हाल ही के महीनों में BSNL ने अपने यूजर्स के लिए की बहुत ही किफायती रिचार्ज प्लांस लाया हैं और यह प्लान प्राइवेट कंपनियों के रिचार्ज महंगा होने के बाद आया है. अब BSNL Plans ने एक बार एक अपने यूजर्स के लिए एक खास रिचार्ज प्लांस लेकर आया है जो कि एक रिचार्ज के बाद 395 दिनों की वैलीडिटी ऑफर करता है, वर्तमान में जियो समेत कोई भी टेलिकॉम ऑपरेटर एक साल से ज्यादा की वैलीडिटी ऑफर नहीं करता है।
हालाकी BSNL Plans अब अपने यूजर्स के लिए की किफायती रिचार्ज प्लांस ला रहे हैं क्यों कि लोग प्राइवेट टेलिकॉम कम्पनियों के बढ़ती रिचार्ज प्लांस के वजह से छुटकारा पाना चाहते हैं यहां तक कि काफी लोगो ने अपने नंबर्स को BSNL टेलिकॉम कंपनी में पोर्ट कर रहे हैं।
BSNL Plans 395 Days
बीएसएनएल के इस नए प्लान की मात्रा 2399 रुपए की है जो आपको 395 दिनों की वैलीडिटी ऑफर कर रहा है। यानि कि एक साल से भी ज्यादा। भारत संचार निगम लिमिटेड अपने यूजर्स को देशभर में किसी भी दुसरे नंबर पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दे रहा है साथ ही यूजर्स को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मुहैया करा रहा है .
यहाँ तक कि अगर आपका डेली डेटा लिमिट खत्म हो गया है तो भी आप 40 Kbps की घटी हुई स्पीड पर अनलिमिटेड इंटरनेट या अन्य कुछ चला सकते हैं।इस डेटा प्लान में फ्री नेशनल रोमिंग तथा डेली का 100 फ्री SMS की भी सुविधा शामिल है साथ यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के एक माह के लिए बीएसएनएल ट्यून्स एक्सेस भी दिया जाएगा ।
यह आपको BSNL Plans की वैल्यू-ऐडेड सेवाएं भी ऑफर देता है, जिसमें आपको Hardy Games,Gameium, Challenger Arena Games,Lystn Podcast, Gameon & Astrotell, WOW Entertainment तथा Zing Music शामिल भी हैं।
भारत में जल्द लॉन्च होंगी BSNL 4G सेवाएं
बीएसएनएल बहुत ही जल्द पुरे देशभर में 4G सेवाएं को लॉन्च करने जा रहा है. भारत सरकार के स्वामित्व वाली यह BSNL Plans टेलिकॉम कंपनी पुरे देश भर में अक्टूबर तक 4G सेवाएं लॉन्च कर सकते है. मौजूदा समय में कंपनी ने कई बड़े शहरों और टेलिकॉम सर्कल्स में 4G परीक्षण आखिरी चरण में है.
इस टेलिकॉम कंपनी ने पहले ही देश भर में 25000 से ज्यादा 4G मोबाइल टावर्स इंस्टॉल कर चुका हैं साथ ही जल्द ही यह कंपनी 5G परीक्षण शुरु करने की तैयारि में है।
- और भी पढ़ें:जानें क्या है New Unified Pension Scheme, और किसे होगा इस UPS का फायदा जिसे मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी?
- Khajoor khane ke fayde: काजू-बादाम का बाप है ये फल, शेर जैसा बल पाने के लिए खाते थे राजा-महाराजा
- 5+ Exercises To Strengthen Spine : आसान एक्सरसाइज, जिनके अभ्यास से रीढ़ की हड्डी होगी मजबूत