थ्रिलर वेब सीरीज ‘1000 Babies‘ का टीजर आज रिलीज हो चुका है जिसका निर्देशन नजीम कोया ने किया है, आपकों बता दूं कि ये वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने आज अपनी एक नई web series ‘1000 Babies‘ का टीजर को जारी कर दिया है आपको बता दें तो यह एक मलयालम सीरीज है जिस के थ्रिलर सीरीज में बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता ने एक अहम रोल अदा किया है. इस ‘1000 बेबीज’ का टीजर बहुत ही खतरनाक दिखने में लग रहा है।
इस वेब सीरीज का निर्देशन और डायरेक्ट नजीम कोया ने किया है. 1000 बेबीज’ का निर्माण अगस्त सिनेमा के द्वारा किया गया है, इस सीरीज की स्ट्रीमिंग कब से शुरू होगी, अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है. वहीं इस सीरीज में आपकों शंकर शर्मा का संगीत सुनने को मिल जाएगा।
सुनसान जंगल में चीखती दिखीं नीना गुप्ता
‘1000 बेबीज’ वेब सिरीज टीजर की शुरूआत में एक सुनसान और घनी जंगल दिखाई पड़ता है। उसके बाद में एक अस्पताल और उस अस्पताल में कुछ गर्भवती महिलाएं दिखाई दे रही हैं. जहा की काम करने वाली नर्स को देखने से ऐसा लगता है कि दाल में जरूर कुछ काला है।
तभी घनी जंगल में नीना गुप्ता का रोल दिखता है, जो ये कहती हैं कि मेरे छोटे छोटे बच्चों की आवाज मेरे कानों में हमेशा गूंजती है और सारे बच्चे एक साथ चिल्ला रहे हैं जिसके बाद में अन्य और कलाकारों की एंट्री होती है।
- इन्हे भी पढ़े:जानें क्या है New Unified Pension Scheme, और किसे होगा इस UPS का फायदा जिसे मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी?
1000 Babies में ये कलाकार आएंगे नजर
‘1000 Babies वेब सिरीज में नीना गुप्ता के साथ-साथ अश्विन कुमार, संजू शिवराम, सिराजुद्दीन नजर, राधिका राधाकृष्णन, जॉय मैथ्यू, श्रीकांत मुरली,मनु एम लाल, धनेश आनंद,दिलीप मेनन, श्रीकांत बालचंद्रन, रहमान, शाजू श्रीधर, इरशाद अली, आदिल इब्राहिम, श्रीकांत बालचंद्रन, शालू रहीम, वीकेपी, डेन डेविस, नाजलिन समेत कई और सहायक कलाकारों ने काम किया है।
आपको यह बता दें कि एक्ट्रेस नीना गुप्ता को देश के 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ‘ऊंचाई’ फिल्म के लिए उन्हे सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया था. उस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है।
- और भी पढ़ें:मुकेश अंबानी की कंपनी jio को टक्कर दे रहा ये 395 दिनों वाला BSNL Plans, अभी देखें
- Tips To stop Breastfeeding Baby : बच्चे को मां का दूध कैसे छुड़ाएं, जानें सरल घरेलू नुस्खे
- How To Be Happy : जीवन में खुश कैसे रहें | खुश रहने के उपाय, जानें किसी भी परिस्थिति में खुश रहने के तरीक़े
- Hot Dance video viral: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ देसी भाभी अजीबों गरीबों देसी डांस वीडियो, फैंस हुए दीवाने - December 9, 2024
- Viral desi video for Saree : मलेशिया में साड़ी पहनकर तेलुगु गाने पर नाची विदेशी महिला देख लट्टू हो गए लोग, Reel पर आए करोड़ों व्यूज - December 9, 2024
- Pushpa 2 Collection Day 2: ‘Allu Arjun ‘ का दूसरे दिन भी दिखा भौकाल,दो दिन में ‘वाइल्डफायर’ बन कमा डाले इतने करोड़ रुपये - December 7, 2024