मुकेश अंबानी की कंपनी jio को टक्कर दे रहा ये 395 दिनों वाला BSNL Plans, अभी देखें

हाल ही के महीनों में BSNL ने अपने यूजर्स के लिए की बहुत ही किफायती रिचार्ज प्लांस लाया हैं और यह प्लान प्राइवेट कंपनियों के रिचार्ज महंगा होने के बाद आया है. अब BSNL Plans ने एक बार एक अपने यूजर्स के लिए एक खास रिचार्ज प्लांस लेकर आया है

जो कि एक रिचार्ज के बाद 395 दिनों की वैलीडिटी ऑफर करता है, वर्तमान में जियो समेत कोई भी टेलिकॉम ऑपरेटर एक साल से ज्यादा की वैलीडिटी ऑफर नहीं करता है।

मुकेश अंबानी की कंपनी jio को टक्कर दे रहा ये 395 दिनों वाला BSNL Plans, अभी देखें

हालाकी BSNL Plans अब अपने यूजर्स के लिए की किफायती  रिचार्ज प्लांस ला रहे हैं क्यों कि लोग प्राइवेट टेलिकॉम कम्पनियों के बढ़ती रिचार्ज प्लांस के वजह से छुटकारा पाना चाहते हैं यहां तक कि काफी लोगो ने अपने नंबर्स को BSNL टेलिकॉम कंपनी में पोर्ट कर रहे हैं।

BSNL Plans 395 Days

बीएसएनएल के इस नए प्लान की मात्रा 2399 रुपए की है जो आपको 395 दिनों की वैलीडिटी ऑफर कर रहा है। यानि कि एक साल से भी ज्यादा। भारत संचार निगम लिमिटेड अपने यूजर्स को देशभर में किसी भी दुसरे नंबर पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दे रहा है साथ ही यूजर्स को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मुहैया करा रहा है .

यहाँ तक कि अगर आपका डेली डेटा लिमिट खत्म हो गया है तो भी आप 40 Kbps की घटी हुई स्पीड पर अनलिमिटेड इंटरनेट या अन्य कुछ चला सकते हैं।इस डेटा प्लान में फ्री नेशनल रोमिंग तथा डेली का 100 फ्री SMS की भी सुविधा शामिल है साथ यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के एक माह के लिए बीएसएनएल ट्यून्स एक्सेस भी दिया जाएगा ।

यह आपको BSNL Plans की वैल्यू-ऐडेड सेवाएं भी ऑफर देता है, जिसमें आपको Hardy Games,Gameium, Challenger Arena Games,Lystn Podcast, Gameon & Astrotell, WOW Entertainment तथा Zing Music शामिल भी हैं।

भारत में जल्द लॉन्च होंगी BSNL 4G सेवाएं

बीएसएनएल बहुत ही जल्द पुरे देशभर में 4G सेवाएं को लॉन्च करने जा रहा है. भारत सरकार के स्वामित्व वाली यह BSNL Plans टेलिकॉम कंपनी पुरे देश भर में अक्टूबर तक 4G सेवाएं लॉन्च कर सकते है. मौजूदा समय में कंपनी ने कई बड़े शहरों और टेलिकॉम सर्कल्स में 4G परीक्षण आखिरी चरण में है.

इस टेलिकॉम कंपनी ने पहले ही देश भर में 25000 से ज्यादा 4G मोबाइल टावर्स इंस्टॉल कर चुका हैं साथ ही जल्द ही यह कंपनी 5G परीक्षण शुरु करने की तैयारि में है।

Rohit Singh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आजमाये ये नुस्का सिर्फ शारीरिक संबंध नहीं, इन कारणों से भी हो सकता है AIDS सानिया मिर्ज़ा की अनसुनी कहानियां: जानें उनकी ज़िंदगी के दिलचस्प पहलू सर्दियों में सेहतमंद बने रहें इन 6 गर्मागर्म ड्रिंक्स के साथ सर्दियों में क्यों जरूरी हैं ये सब्जियां? जानें इनके जबरदस्त फायदे