Grok AI: अब टेलीग्राम पर भी लॉन्च, ग्रोक एआई कर सकते हैं फ्री में इस्तेमाल, बस करना है यह काम

Elon Musk के Grok AI ने हाल ही में अपने बेबाक जवाबों से इंटरनेट पर हलचल मचा दी थी। अब यह AI चैटबॉट एक और बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, Telegram, पर भी उपलब्ध होने जा रहा है। इससे पहले, यूजर्स केवल X (पूर्व में Twitter) या Grok ऐप के जरिए इससे बातचीत कर सकते थे,

Grok AI: अब टेलीग्राम पर भी लॉन्च, ग्रोक एआई कर सकते हैं फ्री में इस्तेमाल, बस करना है यह काम

लेकिन अब Telegram यूजर्स भी इसे एक्सेस कर सकेंगे। यह कदम Grok AI की पहुंच बढ़ाने और Telegram को AI मार्केट में प्रतिस्पर्धा बनाए रखने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

सिर्फ Premium यूजर्स को मिलेगा Grok AI का एक्सेस

Grok AI फिलहाल केवल Telegram Premium और X Premium यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा। यह WhatsApp के MetaAI की तरह सीधा नजर नहीं आएगा, बल्कि यूजर्स को इसे एक्सेस करने के लिए Telegram पर “GrokAI” सर्च करना होगा। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि फ्री यूजर्स के लिए यह सुविधा कब उपलब्ध होगी।

Telegram ने पुष्टि की है कि Grok 3, जो इसका सबसे नया और एडवांस मॉडल है, इस चैटबॉट में इंटीग्रेट किया गया है।

WhatsApp पर पहले से मौजूद ChatGPT

गौरतलब है कि WhatsApp पर ChatGPT पहले से ही उपलब्ध है। यूजर्स इसके आधिकारिक नंबर पर मैसेज भेजकर इस AI टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में Grok AI को भी WhatsApp पर लॉन्च किया जा सकता है।

अब देखने वाली बात होगी कि Grok AI, MetaAI और ChatGPT के मुकाबले कैसा प्रदर्शन करता है और क्या यह WhatsApp के AI फीचर्स को टक्कर दे पाएगा?

Rohit Singh
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top