ICC Hall Of Fame: पूर्व इंग्लैंड कप्तान एलिस्टर कुक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स और भारतीय महिला क्रिकेट की महान खिलाड़ी नीतू डेविड को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। नीतू डेविड वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 100 विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज हैं।
इन तीनों खिलाड़ियों को महिला टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल के दौरान सम्मानित किया जाएगा। आईसीसी हॉल ऑफ फेम की शुरुआत 2009 में क्रिकेट जगत के दिग्गजों को सम्मानित करने के उद्देश्य से की गई थी। कुक, डेविड और डिविलियर्स क्रमशः 113वें, 114वें और 115वें खिलाड़ी के रूप में इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल हुए हैं।
2024 ICC Hall Of Fame में शामिल खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर
एलिस्टर कुक
एलिस्टर कुक इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने 161 टेस्ट मैचों में 12,472 रन बनाए हैं, साथ ही 33 शतक लगाए हैं। वनडे में भी कुक के नाम 3,000 से अधिक रन दर्ज हैं। उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी पारी 294 रनों की खेली थी। हॉल ऑफ फेम में शामिल होने पर कुक ने इसे अपने करियर का एक बड़ा सम्मान बताया।
- यह भी पढ़ें India Playing XI vs NZ: दोहरा शतक लगाने वाले प्लेयर की प्लेइंग-11 में होगी एंट्री? रोहित लेंगे बड़ा फैसला
नीतू डेविड
नीतू डेविड, भारत की पूर्व बाएं हाथ की स्पिनर, ने 97 वनडे मैचों में 141 विकेट लिए। वह 2005 महिला वनडे विश्व कप की सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जहां उन्होंने 20 विकेट चटकाए। नीतू ने इस सम्मान को भारतीय टीम की जर्सी पहनने वाले हर खिलाड़ी के लिए सर्वोच्च मान्यता बताया।
एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स, जो अपने आक्रामक खेल और बल्लेबाजी में निरंतरता के लिए जाने जाते हैं, ने 114 टेस्ट मैचों में 50.66 की औसत से 8,765 रन बनाए, जबकि वनडे में उनका औसत 53.50 का रहा।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100 और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम है। डिविलियर्स ने आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने को अपने करियर का बहुत बड़ा सम्मान बताया।
ICC Hall Of Fame में शामिल अन्य इंटरनेशनल
खिलाड़ी
पैट कमिंस
बेन स्टोक्स
विराट कोहली
रोहित शर्मा
जो रूट
बाबर आजम
डीन एल्गर
टिम पेन
क्रेग ब्रेथवेट
दिमुथ करुणारत्ने
- और भी पढ़ें DA Hike On Diwali : मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया, महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी
- Govt over spam calls SMS: Jio Airtel Vi BSNL यूजर्स दें ध्यान; स्पैम कॉल और मैसेज पर लगाम कसने की तैयारी में सरकार
- Patna Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, खरीदारी का सही मौका, जानें रेट
- Janani Suraksha Yojana: गर्भवती महिलाओं को सरकार दे रही 6 हजार रुपये, जानिए कैसे मिलेगा लाभ - January 25, 2025
- Government jobs 2025: रेलवे, बैंकिंग, टीचिंग, आर्मी में हजारों पदों पर निकली बंपर सरकारी नौकरी, जानें डिटेल्स - January 23, 2025
- TOP 7 Sarkari Naukri January 2025: 31 जनवरी तक खत्म हो जाएगी इन 7 भर्तियों की लास्ट डेट, जल्द भरे फॉर्म - January 22, 2025