बेडसोर (Bed sore Treatment), एक गंभीर और घातक घाव होती है जो अगर किसी व्यक्ति को हों जाएं और जड़ पकड़ लें तो फिर जल्द छूटता नही है आमतौर पर बेडसोर (Bed sore ) को लोग आम भाषा में दबाव या अल्सर के नाम से भी जानते हैं. बेडसोर होने का मुख्य कारण है त्वचा पर लगातर ज्यादा दबाव का पड़ना.
जिस वजह से त्वचा के ऊतक क्षतिग्रस्त हो जाते हैं और फिर उन त्वचा पर जख्म यानि घाव बन जाते हैं। अगर आप भी ( Bed sore Treatment In Hindi) बेडसोर के घाव से परेशान हैं और आप तमाम कोशिश के बावजूद उसे ठीक नहीं कर पा रहे हैं।
तो आज के इस लेख में हम जानेंगे कि किन वजहों से बेडसोर घाव होते हैं बेडसोर घाव के लक्षण क्या होते हैं,
साथ ही बेडसोर से बचाव,बेडसोर से होने वाली खतरा,
बेडसोर को ठीक करने समेत तमाम चीजों के बारे में हम आज विस्तार से जानकारी देंगे आपको। तो आइए हम जानते हैं अब बेडसोर से जुड़ी हुईं हर एक छोटी बड़ी जानकारी को।
बेडसोर ( Bed sore Treatment) क्या होता हैं?
बेडसोर (Bed sore Treatment) एक प्रकार का घाव होता हैं जो व्यक्ति के बॉडी के किसी खास जगह या फिर त्वचा पर लगातर दबाव पड़ता हैं.तो उस स्थिती में त्वचा के उन ऊतकों को क्षति पहुंचती है, जिस वजह से बेडसोर होने की संभावना बढ़ जाती है। और फिर भी उसकी देखभाल और साफ सफाई नही की गई तो व्यक्ती को उस जगह पर बेडसोर घाव हो जाते हैं. बेडसोर घाव ज्यादातर कूल्हे, एडी, टखने और शरीर के जोड़ आदि में होती है।
और कई बार ये घाव भयंकर भी हो जाते हैं साथ ही कई बार तो इसके कारण त्वचा का रंग भी बदलना शुरू कर देता है या फिर घाव के आसपास के त्वचा की बनावट में कमी भी आने लगती है।( Bed sore Treatment In Hindi)
- इन्हे भी पढ़े:Aquatic Therapy For Spinal Injury : स्पाइनल इंजुरी के बाद रिकवरी के लिए जलीय थेरेपी और पूल व्यायाम
बेडसोर के लक्षण बताएं (symptoms of Bed sore)
वैसे तो बेडसोर के लक्षण कई सारे होते हैं और उसके होने का कारण भी, लेकिन मै कुछ सामन्या लक्षण बताएं हैं निचे:( Bed sore Treatment In Hindi)
1 . त्वचा का रंग उजला या लाल होने लगता ।
2 . त्वचा से स्मेल आने लगती है साथ ही बनावट बिगड़ जाती है।
3 . घाव वाले स्थान पर दर्द पैदा होना।
4 . त्वचा का खराब और फटना।
5 . मांशो में गढ़ा होना।
6 . घाव से पश या पानी का आना।
बेडसोर (Bed sore Treatment) किन किन लोगो को होती है ।
वैसे देखा जाए तो बेडसोर किसी भी व्यक्ति या महिला को हों सकती है लेकिन आमतौर पर यह समस्या सबसे ज्यादा उनलोग में देखी जाती है जो शारिरिक रूप से अस्वथ्य हैं बीमार है, स्पाइनल इंजुरी हों जाने से बेड पर हैं,whealchair लाईफ में हैं, वैसे लोग जिनकी फिजिकल एक्टिविटीज कम हो गईं हैं या फिर वैसे लोग जो वृद्ध हो चुके हैं या उन लोगों को भी बेडसोर होने की संभावना रहती है जो अत्यधिक एक ही साइड में लेटे या बैठे रहते हैं।
बेडसोर होने के कारण (causes of Bed sore)
