चाइनीज टेक कंपनी वीवो इस महिने के 27 अगस्त को vivo t3 pro 5g स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है कंपनी ने ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अपनें ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फोन को टीज करते हुए लॉन्चिंग डेट की घोषणा की है।
कंपनी ने यह कंफर्म किया है कि यह एक 5G फोन होगा जिसमे 0.749 सेंटीमीटर की अल्ट्रा स्लिम बॉडी मौजुद रहेगा, साथ में 3D कर्व्ड डिस्प्ले भी मिलेगा। इस फोन के बैक साइड में आपको लैदर फिनिश मिलेगी। इन सभी के अलावा फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट तथा 80W Fast Charging Support के साथ साथ 5500mAh की बैटरी भी मिलेगी।
वीवो ने अपने इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं किया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स का अगर माने तो इस फोन के लेटेस्ट जानकारी सामने आ चुकी है तो आइए, हम इन्ही रिपोर्ट के आधार पर इसके एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
vivo t3 pro 5g: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: vivo t3 pro 5g स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का Full HD+ Yemoled Coverd Display मिल जाएगा। जिसकी पीक की बात करें तो इसकी ब्राइटनेस 4500 नीट्स और रेजोल्यूशन 2400X1080 पिक्सल होने की संभावना है।
रियर कैमरा: फोन से फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए, कंपनी ने इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर सोनी IMX882 का 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा देने की उम्मीद है।
सेल्फी कैमरा: वहीं सेल्फी की बात करे तो कंपनी ने वीडियो कॉलिंग के साथ साथ सेल्फी के लिए वीवो T3 प्रो 5G फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दे सकती है, जो कि सामने डिस्प्ले पर पंच होल डिजाइन में दिखेगा।
बैटरी और चार्जिंग: वीवो के इस फ़ोन की चार्जिंग और पॉवर बैकअप के लिए कंपनी ने 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी देने की उम्मीद है।
प्रोसेसर: फोन परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दे सकता है, जो की एंड्रॉयड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
vivo t3 pro 5g Price : इस फोन की एक्सपेक्टेड प्राइस की बात करें तो और मीडिया रिपोर्ट की माने तो वीवो कंपनी 20,000 रुपए के असपास की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है।
- और भी पढ़ें:Saroj Prajapati success Story : मां-बेटे ने 4,000 रुपये से शुरू किया बिजनेस, अब हर माह कमा रहे 2.5 लाख रुपये से ज्यादा
- Success Story of Shardha Khapra: मइक्रोसॉफ्ट की नौकरी छोड़ शुरू किया यूट्यूब चैनल, आज महीने के लाखों कमा रहीं,
- How to Reduce Belly Fat: साइकिल चलाएं या स्किपिंग करें? पेट की चर्बी कम करने के लिए क्या है बेहतर