Palak Sidhwani Interview: तारक मेहता के उल्टा चश्मा के सोनू ने असित मोदी पर लगाया आरोप:बोलीं- बीमारी में भी काम करवाते थे

Palak Sidhwani Interview:, जो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू के किरदार से मशहूर हुईं, ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने शो छोड़ने के फैसले, प्रोड्यूसर असित मोदी द्वारा दी गई धमकियों और काम के दौरान हुए शोषण के बारे में खुलासा किया।

Palak Sidhwani Interview: तारक मेहता के उल्टा चश्मा के सोनू ने असित मोदी पर लगाया आरोप:बोलीं- बीमारी में भी काम करवाते थेआपको बता दें, कि पलक पर मेकर्स ने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का लगाया था आरोप जानिए पूरी बातचीत:

शो के मेकर्स ने पलक पर कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का आरोप लगाया था, लेकिन उन्होंने बताया कि 8 अगस्त 2024 को उन्होंने शो छोड़ने का इरादा व्यक्त किया था। पलक का कहना है कि जब उन्होंने शो छोड़ने की इच्छा जाहिर की, तो शुरुआत में मेकर्स ने इसे हल्के में लिया। लेकिन जब उन्होंने इस पर दबाव डाला, तो उन्हें परेशान करने की कोशिश की गई।

palak sidhwani पर लीगल नोटिस आई?

13 सितंबर को, जब पलक बीमार होकर शूट कर रही थीं, उनके खिलाफ एक आर्टिकल लीक कर दिया गया जिसमें उन पर लीगल टर्म्स के उल्लंघन का आरोप था। इस दौरान पलक को अपने कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी भी नहीं दी गई थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Palak Sindhwani (@palaksindhwani)

इसके बाद Palak Sidhwani ने प्रोड्यूसर असित मोदी से संपर्क किया, लेकिन उन्हें मदद नहीं मिली। 18 सितंबर को हुई एक मीटिंग में असित मोदी ने पलक को धमकी दी कि वह उनका इंस्टाग्राम अकाउंट बंद करवा सकते हैं और उनका सोशल मीडिया करियर खत्म कर सकते हैं।

palak sidhwani ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर लगाया आरोप

20 सितंबर को पलक को लीगल नोटिस भेजा गया, लेकिन उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही कंपनी को शो छोड़ने की जानकारी दे दी थी। पलक का कहना है कि इस पूरे मामले ने उन्हें इमोशनल रूप से थका दिया है और मेकर्स उनके खिलाफ गलत दावे कर रहे हैं।

यह घटना पलक के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रही है, लेकिन उन्होंने इसे मजबूती से झेला है और अपनी बात को स्पष्ट रूप से रखा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top