बेडसोर होने के मुख्य कारण होता हैं कि जब आपके त्वचा पर लगातर दबाव पड़ना शुरू हो जाता है तो उस स्थिती में उस जगह से रक्त के बहाव में रुकावट आती है, जिस वजह से बेडसोर घाव जैसी समस्या पैदा होती है। इसके कई सारे कारण हैं जो निचे इस प्रकार से हैं-
1 – जब त्वचा को किसी कपड़े से लगातर रगड़ जाती है या फिर उठने बैठने से घिस जाती है तब बेडसोर होने की संभावना बढ़ जाती है।
2 – जब शरीर के किसी हिस्से जैसे कूल्हा, जांघ, कमर आदी पर दबाव बनता है तो उस स्थिती में रक्त के बहाव में रुकावट आती है और इसका परिणाम यह होता हैं कि त्वचा के उन ऊतकों तक ऑक्सीजन और अन्य पोषक तत्व पहुंचाने की जिम्मेदारी जिस रक्त को होती है वह एसी ही रुकी हुई रहती हैं जिसे बॉडी के उस हिस्से पर कार्य में दिक्कत आती है जिस कारण ऊतकों को काफी नुकसान होता है और वह हिस्सा निष्क्रिय हो जाता है यानि सड़ जाती है।
3 – जब त्वचा किसी कारण वश छिल जाती है और वहा साफ सफाई और देखभाल नही की जाती है तो तब भी यह समस्या हो जाती है।
4 – वैसे व्यक्ति जो लंबे समय तक चलता या हिलता नहीं है तब इस तरह की समस्या आती है।
- इन्हे भी पढ़े: Man Shant Kaise Rakhe : जानें मन शांत रखने का मंत्र और विचलित मन को शांत करने के 10 तरीके और फायदे
बेडसोर ठीक कैसे करें: ( Bed sore Treatment In Hindi)
बेडसोर ठीक करने के वैसे तो कई सारी उपाय है कई सारे लोग आपको अलग अलग दवा खाने के लिए बोलेंगे तो कुछ लोग आपको कई अलग अलग प्रकार के दवा या क्रीम या फिर घरेलू नुस्खे पता, पेड़ के छाल लगाने के लिए बोलेंगे। लेकिन कौन समय लगाने हैं कैसे क्या करने हैं और सबसे अच्छी उपाय नही बताएंगे। लेकिन आज हम आपको बेडसोर ठीक करने के सबसे अच्छा और फायदेमंद तरीके को बताएंगे। तो आइए अब जानते हैं:(Bed sore Treatment In Hindi)
एनएस वॉटर से साफ करें : ( Bed sore Treatment )
सबसे पहले अगर आपको बेडसोर हो गया है तो आपको तुरंत उसका इलाज करना शुरु कर देना होगा। वरना ये दिक्कत कर सकता है. और बेडसोर जल्दी ठीक हो उस चीज़ के लिए आपको प्रतिदिन दिन में दो बार एनएस से कॉटन लेकर साफ करना है और वो भी रगड़ कर करना है ताकी जो त्वचा डेड कर गया हैं और अंदर दुसरे त्वचा को खराब न करे।एनएस आपको प्रत्येक मेडिकल स्टोर पर आसनी से मिल जायेंगे। एनएस से साफ करने के बाद मे आपको अपनी अन्य दवा या क्रीम को लगाना हैं।
टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करे:
टी ट्रीय ऑयल स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद तेल होता है जिसे आप एक साथ कई सारी समस्याओं को दूर कर सकते है क्यों कि टी ट्री ऑयल को भारी मात्रा में एक गुणकारी तेल माना गया हैं जो आपको बेडसोर समस्या को भी खत्म करने में काम आता है मै आपको बता दूं कि इस तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण काफी मात्रा में पाए जाते हैं जो आपकी घाव के सूजन को कम करने में मदद करता हैं उसे ठीक भी करता है.
