आज पैरा-ताइक्वांडो Para-Olympics 2024 में भारत की तरफ से कई सारी खिलाड़ी उतरेंगी। जिनमे पुरुष और महिलाएं दोनो होंगी।अरुणा तंवर क्वार्टर फाइनल में जाने के लिए K44-47 किग्रा वर्ग में मैट पर उतरेंगी।
तो वहीं इस पैरालंपिक खेलों में बैडमिंटन, तीरंदाजी और टेबल टेनिस के लिए भी मुकाबले होंगे। जिसमे 16 साल की तीरंदाज महिला शीतल देवी हमवतन सरिता के साथ व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन रैंकिंग दौर में उतरेंगी। आपको बता दें कि तीरंदाज शीतल देवी ने पिछले साल हांगझोऊ एशियाई पैरा खेलों में दो स्वर्ण तथा एक रजत पदक जीत चुकी है।
Para-Olympics 2024 today medals details in india
पैरा बैडमिंटन की अगर बात करें तो सुकांत कदम मनोज सरकार, सुहास एलवाई और मानसी जोशी तथा तरुण ढिल्लों के साथ साथ नितेश कुमार, थुलासीमति मुरूगेशन, मनीष रामदास तथा पलक कोहली भी अपने-अपने लिए मैच खेलेंगे।
पैरा तीरंदाजी (शाम 4:30 बजे से)
हरविंदर सिंह – पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व ओपन जो कि रैंकिंग राउंड के लिए।
सरिता और शीतल देवी – महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन के लिए।
पैरा बैडमिंटन
पलक कोहली – महिला एकल SL4 – शाम 4:40 बजे से
मुरुगेसन थुलासिमाथी – महिला एकल SU5 – शाम 5:20 बजे से
शिवराजम सोलाईमलाई – पुरुष एकल SH6 – शाम 7:30 बजे से
मनीषा रामदास – महिला एकल एसयू5 – शाम 7:30 बजे से
निथ्या श्री सुमति – महिला एकल SH6 – शाम 7:30 बजे से
कृष्णा नगर भी खेलेंगे – पुरुष एकल SH6 – जो कि शाम 7:30 बजे से
पैरा तीरंदाजी (रात 8:30 से आगे)
श्याम सुंदर स्वामी और राकेश कुमार
पूजा – महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन
शीतल देवी-राकेश कुमार,
और सरिता-श्याम सुंदर स्वामी – मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन
हरविंदर सिंह-पूजा – मिक्स्ड टीम रिकर्व ओपन
- आगे पढ़ें:Succes story’ of Bhavna : ₹50 हजार के लोन से शुरू किया रेस्टोरेंट, अब गृहणी से बनीं लखपति बिजनेस वुमन
- बंगाली सिनेमा में एक्ट्रेसेस के साथ शोषण होता है’:Ritabhari Chakraborty – हम किसी की प्यास बुझाने के लिए नहीं हैं ममता दीदी इसकी जांच करें,
- क्या भारत में हों सकती है Telegram Ban?CEO की पेरिस में गिरफ्तारी के बाद यहां भी होने जा रही है जांच
- मुकेश अंबानी की कंपनी jio को टक्कर दे रहा ये 395 दिनों वाला BSNL Plans, अभी देखें