Telegram Ban in India : इन्डियन गवर्मेंट ने पॉपुलर ऐप Telegram की जांच शुरू करने जा रही है, ऐसा कहा जा रहा है कि इस जांच में सरकार ऐप और Telegram की क्रिमिनल्स एक्टिविजिज़ को चेक करेगी। यह जांच Telegram के फाउंडर और CEO Pavel Durov की गिरफ्तारी होने के बाद शुरू की जा रही है. Pavel Durov की गिरफ्तारी फ्रांस में हुई. तो आइए जानते हैं डिटेल्स में
पॉपुलर मैसेजिंग ऐप Telegram के मौजूदा CEO और फाउंडर Pavel Durov की गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार ने भी जांच करने का प्लान बना रही है. इन्डियन गवर्मेंट यह पता करना चाहती है कि क्या यह Telegram के ज़रिए भारत में भी किसी भी तरह की कोई क्रिमिनल एक्टिविटीज किया जा रहा है, इस में Extortion और Gambling भी शामिल है. ऐसा कहा जा रहा है कि जांच में दोषी पाए जाने पर इस ऐप पर बैन लग सकता है.
भारत सरकार यह जांच गृह मंत्रालय और मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत करने जा रही है आपकों बता दूं कि भारत में Telegram के कुल यूजर्स की संख्या 5 मिलियन हैं, और सरकार को यह शक है कि इसका इस्तेमाल कही न कही बड़े स्तर पर किया जा सकता है.
Telegram Ban का जांच इन फोकस पर होगा
ऐसा दावा है कि भारत सरकार जांच Telegram Ban के Peer-To-Peer (P2P) Communications पर ज्यादा ध्यान रहेगा। जहां गैर कानूनी एक्टिविटीज आदी पर फोकस रहेगा। और उसके बाद फाइनल डिसिजन इसका जांच की पुरी रिपोर्ट आ जाने पर लिया जाएगा.
फ्रांस से हुई पावेल ड्यूरोव की गिरफ्तारी
Telegram मैसेजिंग ऐप के CEO Pavel Durov को 24 अगस्त को गिरफ्तार किया गया. यह गिरफ्तारी फ्रांस के बॉर्गेट हवाई अड्डे पर की गई. और उसके बाद से ही यह खबर आग की तरह पुरी वर्ल्ड में फैल गई. हालांकि कई सारे लोग जैसे, Elon Musk समेत कई लोग और CEO इनके सपोर्ट में आए।
इसलिए किया गया है गिरफ्तार
Telegram मैसेजिंग ऐप के फाउंडर पावेल ड्यूरोव की गिरफ्तारी फ्रांस में एक पुलिस जांच के बाद की गई है. आपकों बता दें ये जांच टेलीग्राम पर मॉडरेटर की कमी पर थी. अब पुलिस ने यह बताया कि शुरुआती जांच में यह देखा गया कि मॉडरेटर की कमी ने मैसेजिंग ऐप पर बहुत सारे आपराधिक गतिविधियों को बिना रोक-टोक के चलने दिया जा रहा है।
Rumble के CEO ने छोड़ा यूरोप
टेलीग्राम सीईओ पावेल ड्यूरोव की ग्रीफतारी के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Rumble के CEO Chris Pavlovski ने डर से कुछ ही घंटों के अंदर यूरोप छो़ड़ दिया. इस जानकारी को उन्होंने खुद ही X पर पोस्ट करके दी है. Telegram Ban