Bedsor घाव को और जल्द ठिक करने के लिए आपको जैतून के तेल और टी ट्री ऑयल को आपस में मिश्रण करके लगाने से और ज्यादा प्रभावित होगें।
करवट बदलते रहें:( Bed sore Treatment)
जभी आपको बेडसोर घाव हो जाएं तो यह आपको ध्यान देना है कि जिस भाग पर बेडसोर घाव हुआ है उस हिस्से पर ज्यादा दबाव न दे, साथ ही उस साइड न के बराबर लेटे या सोए। उसे खुली हवा दे, ढीला वस्त्र पहने या कोइ न हों तो उसे open करके रखें। और हर एक घंटे में करवाते बदलते रहें, ताकी और अच्छा रहे और अन्य जगह पर न पुनः न हो।
एलोवेरा जेल लगाएं: ( Bed sore Treatment )
जैसा कि हम सब जानते हैं कि एलोवेरा स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद होता है साथ में हम यह भी जानते हैं, कि एलोवेरा का इस्तेमाल आजकल फेस क्रीम से लेकर साबुन जूस और दवा बनाने के लिए भी करते हैं इसके अलावा इसका इस्तेमाल संक्रमण और बैक्टीरियाओं से बचाने के लिए भी करते हैं। उन्ही में से एक है बेडसोर के समस्या । बेडसोर घाव हो जानें के बाद या नहीं हुआ है तो कभी न हों उसमे मे भी एलोवेरा लाभदायक होता है।( Bed sore Treatment In Hindi)
एलोवेरा में कई प्राकार के एंटी-बैक्टीरियल और एंटी- फंगल गुण पाए जाते हैं जो बेडसोर घाव के अंदर फैले हुए संक्रमण को आसानी से हटा देता हैं। इसके लिए भी आपको एलोवेरा का टहनी तोड़ लेना है और उसके अंदर के चीज़ को आपको अपने बेडसोर घाव पर लगाना हैं या फिर आप मार्केट से एलोवेरा जेल को प्रभावित हिस्से पर लगाएं और उसके 20 से 25 मिनट बाद हल्का गुनगुने पानी के साथ या फिर कॉटन कि मदद से साफ कर लें।
Anti Germin दवा लगाएं:
Anti Germin एक प्रकार का होमियोपैथिक दवा है जो आपको हर शहर में क़रीब क़रीब मिल जाएंगे। इस दवा को ख़ासकर नीम के पते का इस्तेमाल करके बनाया गया हैं जो Bed sore Treatment जैसे घाव को ठीक करने में काफी मदद करता हैं. इसका इस्तेमाल एनएस से साफ करने के बाद दिन में दो बार जरुर करें।
नारियल का तेल लगाए:
नारियल का तेल के बारे में आप तो बहुत सूना होगा और अपने बालों तथा शरीर में जरुर लगाया है, लेकिन क्या आपको पता है नारियल का तेल हमारे शरीर के तमाम मानार संक्रमणों को दूर करने के लिए भी कारगर होता हैं. नारियल के तेल में आपको काफी मात्रा में एंटी- इफ्लेमेटरी, एंटी-बैटीरियल और एंटी पायरेटिक गुण पाए जाते हैं जो हमारे Bed sore Treatment घाव को जल्द भरने में मदद करते हैं।
साथ ही बेडसोर घाव के आसपास भी आप नारियल का तेल नियमित रूप से इस्तेमाल करें। ताकी घाव दूर तक न फैले।
- इन्हे भी पढ़े: Mind Fresh Kaise Rakhen: अपने मन मस्तिष्क को तरोताजा कैसे रखें, बिना किसी दवा के, जानें 12 आसान तरीके
एयर बेड या वाटर बेड का इस्तेमाल करें।
अगर आप बेडरेस्ट है या बीमार है चल फिर ज्यादा नही करते हैं व्हील चेयर पर है स्पाइनल इंजुरी हो गया है तो आपको नियमित रूप से एयर बेड या वाटर बेड का यूज करना चाहिए। इसके इस्तेमाल से आपको घाव वाले स्थान पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ेंगे। और चमड़े को सॉफ्ट रखने में मदद करता हैं।
लहसुन का इस्तेमाल करें Bed sore Treatment
लहसुन हमारे घर गांव में पाए जाने वाले एक प्रकार का गुणकारी दवा है जिससे हर कोई जानता है लेकिन क्या आपको पता है कि कितने लहसुन हमारे बेडसोर घाव को ठीक करने में भी मदद करता हैं जिसका मुख्य कारण है लहसुन में पाए जाने वाले गुण और एंटी वायरस। इसके वजह से घाव में सुधार होता हैं।
बेडसोर को ठीक करने के लिए लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं उसके लिए आपको लहसुन को एक कप पानी के साथ उबाल लें और फिर उसे ठंडा कर अपने प्रभावित हिस्से पर लगाएं। जहां आपको बेडसोर घाव हुआ है।
बेड सोर का खतरा कब बढ़ता है?
