Saroj Prajapati success Story in Hindi: मध्य प्रदेश राज्य के अशोक नगर के रहने वाली सरोज प्रजापति अपने बेटे साथ मिलकर अचार की बिजनेस की शुरु की थी. जिसके लिए सरोज प्रजापति ने केवल चार हजार रुपये में ही ‘मॉम्स मैजिक पिकल इंडिया’ की शुरुआत की थी.
सफलता हासिल करने का जब मन बन जाता हैं तो कोई उम्र उसके लिए नहीं होती. और जभी आपके दिमाग में कोइ अच्छा बिज़नेस आइडिया आता है तो आप बिना देरी किए शुरू कर देना चाहिए. आज हम इस लेख में आपके लिए सफलता की एक ऐसी ही प्रेरक कहानी को लेकर आये हैं.(Saroj Prajapati success Story)
जो 43 वर्षीय एक महिला ने अपने बेटे के साथ ही अचार बनाने का बिजनेस शुरू किया और आज ये दोनो बेटा मां दूसरों के लिए मिसाल बन हुईं हैं।
4,000 रुपये से की शुरुआत
मध्य प्रदेश के रहने वाली सरोज प्रजापति ने अपने बेटे के साथ अचार बनाने के बिजनेस की शुरुआत की थी. और इसके लिए उन्होने अपने घर की खर्चा के लिए रखे पैसा जो मात्र 4,000 रुपये ही था उससे उन्हे ‘मॉम्स मैजिक पिकल इंडिया’ की शुरुआत की थी.
सरोज प्रजापति ने बताया कि पहले वो अपने खाने के लिए जब आचार बनाती थी तो कभी कभी अपनें रिश्ते में बांट दीया करती थी जो लोगों को स्वाद में बडा अच्छा लगता था और सब कोइ बड़ाई भी करते थे। जिसके बाद में उनके दिमाग में न्यू बिजनेस का आइडिया आया और उन्होने अचार का बिजनेस शुरू कर दिया। जिसके लिए उन्होंने अपने बेटे की हेल्प ली.
जो पहले ब्रांड बिल्डिंग और डिजिटल मार्केटिंग का काम करता था. साल 2023 में उसने सोशल मीडिया पर ‘मॉम्स मैजिक पिकल इंडिया’ की शुरुआत की. फिर कुछ ही दिनों में उस विज्ञापन को दिखने वाले लोग उनसे आचार का ऑर्डर करने लगे.
बंटा हुआ है काम: Saroj Prajapati success Story
मां-बेटे का इस बिजनेस में काम बांटा हुआ है सरोज जी अचार बनाकर उसे पैक करने का काम करती हैं तो बेटे अमित ब्रांडिंग और लेबलिंग के बाद ऑर्डर उन जगहों पर भेजने का काम करते हैं। लेकीन दिन प्रतिदिन अचार का डिमांड बढ़ गया। जिससे अमित को अपने काम को करने के लिए कई अन्य लोगों को रोजगार पर रखना तक पड़ा.
कई महिलाओं को दे रहे रोजगार
डिमांड बढ़ने पर सरोज और उनके बेटे ने एक बड़ा सा जगह लिया जहां आचार बना उसे पैकिंग कर सकें। 30 महिलाएं को भी इस काम उन्होने जोड़ा। सरोज का यह कहना है कि उनके माता-पिता गरीब थे, जिसके कारण पढ़ न सकी. परंतु उन्होंने अपनी मां से अचार बनाना सीखा था . और वो चीज़ आज उनके जीवन में काम आ रहा है.(Saroj Prajapati success Story)
मात्र 20 साल की उम्र में ही शादी हो जाने से सरोज शुरु में अपने घर परिवार और और बच्चों की जिम्मेदारियों में व्यस्त हो गई. लेकीन कुछ अलग करना चाहती थी. और चीज़ उन्हें काम आया। इतना ही नहीं सरोज 8 साल तक गांव की सरपंच भी रह चुकी है. और जब बच्चे समझदार हो गया बड़ा हों गया, तब उन्होंने अचार बिजनेस की शुरुआत की.
सरोज प्रजापति पहले आम का अचार बनाती थीं, लेकिन जब लोगों का अलग अलग डिमांड हुआ तो उन्होने अब नींबू, मिर्च, मिक्स , अवला जैसे अन्य कई चीजों का आचार बना रही है।(Saroj Prajapati success Story)
- और भी पढ़ें:Mukhyamantri Maiya Samman Yojana: इस राज्य की सरकार का महिलाओं को शानदार तोहफा… सरकार देगी हर महीने 12000 रुपय
- मर्दों के बेजान, शरीर में घोड़े जैसी ताकत भर देगी ये 1 चीज, इनफर्टिलिटी भी होगी दूर, डेली ऐसे खाएं
- Menopausal Hormone Therapy :मेनोपॉजल हॉर्मोन थेरेपी के 5 प्रमुख फायदे, इन महिलाओं को कराना चाहि