कपल ने शेयर किया Couple Honeymoon Video Viral, लोगों ने लिए मजे, बोला- आगे का भी कुछ…

Couple Honeymoon Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नवविवाहित जोड़ा हनीमून मनाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में पति-पत्नी एक कमरे में बैठे दिखाई दे रहे हैं, जहां टेबल पर केक, महंगी शैंपेन, और ताजे फल भी रखे हुए हैं।

हैप्पी हनीमून लव' कपल ने शेयर किया Couple Honeymoon Video Viral, लोगों ने लिए मजे, बोला- आगे का कुछ...
Couple Honeymoon Video Viral

इसके अलावा, कमरे को गुलाब के फूलों से सजाया गया है, और बैकग्राउंड में हनीमून डेस्टिनेशन के जैसा अच्छा सजावट के रूप में सजे हुए सेज भी दिख रहा है। और सेज पर भी गुलाब की पंखुड़ियां बिखरी हुई है।

कपल ने शेयर किया Couple Honeymoon Video

आजकल सोशल मीडिया पर लोग लाइक्स और फेमस होने की होड़ में अपनी निजी ज़िंदगी के पल भी साझा कर रहे हैं। इसी क्रम में, इस कपल ने अपने हनीमून का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स करना शुरू कर दिया, जैसे एक यूजर ने लिखा, “आगे का सीन भी दिखाओगे क्या?”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaon Mitra (@shaonmitra_)

तो कुछ लोगों ने बोला आगे का लाइव दिखाना मत भुला जाना तो वहीं एक लडके ने यहां तक बोला कि आगे भी अपडेट देते रहना भाई.

लोगों ने दे दी ये अच्छी सलाह

Couple Honeymoon Video Viral पर लोगों ने बोला कि ये   ध्यान देने योग्य बात है कि ऐसे निजी पलों को साझा करते समय दोनों पार्टनर की सहमति जरूरी है, और साथ ही अपनी प्राइवेसी का भी ख्याल रखना चाहिए। बेहतर होगा कि लोग अपने खास पलों को कैमरे में कैद करने के बजाय, उन्हें जीकर एंजॉय करें।

Arpna Dhar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top