- जब कोई व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ नही हों।( Bed sore Treatment In Hindi)
- वैसे लोग जो बेडरेस्ट मे हों।
- जिन लोगों की पैर या कूल्हा में प्लास्टर लगी हो।
- वैसे लोग जिन्हे शुगर , सोने या दिल की बीमारी है ।
- वैसे लोग जिनका स्पाइनल कॉर्ड इंजुरी हो चुका है।
- वैसे लोग जिनके शरीर में पानी की कमी हो जाती है।
- जो लोग असंतुलित आहार का सेवन करते हैं और कही भी सो जाते है।
- जो लोग साफ सुथरे नही रहते है।
- कुपोषण से ग्रस्त लोग को भी इस समस्या का शिकार होना पड़ता हैं।
बेडसोर से बचाव के उपाय (treatment of Bed sore)
- साफ सुथरा रहें।
- अपने बॉडी के उन हिस्सों तक मालिश करें, तेल लगाएं जहा ज्यादा दबाव पड़ता है।
- ढ़ीले कपड़े पहने। ज्यादा टाइट कपड़े ना पहनें।
- कही भी लगातर दबाव वाली स्थिति में न बैठे, बार बार अपना सिटिंग बदले।
- अपनी को त्वचा नमी बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें।
- अपनी त्वचा को रगड़ने से बचाएं।
- सोते समय करवट बदलते रहें।
- भरपूर मात्रा में पानी पिएं।
- खुद को गंदगी से दुर रखे और साथ ही गंदे कपडे न पहनें।
- संतुलित आहार लें।
- अगर आप बेडरेस्ट में हैं या बीमार है तो आपको एयर बेड या फिर वॉटर बेड का इस्तेमाल करना चाहिए।
- त्वचा में घाव हो जाने पर डॉक्टर से संपर्क करें।
- व्हेल चेयर पर है आप तो, आपको बैठने के लिए कूसोम
का इस्तेमाल करने चाहिए। - अपनी पोजीशन को बदलते रहें।
Note: इस लेख में हमने अपनी एक्सपर्ट और तमाम (Bed sore Treatment In Hindi) बेडसोर घाव से पीड़ित व्यक्ती से बात करने के बाद यह लेख लिखा है के हैं लेकिन आप ऊपर दिए गए उपायों को इस्तेमाल करने से पहले अपने किसी भी एक्सपर्ट से सलाह एकबार जरुर ले।
FAQ For Bed sore Treatment :
Q.क्या बेडसोर्स को पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है?
हा जी बिलकुल ठीक कर सकते हैं।
Q.बेडसोर कहाँ होते हैं
कूल्हा, पैर , जांघ और पीठ में।
Q .क्या बेडसोर का इलाज घर पर किया जा सकता है?
हा किया जा सकता है।
Q .क्या बेडसोर्स आपकी जान ले सकते हैं?
हा बिलकुल।
Q.क्या बेडसोर में खुजली होती है?
नही ।
Q.क्या बेडसोर उपेक्षा का संकेत है?
हा उपेक्षा का संकेत है ।
Q.बेडसोर्स संक्रामक हैं
हां जी बिलकुल।
Q.क्या बेडसोर घातक हैं?
हा बहुत घातक होता हैं ।
Q.क्या बेडसोर को रोका जा सकता है?
हा जी रोका जा सकता हैं।
Q.क्या बेडसोर खतरनाक हैं?
जी हा बिलकुल ।
निष्कर्ष: –
आज हमने इस लेख में बेडसोर को कैसे ठीक करें, बेडसोर का आयुर्वेदिक उपचार,बेडसोर का इलाज और बेडसोर की परिभाषा के बारे में विस्तार से जाना है इसके अलावा हमने यह जाना है कि Bed sore Treatment In Hindi के बारे में भी जाना है
मुझे उम्मीद है कि Bed sore Treatment In Hindi का यह लेख काम आया होगा। यह सारी जानकारी आपको कैसी लगी। खास कर उनलोग को जिन्हे पहले से ही बेडसोर घाव है अगर आप मे से कोई भी पुरूष या स्त्री यह लेख पढ़कर यह यह काम करते है और ठीक हो जाता हैं तो मैं समझूंगा कि मेरा यह लेख लिखना सफल हुआ।
इस तरह की लेख पढ़ने और दिव्यांगता स्वास्थ्य संबंधित कोइ भी जानकारी का अपडेट पाने के लिए हमारे ब्लॉग मन की शक्ति ” PowersMIND” से जुडे़। और साथ में शेर कॉमेंट करें।