड दे सकते हैं. इसके अलावा आप किसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए टी-शर्ट की सेल कर सकते हैं फिर जैसे-जैसे बिजनेस बढ़ेगा। वैसे ही आप अपने बिजनेस के आकार को बढ़ा सकते हैं टी-शर्ट की प्रिंटिंग के लिए, आप बड़ी और अधिक महंगी मशीन खरीद सकते हैं।
टी-शर्ट प्रिटिंग बिजनेस से कितनी होगी कमाई?
कपड़ों की एक सामान्य प्रिंटिंग मशीन की अगर बात करें तो एक मशीन की कीमत 50,000 रुपये है। प्रिंटिंग के लिए ली जाने वाली एक व्हाइट टी-शर्ट की कीमत 120 रुपये के आसपास है और उसकी प्रिंटिंग कॉस्ट 1 रुपये से 10 रुपये के बीच पड़ती है।
वही आप थोड़ा अच्छा प्रिंटिंग चाहते हैं, तो इसकी लागत 20 से 30 रुपये तक आ जाती है.जिसे आप 200 से 350 रुपये में बेच सकते हैं। यदि आप बिचौलिया नहीं रखे हैं, तो एक टी-शर्ट पर कम से कम 50 फीसदी लाभ कमा सकते है।.
- आगे भी पढ़े:Motorola ने लॉन्च किया सस्ता 5G स्मार्टफोन Moto G45 , कम कीमत में मिल रहे हैं धांसू फीचर्स
- Iqoo Z9s Pro 5g, Iqoo Z9s 5g लॉन्च हुए दो धाकड़ 5G Phone, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स: चेक करें प्राइस और अन्य चीज़
- Coronary Artery Blockages: हार्ट की नसें ब्लॉक होने से 10 दिन पहले दिखते हैं ये लक्षण, जानिए डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए