बंगाली सिनेमा में एक्ट्रेसेस के साथ शोषण होता है’:Ritabhari Chakraborty – हम किसी की प्यास बुझाने के लिए नहीं हैं ममता दीदी इसकी जांच करें,

बंगाली फिल्म की अभिनेत्री Ritabhari Chakraborty का कहना है कि साउथ की मलयालम सिनेमा के जैसे ही बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में भी महिलाओ और अभिनेत्रियों का यौन शोषण और दुष्कर्म जैसी चीजें अक्सर होती हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी केरल सरकार की तरह हेमा कमेटी रिपोर्ट जैसा जांच इस मुद्दे पर भी की करनी चाहिए।

बंगाली सिनेमा में एक्ट्रेसेस के साथ शोषण होता है’:Ritabhari Chakraborty - हम किसी की प्यास बुझाने के लिए नहीं हैं ममता दीदी इसकी जांच करें,

उन्होंने आगे कहा- जिस तरह से साउथ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के यौन उत्पीड़न जैसे मुद्दे उजागर हुऐ हैं हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद, अब यह मुझे भी सोचने पर मजबूर कर दिया है कि बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में भी इस तरह का जांच क्यों नहीं जा रहा है? जो भी रिपोर्ट्स अबतक आई हैं, वे मेरे या मेरे किसी जानने वाली अभिनेत्री ख़ास कर नए एक्ट्रेस के एक्सपीरियंस से मिलती जुलती हैं।

Ritabhari Chakraborty – दोषी आज बिना सजा पाए घूम रहे हैं

Ritabhari Chakraborty ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम के पोस्ट में सीएम ममता को टैग करते हुए बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के एक ग्रुप पर सैक्शुअल एब्यूज का गंभीर आरोप लगाया है। अब उन्होंने ऐसे लोगों को जनता के सामने बेनकाब करने के लिए भी कहा है।

एक्ट्रेस ने लिखा, यहां पर ‘ऐसे गंदे बुरे दिमाग और गंदे हरकत तथा व्यवहार वाले एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर बिना किसी सजा पाए अपना काम करना बड़े अच्छे से जारी रखते हैं यहां तक कि कुछ तो मोमबत्तियां पकड़े हुए भी दिखाई पड़ते हैं जैसे कि वे महिलाओं को कितना ज्यादा सम्मान करते हैं।

नए एक्टर्स को बचाना क्या हमारी जिम्मेदारी नहीं है?

Ritabhari Chakraborty ने आगे यह लिखती हैं कि, ‘क्या हमे उन यंग और नए एक्ट्रेसेस के प्रति हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं बनती है जो अपनें सपनों के साथ इस प्रोफेशन में आती हैं और उन्हें यह विश्वास दिला दिया जाता है कि यह कुछ भी नहीं है बल्कि तो एक शुगर कोटेड वेश्यालय है।

रिताभरी ने अपनी इस बात को पोस्ट के जरिए इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं।

ऐसे राक्षसों के खिलाफ हमे आवाज उठानी चाहिए’

अभिनेत्री Ritabhari Chakraborty आखिर में लिखती हैं, ‘आइए इन शिकारियों को हम बेनकाब करें। मैं अपनी सभी साथी अभिनेत्री और आमजनता को इन राक्षसों के खिलाफ खड़े होने के लिए बुला रही हूं। हालाकी मुझे यह पता है कि आप को भी अपनी इमेज की चिंता है, एक डर है कि कहीं आप को कास्ट नहीं किया जाएगा क्योंकि इनमें से ज्यादातर लोग बहुत प्रभावशाली हैं. परंतु हम कब तक चुप रहेंगे।’

‘हम यहां किसी की प्यास बुझाने के लिए नहीं हैं’

लास्ट मे Ritabhari Chakraborty लिखती हैं कि ‘ममता दीदी, हमें अपने बंगाली इंडस्ट्री में तुरंत हेमा कमिटी की तरह ही एक जांच की अवश्यकता है. हम बलात्कार या अन्य किसी भी हमले का एक और केस नहीं चाहते, और हमें गंभीरता से लिया जाए। फिल्म इंडस्ट्री में होने से किसी भी बड़े आदमी को यह अधिकार कही से भी नहीं मिल जाता है कि वह हमें एक चीज़ की तरह या फिर सेक्स की प्यास बुझाने के उद्देश्य से हमे यूज करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top