Gold-Silver Price on Janamshtmi: अगर आप जन्माष्टमी के पर सोने और चांदी खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक राहत की खबर है. आज सोने चांदी के दाम कम हुये है. अभी 24 कैरेट सोने की कीमत 72,800 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है, वहीं 22 कैरेट सोना 66,700 रुपये प्रति 10 ग्राम का कारोबार कर रहा है.
जन्माष्टमी के अवसर पर सोने और चांदी की खरीदारी करना चाहते हैं तो यह अच्छा मौका है आपके लिए, क्यों कि आज Gold-Silver Price के दाम पहले के बजाए कम हुये है. आज 24 अगस्त 2024 को सोने की कीमतों में गिरावट आई है. 22 अगस्त की तुलना में, आज गोल्ड प्राइस में 500 रुपये सस्ता हों गया है.
MCX की बात करें तो सोने- चांदी के वायदा कारोबार में कल की तुलना में आज सुस्ती देखने को मिली है. सोना कल मार्केट क्लोजर होने की तुलना में 234 रुपये बढ़कर 71428 रुपये प्रति 10 ग्राम तक हों गया था. जबकि 5 दिसम्बर की वायदा डिलेवरी वाला गोल्ड प्राइस ₹ 241 मंहगा होकर करीब 71,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है।
अभी 24 कैरेट गोल्ड की प्राइस 72,800 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है, वहीं 22 कैरेट गोल्ड 66,700 रुपये के प्रति 10 ग्राम है. यह गिरावट इस त्यौहार गोल्ड खरीदारों के लिए एक सुखद हो सकती है।
चांदी की अगर हम बात करें तो, दिल्ली में चांदी कीमत 86,900 रुपये प्रति किलोग्राम है. जिसमे कल की तुलना में कुल 100 रुपये की कमी देखने को मिली है, जिससे चांदी की खरीदारी थोड़ी सी राहत मिल सकती हैं।(Gold-Silver Price)
देश के इन शहरों में सोने की कीमतें ऐसा हैं
दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड की प्राइस 72,960 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड की प्राइस 66,940 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड की प्राइस 72,860 रुपये तथा 22 कैरेट गोल्ड प्राइस 66,790 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है.
अहमदाबाद में 24 कैरेट गोल्ड प्राइस 72,910 रुपये तथा 22 कैरेट गोल्ड प्राइस 66,840 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
चेन्नई में 24 कैरेट गोल्ड कीमत 72,860 रुपये तथा 22 कैरेट सोने का रेट 66,790 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
कोलकाता में गोल्ड 24 कैरेट गोल्ड 72,860 रुपये तथा 22 कैरेट गोल्ड 66,790 रुपये प्रति 10 ग्राम का है.
गुरुग्राम में 24 कैरेट गोल्ड 72,960 रुपये तथा 22 कैरेट गोल्ड 66,940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
लखनऊ में 24 कैरेट गोल्ड 72,960 रुपये तथा 22 कैरेट गोल्ड 66,940 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
बेंगलुरु में 24 कैरेट गोल्ड 72,860 रुपये तथा 22 कैरेट गोल्ड 66,790 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
जयपुर में 24 कैरेट गोल्ड 72,960 रुपये तथा 22 कैरेट गोल्ड 66,940 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
पटना में 24 कैरेट गोल्ड 72,910 रुपये तथा 22 कैरेट गोल्ड 66,840 रुपये प्रति 10 ग्राम का है,
भुवनेश्वर में 24 कैरेट गोल्ड 72,860 रुपये तथा 22 कैरेट गोल्ड 66,790 रुपये प्रति 10 ग्राम है.(Gold-Silver Price)
हैदराबाद में 24 कैरेट गोल्ड 72,860 रुपये तथा 22 कैरेट गोल्ड 66,790 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
इस रेट पर बंद हुआ था Gold-Silver Price
23 अगस्त 2024 को MCX पर आखिरी कारोबारी सत्र में आपको 4 अक्टूबर की डिलीवरी वाला सोना 71194 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, वहीं 5 दिसम्बर की फ्यूचर डिलीवरी वाला गोल्ड ₹71634 प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था.(Gold-Silver Price)
MCX पर ही 5 सितंबर की फ्यूचर डिलीवरी वाली चांदी की कीमत में 291 रूपये सस्ती होकर ₹84567 प्रति किलो के रेट पर रही है, वहीं 5 दिसंबर वायदा डिलीवरी वाली चांदी आपकों ₹86644 प्रति किलो के भाव पर है.
- आगे भी पढ़े:वेब सीरीज ‘1000 Babies’ का टीजर जारी, अस्पताल में हो रहा है कुछ खेल, नीना गुप्ता को देख उड़े होश
- Ways to increase mother’s milk: माँ के दूध की आपूर्ति को प्राकृतिक रूप से बढ़ाने के 10 प्रभावी तरीके
- Strange Things Come To Mind: क्या आपके दिमाग में चलती रहती है उटपटांग बातें: जानें आप कौन से बिमारी से ग्रसित हैं?