Success Story of Shardha Khapra: मइक्रोसॉफ्ट की नौकरी छोड़ शुरू किया यूट्यूब चैनल​, आज महीने के लाखों कमा रहीं,

Success Story of Shardha Khapra in Hindi : श्रद्धा खापरा एक जानें माने यूट्यूब टीचर हैं उनके यू ट्यूब चैनल पर अभी करीब 57 लाख के आसपास सब्सक्राइबर जुड़े है. श्रद्धा कंप्यूटर माइंड में खुब चर्चित है जो कीतना भी हार्ड कोडिंग क्यो न हो उसे वो डिकोड कर सरल भाषा में समझा देती हैं.

Success Story of Shardha Khapra: मइक्रोसॉफ्ट की नौकरी छोड़ शुरू किया यूट्यूब चैनल​, आज महीने के लाखों कमा रहीं,
Shardha Khapra Kaun hai

यदि आपको कंप्यूटर का ज्ञान हासिल है तो आप भी इस क्षेत्र में कुछ भी कर सकते हैं एसे ही एक महिला हैं जिन्हे
कंप्यूटर का खुब जुनून है. और आज हम आपको इस लेख के ज़रिए उनसे रूबरू कराने जा रहें हैं. जिन्होंनेमाइक्रोसॉफ्ट जैसी बडी कंपनी को छोड़, अपना यू ट्यूब चैनल शुरु की और वहा से वो महिने का लाखों अर्निंग कर रही है. इसके लिए उनका एक अपना पहचान पुरे देश में बन गया। अब तो काफी लड़किया उन्हे अपना आदर्श भी मानती है। तो जानते हैं मशहूर यूट्यूब टीचर श्रद्धा खापरा के बारे में।

Success Story of Shardha Khapra you tuber

श्रद्धा का जन्म 1 अगस्त 1999 को हरियाणा सोनीपत जिले में हुआ। वे बचपन से शिक्षा के प्रति दृढ़ संकल्प की और अब उनका ये शक्ति का प्रमाण है. श्रद्धा माता-पिता और छोटे भाई-बहनों के साथ एक छोटे से घर के एक कमरे में पली-बढ़ीं। इनका बचपन गांव के रहन सहन मे ही हुआ। श्रद्धा को टेलीविजन देखना और सिंगिंग, डांस साथ ही खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना पसंद था.

श्रद्धा ने हाई स्कूल में ही डिबेटिंग क्लास ज्वाइन कर की, और इस से उनका कम्युनिकेशन स्किल्स में काफी सुधार हुआ. जिसके बाद 10+2 में अपना सब्जेक्ट विज्ञान को चुना. श्रद्धा 10वीं क्लास में 10 सीजीपीए, 12वीं क्लास में 94.4% नंबर हासिल किए.  उसके बाद उन्होंने सुभाष टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (NSIT) से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पुरी पढ़ाई की। साल 2021 में 8.8 सीजीपीए के साथ वो ग्रेजुएशन पूरी की।

डीआरडीओ के लिए भी किया काम

यू ट्यूब पर श्रद्धा खापरा को ‘माइक्रोसॉफ्ट वाली दीदी’ के नाम से उनके स्टूडेंट जानते हैं. आज वह पुरे देश भर के लाखों छात्र छात्रों के लिए एक प्रेरणा हैं. श्रद्धा कॉलेज के टाइम में ही कोडिंग के प्रति काफी ज्यादा जागरूक हो गई और एक जुनून जगाया. फिर उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में दो इंटर्नशिप किए ।

इसके बाद उन्होने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में भी काम किया. बाद में श्रद्धा को (Success Story of Shardha Khapra) माइक्रोसॉफ्ट ने फुल-टाइम ऑफर भी दिया.(

लाखों में हैं सब्सक्राइबर

श्रद्धा माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी में एक हाई सैलरी वाली जॉब करती थी लेकिन उनका मन कुछ अलग और बड़ा करने का था। और उन्होंने नौकरी छोड़ दी। और अपना यूट्यूब चैनल खोला। जिसका नाम ‘अपना कॉलेज’ रखा. चैनल पर वर्तमान समय में 5.73 मिलियन से सब्सक्राइबर हैं. श्रद्धा कोडिंग और एप डेवलपमेंट से लेकर मशीन लर्निंग तक के बारे में बडी ही सरल शब्दों में अपने स्टूडेंट्स को समझा देती हैं. और आज यूट्यूब से ही वे अच्छी कमाई कर रही हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top