Succes story’ of Bhavna :पैसे की कमी से उबरने के लिए भावना अपने गांव के आजीविका मिशन के कृष्णा स्व-सहायता समूह से जुड गईं थीं. और वही से भावना की किस्मत धीरे धीरे बदलने लगी. फिर अपने ही परिवार की कुल १० महिलाओं का एक नया समूह बनाया.
एक साधारण हाउस वाइफ, बिजनेस में अपने दिमाग को एसे लगाई कि अब लोग वह लखपति बिजनेस वुमन बन गई हैं. जो कभी घर की चार दीवारी ही उसका संसार था. घर चलाने वाले पति भी इस दुनियां में ना रहें। उसे घर के रोजी रोटी के लिए घर से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया। (Succes story’ of Bhavna )
भावना रेस्टोरेंट से अब 20,000 कमाती हैं:Succes story’ of Bhavna
हम आपको बता रहे हैं मध्य प्रदेश राज्य के देवास जिले के चिड़ावद गांव की एक कल्याणी भावना शिवहरे के बारे में। जो आर्थिक रूप से तंग होकर कुछ करने का मन में ठाना। और अपने ही हाथो से अपने किस्मत लिखने के लिए घर से बाहर निकल पड़ी।गांव के आजीविका मिशन के कृष्णा स्व-सहायता समूह से जुड गईं. फिर भावना ने अपने परिवार की अन्य दस महिलाओं को जोड़कर एक समूह बनाया.
इस समूह में भावना सचिव बन गई. जिसके बाद भावना को ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ऋण मिल गया. और उस लोन की पहली राशी 50 हजार रुपये में अपने घर की जमा पूंजी लगाकर एक पूराने रेस्टोरेंट में निवेश किया. फिर रेस्टोरेंट को चलाने में भाई ने भी खुब मदद की. जब दूसरा लोन 20 हजार रुपये और मिला, तो उन्हे ने अपने रेस्टोरेंट को पहले से ज्यादा अच्छा लुक दिया।
उसके बाद भावना को 75 हजार रुपये तीसरे लोन भी मिल गया। जिससे उन्हे ने एक अलग से राशन की दुकान खोल दी. और इस प्रकार से भावना की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने लगी.
भावना को लोन बैंक से मिला :Succes story’ of Bhavna
भावना ने कहा कि आजीविका मिशन से बैंक सखी समूह से जुड़ने के बाद उसे बारीकियां समझीं, कुछ प्रशिक्षण भी लिए हैं. और जब स्व-सहायता समूह से जुड़ने के बाद जो लोन की राशी मिली। उसमे उन्हे राशन की दुकान से हर महिने 10 हजार रुपये आय हो रही है. और वही भाई की मदद से चल रहे रेस्टोरेन्ट से उन्हें 20 हजार रुपये की मासिक आय हो रहे हैं.
- आगे भी पढ़े:Tips To stop Breastfeeding Baby : बच्चे को मां का दूध कैसे छुड़ाएं, जानें सरल घरेलू नुस्खे
- Child Refusing Breastfeeding : बच्चा स्तनपान से इनकार करता है, इस स्थिति से कैसे निपटें – Expert Advice
- Breast Health Care Tips: ब्रेस्ट कैंसर से बचने और स्तनों को स्वस्थ रखने के लिए, हर महिला को पता होने चाहिए; ये 7 तरीके