Child Refusing Breastfeeding : बच्चा स्तनपान से इनकार करता है, इस स्थिति से कैसे निपटें – Expert Advice

Child Refusing Breastfeeding: नवजात शिशु अपनें मां का दुध नही पी रहा है यह किसी भी मां के लिए एक चिंता का विषय हों सकता हैं यहां तक कि आपका बच्चा छः महीने से अधीक भी हो गया है और वह अपनें मां का दुध पीना नहीं चाहता है तो यह एक गम्भीर बात है किसी भी मां के लिए, साथ ही बच्चे के विकास के लिए भी अच्छी बात नहीं है आपका बच्चा आपके स्तनों से दूध पीने से इनकार क्यों कर रहा है किन कारण से नवजात शिशु स्तनपान नहीं कर रहा है क्या करे कि से आपका बच्चा आपका दूध पीने लगे।

Child Refusing Breastfeeding : बच्चा स्तनपान से इनकार करता है, इस स्थिति से कैसे निपटें - Expert Advice
Child Refusing Breastfeeding

आइए अब विस्तार से जानते हैं कि मां के स्तन में दूध क्यो नही बन रहा है New born baby को दूध कैसे पिलाएं। ऐसा क्या प्रयास करना चाहिए…

बच्चा मां का दूध नही पिता है तो क्या करें ।(Child Refusing Breastfeeding)

नवजात शिशु के लिए मां का दूध किसी अमृत के समान होता हैं कई सारी मां होती है जिन्हे नवजात शिशुओं को  स्तनपान कराने में काफी दिक्कत होती है और ऐसा होता है तो हर मां को चिंता बनी रहती है – लेकीन बच्चा दूध नही पी रहा है अपने मां इसका कई कारण अलग अलग हों सकतें हैं.

जिसे हमने निचे बारी बारी से बताया है कि क्या कारण हो सकता है कि नवजात शिशु स्तनपान करने से कतरा रहा हैं:(Child Refusing Breastfeeding)

कठिन प्रसव या जन्म – यह एक गम्भीर समस्या है अगर आपका भी बच्चा का जन्म के वक्त मां को प्रसव दौरान किसी भी प्रकार कोई दिक्कत आई हों तो उससे बच्चे के  सिरदर्द बना रहता है।

मां अपनें कठिन प्रसव के दौरान अलग अलग दवाओं का इस्तेमाल की है जैसे – एनेस्थीसिया, दर्द की दवा पेथिडीन  के कारण shishu सुस्त हो जाता हैं ।

बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद में मां अगर अपनें बच्चे से दुर हो जाती है – चाहें कुछ घंटों के लिए ही सही।

जन्म के समय किसी कारण वश बच्चे को चोट लगने या दब जाने जैसी असुविधा के कारण।

जन्म के समय या फिर जन्म के तुरंत बाद में बलगम निगलने से भी आपके बच्चे मा का दूध पीने से इंकार करते हैं।

मां द्वारा अपनें बच्चे को स्तनपान कराने का प्रयास करते समय होने वाली किसी भी प्रकार की असुविधा के वजह से।(Child Refusing Breastfeeding)

बच्चे की बार बार जीभ बंध जानें से।

New born baby को breastfeeding कैसे कराएं।

बच्चे को मां का दूध कैसे पिलाना चाहिए। या फिर बच्चे को दूध पिलाने का सही तरीका या नवजात शिशु को दूध कैसे पिलाए के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

1. **आरामदायक स्थिति:**सबसे पहले अपने बच्चे को स्तनपान करने से पूर्व एक आरामदायक स्थान पर बैठें, जैसे कुर्सी या बिस्तर। और आप लंबी है तो एक तकिया का उपयोग करें, जिससे आपका बच्चा सही ऊंचाई पर और आराम से बैठ सकें।

2. **सही पकड़:** स्तनपान कराने वक्त यह ध्यान दे कि आपका बच्चा का सिर और शरीर सीधा हो, बच्चे का पेट आपके पेट की ओर हो।

