Devara Release Trailer Hindi: तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘देवरा’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है।
इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और खूबसूरत अभिनेत्री जान्हवी कपूर भी अहम भूमिका में हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि जूनियर एनटीआर को सैफ अली खान के साथ एक जबरदस्त टक्कर का सामना करना पड़ता है।
Devara फिल्म की कहानी क्या है?
फिल्म में कई दमदार एक्शन सीक्वेंस हैं, जिनमें समुद्र के अंदर और किनारे पर शानदार लड़ाई के दृश्य शामिल हैं। इसके अलावा, जूनियर एनटीआर को अपने जुड़वां किरदार के साथ भी लड़ते हुए दिखाया गया है।
View this post on Instagram
जान्हवी कपूर और सैफ अली खान का रोल
साउथ के पॉपुलर एक्टर जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘देवरा’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के सैफ अली खान और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए पहली बार जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।
Devara फिल्म का नया ट्रेलर लॉन्च किया गया है, जिसमें जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के बीच जबरदस्त टकराव और एक्शन सीक्वेंस दिखाए गए हैं।
सवा महीने तक अंडर वॉटर किए गए शूट
‘Devara’ का पहला ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका था, जिसमें जूनियर एनटीआर का दमदार एक्शन देखने को मिला था। अब दूसरे ट्रेलर में दिखाया गया है कि वह न सिर्फ सैफ अली खान से भिड़ते हैं, बल्कि अपने जुड़वा किरदार से भी उनका सामना होता है।
इस ट्रेलर में कई बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलते हैं, जिनमें समुद्र के किनारे की फाइट, पानी के अंदर के दृश्य और सैफ तथा जूनियर एनटीआर के बीच के जबरदस्त फाइट सीन शामिल हैं। ट्रेलर को हिंदी समेत तेलुगु, तमिल और अन्य दक्षिण भारतीय भाषाओं में रिलीज किया गया है।
फिल्म की खासियत यह है कि इसके कुछ अंडरवॉटर सीक्वेंस 30-38 दिनों तक शूट किए गए। हैदराबाद में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान जूनियर एनटीआर ने बताया कि फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन हैं और पानी के अंदर शूटिंग करना काफी चुनौतीपूर्ण था।
27 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी Devara
‘Devara Release Trailer ’ की रिलीज डेट 27 सितंबर, 2024 तय की गई है। इस फिल्म के जरिए जान्हवी कपूर साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं और सैफ अली खान, जान्हवी और जूनियर एनटीआर पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फैंस इस तिकड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं।
- और खबरें पढ़ें:WhatsApp Meta AI: व्हाट्सएप में दिखने वाले इस नीले गोले के हैं अनगिनत फायदे, जाने कैसे फटाक से बता देता है हर एक चीज
- Vitamin B12 Rich Foods: मांस खत्म कर देता है Vitamin B12 की कमी, रह जाएगा शरीर ढांचा बनकर, सब कुछ छोड़ शुरू ये 10 चीजें खाना
- Viral desi video for Saree : मलेशिया में साड़ी पहनकर तेलुगु गाने पर नाची विदेशी महिला देख लट्टू हो गए लोग, Reel पर आए करोड़ों व्यूज
- Sona Dey Viral Video: सोना डे का आपत्तिजनक वीडियो लीक, धमाकेदार वीडियो सामने आ चुका है, जो फैंस के होश उड़ा रहा है,
- Riya Sen MMS Leak: त्रिपुरा की राजकुमारी रह चुकी एक्ट्रेस रिया सेन का एमएमएस लीक, बदली जिंदगी - December 30, 2024
- Priyanka Chopra की बॉडी पर मालती का टैटू देख क्रेजी हुए फैंस, बिकिनी में कातिलाना पोज देकर किया फ्लॉन्ट - December 30, 2024
- Most Awaited Movies Of 2025: साल 2025 भारतीय सिनेमा की 7 सबसे प्रतीक्षित फिल्में, जो मचाएंगी बड़ी पर्दे पर धूम - December 29, 2024