Oppo A3 5G Smartphone भारत में लॉन्च:6.67 इंच डिस्प्ले, 50MP रियर कैमरा और 5100mAh बैटरी, ₹15,999 की शुरुआती कीमत

टेक कंपनी ओप्पो ने इस महिने मिड बजट सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन Oppo A3 5G Smartphone को लॉन्च किया है यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल, मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, 45W सूपरवूक चार्जिंग, 5100mAh बैटरी से लैस है।

Oppo A3 5G Smartphone भारत में लॉन्च:6.67 इंच डिस्प्ले, 50MP रियर कैमरा और 5100mAh बैटरी, ₹15,999 की शुरुआती कीमत

ओपो A3 5G स्मार्टफोन को अभी मार्केट में सिंगल स्टोरेज और दो कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है जहां इसकी कीमत मात्र 15,999 रुपए ही है। बायर्स इस स्मार्टफोन को अभी से ही कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से आसनी से buy कर सकते हैं।

इन्डियन मार्केट में अभी के टाइम में 20 हजार से कम बजट वाले सेगमेंट में 5G स्मार्टफोन के मुकाबला अगर देखें तो वनप्लस नॉर्ड CE 3 लाइट 5G, इनफिनिक्स नोट 40 5G, वीवो Y58 5G और इसी महिने लॉन्च ओप्पो A3 प्रो 5G से होगा।

इस फोन की खास बात ये है कि अगर इसपे पानी गिर जाता हैं तो उस टाइम स्प्लाश टच की मदद से यह स्क्रीन  नॉर्मल काम करेगा।

Oppo A3 5G Smartphone: स्पेसिफिकेशन्स

Oppo A3 5G Smartphone: स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले : Oppo A3 5G Smartphone का डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच की फुल HD का दिया है वहीं इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1604 × 720 साथ ही आपकों पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स दिया है।

कैमरा : तस्वीरे लेने या विडियो बनाने के लिए कंपनी ने A3 के बैक पैनल पर LED फ्लैश लाइट दिया है साथ ही 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया है सेल्फी, वीडियो कॉलिंग के लिए आपकों 5MP का फ्रंट कैमरा को दिया है।

प्रोसेसर और OS : इसकी परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 ऑक्टाकोर प्रोसेसर को दिया है, जो कि एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी अच्छा काम करता है।

रैम और स्टोरेज : फंगक्शनिंग के लिए इस 5G फोन में 6GB रैम दिया है डेटा स्टोरेज के लिए कंपनी ने 128GB का स्पेस दिया है जिसे यूजर्स अपने जरूरत के हिसाब से बढ़ा भी सकते हैं।

बैटरी :इस Oppo A3 5G Smartphone फोन के पावर बैकअक और डिवाइस को 5100mAh की बैटरी के साथ मार्केट में लॉन्च किया है कंपनी ने तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 45W सूपरवूक चार्जिंग सिस्टम भी लगाया है।

Rohit Singh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top