3. **लैच (Latch):** स्तनपान कराने के समय आप खुद से अपने बच्चे के मुंह को अपने निप्पल के सामने लगाएं। साथ में यह ध्यान दे कि आपका बच्चा निप्पल के साथ साथ एरोला (निप्पल के चारों ओर का गहरे रंग का हिस्सा) को भी पकड़ा है. केवल निप्पल नहीं बल्कि एरोला का बड़ा हिस्सा भी पकड़ा हो।(Child Refusing Breastfeeding)

4. **स्तन बदलना:** जब एक स्तन का पुरा दुध खाली हो जाएं, तो बच्चे को दूसरे स्तन पर मुंह लगाएं।

5. **बर्प कराना:** स्तनपान के तुरन्त बाद में बच्चे को डकार दिलाना न भूलें।

6. **समय:** नवजात शिशु एक स्तन से करीब 15 से 20 मिनट तक स्तनपान कराएं।

मेरा बच्चा अब स्तनपान क्यों नहीं करता?(Child Refusing Breastfeeding)

मेरा बच्चा अब स्तनपान क्यों नहीं करता?(Child Refusing Breastfeeding)
Child Refusing Breastfeeding

कभी-कभी, जब बच्चा छः महीने से अधीक का हों जाता हैं और बच्चा कुछ ज्यादा ही चंचल है तो इस प्रकार के बच्चे भी अपनें मां का दुध पीने से मना करते हैं जबकि यहीं बच्चा 5 या 7 दिन पहले तक स्तनपान करने से मना नही करता था. तो यह कोइ चिंता की बात नहीं है क्यों कि इस तरह की घटना को ‘नर्सिंग स्ट्राइक’ के नाम से जानते हैं जिसमें बच्चा कई बार लगातार 10 दिन तक अपनें मां का दुध नही पिता है ।

इसके अलावा भी बड़े शिशु के स्तन से दूध पीने से इंकार करने के कई कारण हो सकते हैं:(Child Refusing Breastfeeding)

अचानक से कुछ बदल गया है बच्चे के स्तनपान करते वक्त।

स्तन में दूध बनने की प्रकिया का ज्यादा होना और उस कारण से दूध की तेज़ प्रवाह होना ,जिसे पीने में शिशु को कठिनाई होती है.(Child Refusing Breastfeeding)

मुंह में किसी कारण वश दर्द होना।

थ्रश या छाले का होना।

मुंह में दांत निकलने के कारण।

आसपास में वातावरण का प्रदूषित होना।

मां के दूध के स्वाद में अचानक से परिवर्तन होना।

दिन में ज्यादा ठोस भोजन करने से।

बच्चे को गैस्ट्रो-ओसोफेगल रिफ्लक्स रोग का होना।

नवजात शिशु मां का दूध नही पिए तो क्या करें।

अगर आपका भी बच्चा स्तनपान से इंकार करता है तो आप निचे दिए गए घरेलू उपाय को अपना सकते है:(Child Refusing Breastfeeding)

अपने बच्चे के हाव भाव को जानने का प्रयास करे।

बच्चा चंचल रहता है या फिर सुस्त रहता है।

बच्चे क्या कहना चाहते हैं किन चीजों की तरफ इशारा करते हैं उसे ध्यान दें।

क्या बच्चे को सर्दी या संक्रमण तो नहीं न है?

क्या आपका बच्चा मिट्टी या अन्य चीज़ खा ले रहा है।

क्या आपका बच्चा अब भोजन ग्रहण करना शुरु कर दिया है।

बच्चा आपका स्तनपान नही करता है तो आप उसे लेट कर या बैठ कर , या करवट लेकर अलग-अलग फीडिंग पोजीशन को आज़माएँ।(Child Refusing Breastfeeding)

नवजात शिशु दूध न पीए तो क्या करना चाहिए।

अगर आपका बच्चा आपका दूध नही पी रहा है तो शांत रहने की कोशिश करें।

चिंता बिलकुल भी न करें।

बच्चे को जबरदस्ती स्तनों से दूध न पिलाएं।

बच्चे की इच्छा के अनुसार उसे स्तनपान कराएं।

बच्चा आपका स्तनपान करते वक्त अपना सिर हिलाता है या उसे इधर-उधर घुमाता है, तो उसे डांटे न।

