Rhea Chakraborty Nikhil Love Story: अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की उदासी जिन्दगी में एक नए खुबसूरत प्यार की एंट्री हो चुकी है आइए जानते कौन हैं निखिल कामथ, और इन दोनों की लव स्टोरी ।
Rhea Chakraborty Nikhil Love Story: सुशांत सिंह राजपूत के एक्स रिया चक्रवर्ती एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रिया ने हाल ही में अपना एक पॉडकास्ट शुरू किया है जिसमें वो अलग अलग सेलेब्स का इंटरव्यू लेती हैं इस एपिसोड में पहले सुष्मिता सेन और दूसरे में आमिर खान के साथ इंटरव्यू किया था। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती आज अपनी निजी जिंदगी की वजह से वायरल हो रही हैं चक्रवर्ती के जिंदगी में एक बार फिर से प्यार आ गया है।
Rhea Chakraborty Nikhil Love Story
रिया चक्रवर्ती की युवा अरबपति निखिल कामथ के साथ अफ्येर की खबरें हैं जिसके बाद में रिया आज आप अपने न्यू रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ बाइक राइड का लुत्फ उठाते हुए नजर आईं।
युवा अरबपति निखिल कामथ संग बाइक राइड करती दिखीं रिया चक्रवर्ती
तेजी से वायरल वीडियो में रिया चक्रवर्ती अपने बॉयफ्रेंड निखिल कामथ के साथ मुंबई के सड़को पर बाइक राइड करती हुई स्पॉट हुई । इस वीडियो के सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती अब लोगों के बुरी तरह ट्रोल का शिकार बनी गई है। जनता ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का नाम लेकर रिया चक्रवर्ती को खुब ताने दिए हैं साथ में निखिल कामथ को रिया से बचने की सलाह दे रहे हैं।
- ये भी पढ़ें: हनु राघवपुडी के साथ New Moive FAUJI लेकर आ रहे हैं Prabhas, वायरल हुईं पूजा सेरेमनी की तस्वीरें
कौन हैं ये निखिल कामथ?
Nikhil Kamath Net Worth: रिया चक्रवर्ती के नए बॉयफ्रेंड निखिल कामथ जीरोधा के सह-संस्थापक हैं निखिल कामथ की नेट वर्थ करीब 3.1 बिलियन डॉलर की हैं और वे भारत के सबसे युवा अरबपतियों में से एक हैं।
Rhea Chakraborty Nikhil Love Story
रिया चक्रवर्ती और युवा अरबपति निखिल कामथ से एक सामाजिक कार्यक्रम में मिले थे। आपको बता दें निखिल लाइमलाइट से काफी दूर रहते हैं, रिया की मुस्कान और सादगी ने कामथ को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है और दोनों में दोस्ती हुई और अब एक दूसरे के साथ समय शेयर कर रहे हैं उनकी ये दोस्ती प्यार में बदल गई।
रिया चक्रवर्ती और युवा अरबपति निखिल कामथ के लव स्टोरी में एक खास बात है कि ये दोनों ने एक दूसरे को अपने अपने परिवार से मिलवा चुके है और दोनो के परिवार वालों ने इन दोनो को बेटा और बेटी की तरह ही माना है हालांकि रिया और निखिल ने अभी तक अपने इन रिश्ते के बारे में खुलकर मिडिया से बात नहीं की है लेकीन दोनों कई बार साथ एक फेम दिख चुके हैं।
- Raj Kapoor: पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली क्यों पहुंचे कपूर खानदान के बेटे-बेटियां, बहू-दामाद? जानें खास वजह - December 10, 2024
- Hot Dance video viral: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ देसी भाभी अजीबों गरीबों देसी डांस वीडियो, फैंस हुए दीवाने - December 9, 2024
- Viral desi video for Saree : मलेशिया में साड़ी पहनकर तेलुगु गाने पर नाची विदेशी महिला देख लट्टू हो गए लोग, Reel पर आए करोड़ों व्यूज - December 9, 2024