New Moive FAUJI: साउथ सुपर स्टार प्रभास ने अपने नई एक्शन ड्रामा फिल् की घोषणा कर दी है इस फिल्म को 17 अगस्त 2024 को हैदराबाद में एक पूजा समारोह में लॉन्च किया गया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में आज तेजी से वायरल हैं फौजी फिल्म की शूटिंग अगस्त के आखिरी सप्ताह में होने वाली है साथ ही साउथ सुपर स्टार प्रभास फिल्म द राजा साब (The Raja Saab) भी लेकर आ रहे हैं।
HighLights
- प्रभास के लुक पर टिकी फैंस की निगाहें
- मृणाल ठाकुर हो सकती हैं लीड एक्ट्रेस
- अगस्त में शुरू हो सकती है शूटिंग
Breaking Entertenment News। कल्कि 2898 AD के बाद साउथ सुपर प्रबाश, ने आधिकारिक तौर पर अपनी एक नई पीरियड एक्शन ड्रामा से भरपुर फिल्म जिसका अस्थाई नाम फौजी New Moive FAUJI है उसकी घोषणा हैदराबाद में कर दी है इस फिल्म के निर्देशक हनु राघवपुड़ी जी हैं। 17 अगस्त 2024 को हैदराबाद में इस मूवी की एक भव्य पूजा सेरेमनी रखी गई थीं। एबी फिल्म प्रोडक्शन की तैयारी में है।
फैंस इसके लिए खास एक्साइटेड हैं।
इस New Moive FAUJI की शूटिंग 24 अगस्त 2024 को हैदराबाद में शुरू होगी। वही फिल्म की फीमेल लीड किसे मिली है इस बात की अभी कोई घोषणा नहीं हुई है लेकिन मृणाल ठाकुर का नाम अलग अलग जगहों से सामने आ रहा है। यदि ऐसा होता है तो फिर आपकों पर्दे पर बहुत जल्द ही एक नई जोड़ी प्रभास और मृणाल ठाकुर को दिखने को मिल जाएंगे। जिसमे रोमांस करते हुए भी देख सकते है इस फिल्म का कहानी स्वतंत्रता-पूर्व युग पर आधारित है। हाल ही के सिनेमाघरों में इस अवधि को शायद ही कोइ मूवी पर्दे पर दिखाया गया हो।
फैंस ने जाहिर की खुशी
पूजा सेरेमनी की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आज वायरल हो रही हैं जिसमे प्रभास का लुक भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है आपको बता दें कि एक फोटो उन्हें निर्देशक प्रशांत नील के साथ भी दिखाया गया है जिसने लोगों का काफी ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। उनके फैंस उन्हे सोशल मीडिया पर जमकर अपना प्यार लूटा रहे हैं. और सारे फैंस ने उन्हे इस जोड़ी को बहुत ही ज्यादा प्यार दे रहे हैं।
क्या होगी New Moive FAUJI की कहानी?
फौजी की कहानी किस चीज़ पर अधारित में यह स्पष्ट a अभी नही हुआ है लेकीन सेना की पृष्ठभूमि पर आधारित होने की संभावना है रिपोर्टों से पता चलता है कि साउथ सुपर स्टार प्रभास इस फिल्म की यूनीक लव स्टोरी साथ ही इसके कैरेक्टर की वजह से इस मूवी की ओर फिदा हुए। इस फिल्म की शूटिंग अगस्त के लास्ट तक शुरू हो जाएगी। फौजी मूवी कथित तौर पर स्वतंत्रता-पूर्व युग पर आधारित है,
जिसमें प्रभास की रोल ब्रिटिश सेना में एक सैनिक की रुप में हैं वहीं New Moive FAUJI को माइथ्री मूवी मेकर्स प्रोड्यूस कर सकते है जो साल 2025 के लास्ट मंथ तक रिलीज हो सकती है फिल्म का संगीत विशाल चन्द्रशेखर ने तैयार किया है, और उन्हे अब तक करीब तीन गाने भी पूरे कर लिऐ हैं।