जब आपका बच्चा नींद में हो या सो रहा हो, तब उसे दूध पिलाएं। क्यों कि कई सारी बच्चे होते हैं जो जागने पर भी अपने मां की दुध पीने में रुचि नहीं लेता ।(Child Refusing Breastfeeding)

अपने शिशु को झुलाते हुए स्तनपान कराने का प्रयास करे।

घर या आसपास टहलाते हुए ब्रेस्टफीडिंग कराएं।

गीत गाते हुए या फिर खेलते हुए भी अपने बच्चे को दूध पिलाने का प्रयास करे।

एकांत में या फिर शांत कमरे में ब्रेस्टफीडिंग कराएं।

Note: अगर आपका बच्चा उपर दिए गए किसी भी कारण में से नही है तो आप किसी अच्छे चिकित्सीय या किसी स्वास्थ्य पेशेवर से हेल्प लें सकते हैं।

बच्चा स्तनपान से इनकार कर रहा है? माता-पिता के लिए सुझाव

अगर सब कुछ करने के बाद भी आपका बच्चा स्तन से दूध नही पी रहा है तो उसके लिए आपको कुछ अलग प्लान करना होगा। जो निचे दिए गए हैं:(Child Refusing Breastfeeding)

स्तनों में दूध की आपूर्ति का कम होना, जिसके लिए ये जरुरी है कि आप अपने स्तनों में दूध की मात्रा बनाएं रखने की कोशिश करें।(Child Refusing Breastfeeding)

नवजात शिशु को नियमित रूप से दूध पिलाएं ताकी दूध की कमी स्तन में न हों।

स्तन से दूध पीने में शिशु संकोच करता हों तो आप उस समय बोतल के विकल्प, सिरिंज या कप से भी दूध पिला सकते हैं ।

FAQ For Child Refusing Breastfeeding:

 

Q.6 महिने के बच्चे को कौन सा दूध पिलाना चाहिए.

6 महिने के बच्चे को मां के दुध के अलावा गाय का दुध पिलाना चाहिए।

Q. 1 महिने के बच्चे को कौन सा दूध पिलाना चाहिए.

1 महिने के बच्चे को केवल मां का दूध पिलाना चाहिए।

Q.New born baby को lactogen milk देना चाहिए या नहीं।

हां दे सकते है लेकिन मां दूध न होने के स्थिती में।

Q.नवजात शिशु को दूध कीतना बार पिलाना चाहिए।

10 से 12 बार।

Q.नवजात शिशु कौन सा दूध पिलाना चाहिए।

मां का दुध ।

Q.बच्चे को मां का दूध कितने सालों तक पिलाना चाहिए।

जन्म के बाद 2 से 2.6 सालों तक।

निष्कर्ष:

आज हम इस लेख में नवजात शिशु मां का दूध नही पी रहा है Child Refusing Breastfeeding बच्चे को दूध पिलाने का सही तरीका और नवजात शिशु को दूध पिलाने का समय, New born baby को कीतना दूध पिलाना चाहिए। आदी के बारे में विस्तार से बताया है आपकों यह लेख अच्छी लगी हो और इस लेख से आपकों हेल्प मिली हों तो कॉमेंट बॉक्स में धन्यवाद दे सकती है।

साथ ही इसे अपने दोस्तों से शेयर करना न भूलें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आजमाये ये नुस्का सिर्फ शारीरिक संबंध नहीं, इन कारणों से भी हो सकता है AIDS सानिया मिर्ज़ा की अनसुनी कहानियां: जानें उनकी ज़िंदगी के दिलचस्प पहलू सर्दियों में सेहतमंद बने रहें इन 6 गर्मागर्म ड्रिंक्स के साथ सर्दियों में क्यों जरूरी हैं ये सब्जियां? जानें इनके जबरदस्त फायदे