D Gukesh-Paddy Upton STORY: पहले धोनी, फिर हॉकी टीम और अब गुकेश… भारत को चैंपियन बनाने वाला कौन है ये विदेशी कोच, INSIDE STORY

Who is Paddy Upton: भारतीय शतरंज खिलाड़ी डोम्माराजू गुकेश (डी गुकेश) ने इतिहास रचते हुए शतरंज के वर्ल्ड चैंपियनशिप 2024 का खिताब जीत लिया। 18 वर्षीय गुकेश ने सिंगापुर में खेले गए फाइनल मुकाबले में मौजूदा चैंपियन और चीनी ग्रैंडमास्टर डिंग लिरेन को मात दी।

D Gukesh-Paddy Upton STORY: पहले धोनी, फिर हॉकी टीम और अब गुकेश... भारत को चैंपियन बनाने वाला कौन है ये विदेशी कोच, INSIDE STORY
डी गुकेश बने शतरंज के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन

Sports news Live इस जीत के साथ वह सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले खिलाड़ी बन गए। गुकेश की इस ऐतिहासिक उपलब्धि में पैडी अप्टन का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जो उनके मेंटल और कंडीशनिंग कोच हैं। पैडी वही दिग्गज कोच हैं

जिन्होंने 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। 2024 में पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के साथ भी उन्होंने काम किया।

गुकेश की तैयारी और Paddy Upton का मार्गदर्शन

Gukesh Dommaraju-Paddy Upton: गुकेश ने बताया कि वह पिछले कुछ महीनों से पैडी अप्टन के साथ लगातार काम कर रहे थे। अप्टन ने उनकी मानसिक मजबूती पर ध्यान केंद्रित किया और उन्हें कठिन परिस्थितियों में आत्मविश्वास बनाए रखने की रणनीतियां सिखाईं। गुकेश ने कहा, “पैडी के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा। उन्होंने मेरी मानसिक और शारीरिक तैयारी को नई ऊंचाई दी।”

गुकेश की तैयारी और Paddy Upton का मार्गदर्शन
Image Credit by X

अप्टन ने मीडिया से बातचीत में कहा, “गुकेश ने अपने पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप में अद्भुत परिपक्वता दिखाई। हमने हर संभावित स्थिति की तैयारी की थी – चाहे वह गेम में आगे हों, पीछे हों, या दबाव में हों। उन्होंने हर चुनौती का बेहतरीन तरीके से सामना किया।”

शानदार प्रदर्शन से जीता फाइनल

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FIDE (@fide_chess)

फाइनल मुकाबले में काले मोहरों से खेलते हुए गुकेश ने 14वीं बाजी में डिंग लिरेन को हराया। जब उनकी जीत निश्चित हो गई, तो वह भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। यह पल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।

सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बने डी गुकेश

डी गुकेश 18 साल, 8 महीने और 14 दिन की उम्र में यह खिताब जीतने वाले इतिहास के सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बन गए। वह विश्वनाथन आनंद के बाद भारत के दूसरे वर्ल्ड चैंपियन हैं। इससे पहले, रूस के गैरी कास्पारोव ने 22 साल की उम्र में 1985 में यह उपलब्धि हासिल की थी।

सबसे कम उम्र के वर्ल्ड शतरंज चैंपियंस

डी गुकेश – 18 वर्ष 8 महीने 14 दिन (2024)

गैरी कास्पारोव – 22 वर्ष 6 महीने 27 दिन (1985)

मैग्नस कार्लसन – 22 वर्ष 11 महीने 24 दिन (2013)

मिखाइल ताल – 23 वर्ष 5 महीने 28 दिन (1960)

अनातोली कार्पोव – 23 वर्ष 10 महीने 11 दिन (1975)

गुकेश की इस जीत ने न केवल भारत का नाम रोशन किया बल्कि यह दिखाया कि सही मार्गदर्शन और मेहनत से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

Shah Shivangi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top