D Gukesh Net Worth:17 दिन में 11 करोड़…18 की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन; ताबड़तोड़ कमाई, नेटवर्थ पहुंचा 21 करोड़ पार

D Gukesh Net Worth: भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 138 साल के शतरंज इतिहास में नया कीर्तिमान रच दिया है। 18 साल की उम्र में गुकेश दुनिया के सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं। उन्होंने फाइनल मुकाबले में चीन के डिंग लिरेन को 14वीं बाजी में 7.5-6.5 के अंतर से हराकर यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

D Gukesh Net Worth:17 दिन में 11 करोड़...18 की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन; ताबड़तोड़ कमाई, नेटवर्थ पहुंचा 21 करोड़ पार

D Gukesh Net Worth 20 करोड़ के पार

इस खिताब के साथ गुकेश की नेटवर्थ 20 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। शतरंज की प्राइज मनी और विज्ञापन सौदों के जरिए उनकी आय में जबरदस्त इजाफा हुआ है। विश्व चैंपियनशिप से पहले उनकी संपत्ति 8.26 करोड़ थी, लेकिन 17 दिनों में ही उन्होंने 11 करोड़ से अधिक कमाए।

D Gukesh की कैसे हुई जीत?

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का आयोजन सिंगापुर में 17 दिनों तक हुआ। फाइनल में गुकेश ने तीन महत्वपूर्ण बाजियां (तीसरी, 11वीं और 14वीं) जीतीं। इस जीत के साथ उन्हें कुल 11.45 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली।

गैरी कास्परोव का रिकॉर्ड तोड़ा

गुकेश ने रूस के महान शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्परोव का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 22 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी। गुकेश विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

खिताबी हैट्रिक

D Gukesh ने 2024 में तीन बड़े खिताब अपने नाम किए।

कैंडिडेट्स टूर्नामेंट: इसमें सबसे ज्यादा 9 पॉइंट्स हासिल कर उन्होंने जीत दर्ज की।

चेस ओलंपियाड: भारत ने पहली बार गोल्ड मेडल जीता, और गुकेश ने बोर्ड 1 पर व्यक्तिगत गोल्ड मेडल भी जीता।

वर्ल्ड चैंपियनशिप: इस खिताब ने उनकी उपलब्धियों में नई ऊंचाई जोड़ी।

D Gukesh का सफर

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FIDE (@fide_chess)

D Gukesh Biography in hindi: गुकेश का जन्म 29 मई 2006 को चेन्नई में हुआ। उनके पिता डॉ. रजनकांत कान, नाक और गले के सर्जन हैं, जबकि मां पद्मा माइक्रोबायोलॉजिस्ट हैं। उन्होंने सात साल की उम्र में शतरंज खेलना शुरू किया। 2015 में एशियन स्कूल चेस चैंपियनशिप जीतकर उन्होंने पहली बार अपनी पहचान बनाई।

गुरु के प्रति श्रद्धा

गुकेश विश्वनाथन आनंद को अपना आदर्श मानते हैं और उनकी अकादमी से शतरंज की बारीकियां सीखी हैं। 11 साल की उम्र में उन्होंने ठान लिया था कि वे दुनिया के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे, और आज उन्होंने यह सपना सच कर दिखाया।

गुकेश की इस ऐतिहासिक जीत से भारत का नाम शतरंज की दुनिया में और ऊंचा हो गया है।

Shah Shivangi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top