Mukesh Ambani ने अपनी RIL की 47वीं वार्षिक AGM में Jio यूज़र्स के लिए एक खास तरह की नए ऑफर्स और नए फीचर्स को पेश किए हैं. जिसमें JioPhonecall AI सर्विस तथा 100GB फ्री Jio AI-Cloud स्टोरेज भी दिया जा रहा है. तो आइए जानते हैं क्या है कि ये JioPhonecall AI service…
Reliance Industries के मौजूदा चेयरमैन और देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी दिन प्रतिदिन अपने बिज़नेस एंपायर को लगातार बढ़ाते जा रहे हैं. और उससे Reliance Industries की वैल्यूएशन फर्म भी कई नए स्पेसेज़ में बढ़ रही है.
उन्होंने RIL की 47वीं AGM में अपने Jio यूज़र्स के लिए एक खास ऑफर्स और नए फीचर्स पेश किए हैं. जिसमें आपको जियो फोन कॉल एआई सर्विस तथा 100GB फ्री क्लाउड स्टोरेज भी दिए जायेंगे।
JioPhonecall AI service
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे अकाश ने JioPhonecall AI सर्विस के बारे में इंट्रोड्यूस की है, जिससे यूज़र्स को किसी भी कॉल को जियो क्लाउड में रिकॉर्ड तथा स्टोर करने देगी साथ ही उसे ऑटोमेटिकली ट्रांसक्राइब करेगी. यह उस कॉल को समराइज़ भी कर सकता है इसके अलावा उस कॉल को किसी अन्य दूसरी भाषा में ट्रांसलेट भी कर सकता है.
यह सर्विस किसी भी व्यक्ति को आसानी से इंपॉर्टेंट वॉइस कन्वर्सेशंस कैप्चर तथा एक्सेस करने देता है, साथ ही सर्च करने, शेयर करने और भी अलग-अलग भाषाओं में समझने योग्य भी बनाता है –
- ये भी पढ़े:Jio Netflix Plans: जियो के इस खास प्रीमियम प्लान में: नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन बिलकुल मुफ्त में
Jio AI-Cloud Welcome offer
वहीं बिजनेसमैन Mukesh Ambani ने Jio AI-Cloud welcome ऑफर’ को लेकर अनाउंस किया, और उन्हों ने कहा कि प्रत्येक Jio यूज़र्स को 100 GB तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा, जिससे वो अपने सभी फोटोज, वीडियो या डॉक्यूमेंट्स तथा अन्य डिजिटल कंटेंट को सुरक्षित रूप से स्टोर और एक्सेस आसानी से कर सकें.
रिलायंस ने अपनी 47वीं बोर्ड बैठक में एड्रेस करते हुए, मुकेश अंबानी ने Jio AI-Cloud वेलकम ऑफर को लेकर कहा कि इस शानदार ऑफर को दिवाली के दौरान लॉन्च किया जाएगा, जो अपने साथ एक ‘पावरफुल तथा अफोर्डेबल सॉल्यूशन भी लेकर आएगा, उसमे आपको क्लाउड डेटा स्टोरेज तथा डेटा-पावर्ड AI सर्विसेज आदि के लिए भी अवेलेबल होंगी.’
उन्होंने AI features के बारे में बात करते हुए, कहा कि Jio का यह मानना है कि AI को एक लक्ज़री नहीं होना चाहिए, और कुछ खास खास चुनिंदा लोगों के लिए हों। आगे बोलते हुए कहा कि AI features सर्विसेज सभी डिवाइसेज पर उपलब्ध होनी चाहिए, ना कि केवल महंगे, हाई-एंड डिवाइसेज पर ही.
- और आगे पढ़ें Anil Ambani New Project: अनिल अंबानी को मिली बड़ी कामयाबी, अब पलटेगी किस्मत! हाथ आया 930 मेगावाट का ठेका
- किसानों के लिए खुशखबरी: पति-पत्नी अलग-अलग उठा सकते हैं pm kisan mandhan yojana का लाभ, फ्री में कराएं रजिस्ट्रेशन
- गूगल सर्च को लगा एआई का तड़का, आपका काम आसान बनाएगा ये Google AI Overview फीचर
- BSEB 10th Compartmental Exam 2025: हो गए हैं फेल..? कंपार्टमेंटल परीक्षा से दोबारा पास करने का मिलेगा मौका, स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुरू - April 2, 2025
- Bihar Board 10th District Wise Topper List: पटना, गया, चंपारण , मुजफ्फरपुर… किस जिले में कौन टॉपर, देखें बिहार बोर्ड 10वीं जिला वाइज लिस्ट - March 29, 2025
- Live Bihar Board Matric Result 10th Topper List 2025: साक्षी, अंशु और रंजन ने किया प्रदेश में टॉप, चेक करें जिलेवार पूरी लिस्ट और पूरा पीडीएफ - March 29, 2025