Viral Video in Nepali Girl: इस गाने पर नेपाली औरत ने किया जबरदस्त डांस; पिंक साड़ी में लूट ली महफिल

Viral Video in Nepali Girl: सोशल मीडिया पर आजक्ल एक शानदार डांस वीडियो वायरल हो रहा है. उस यू ट्यूब वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नेपाली की लडकी साड़ी पहन बॉलीवुड गाने पर डांस कर रही है. जिसे हरितालिका त्योहार पर के अवसर पर शूट किया गया है.

Viral Video in Nepali Girl: इस गाने पर नेपाली औरत ने किया जबरदस्त डांस; पिंक साड़ी में लूट ली महफिल
Viral Video in Nepali Girl

Viral Video in Nepali Girlसोशल मीडिया पर हर दिन बेहतरीन वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. कई सारे फनी वीडियो तो कई सारे विडियो बेहतरीन डांस के तो कुछ वीडियो जिम एक्सरसाइज़ के वायरल होते ही रहते हैं. इसी तरह से आजकल बहुत तेज़ी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में एक नेपाल की लडकी की जबरदस्त डांस कर रही है. और ऐसा कहा जा रहा है कि वीडियो नेपाल का है. और डांस करने वाली लडकी भी नेपाली है. खास बात तो है कि नेपाली लड़की जिस गाने पर डांस कर रही है वह बॉलीवुड का गाना है.

देखें Viral Video in Nepali Girl :

Viral Video in Nepali Girl में क्या है?

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नेपाली  पिंक साड़ी में किसी स्टेज पर डांस कर रही है. साथ ही डांस करते हुए कातिलाना रिएक्शन दे रही है. वहीं सामने बहुत सारे महिलाएं बैठी हुई हैं. जो उस गाने को इंजॉय कर रही हैं. यहां तक कि सामने बैठी महिलाएं डांसर को चीयर कर रही है तथा ताली बजा कर तारीफ कर रही हैं. और इस पूरी डांस रियलिटी का उसके पीछे बैठा एक शख्स वीडियो बना रहा है.

बॉलीवुड के गाने पर डांस

विडियो देखने वाले लोगों का कहना है कि इस डांस को ‘हरितालिका तीज’ के त्योहार पर किया गया है. आपको बता दें कि यह त्योहार शादी हुई हिंदू औरतों के लिए होता है. साथ ही बता दूं कि यह गाना बॉलीवुड फिल्म ‘ड्राइव 2019’ के गाने हैं और इसके अलावा इस डांस रियलिटी में ‘मखना’ गाने पर डांस किया गया है. फिल्म में sushant singh  राजपूत, जैकलीन फरनांडीज हैं.

आपको बता दें कि इस वीडियो पर अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और कमेंट किया है. बहुत सारे लोग ने शेयर करते हुए अपने बातो को जरिए नेपाल की लडकी को प्यार जता रहे हैं। इस विडियो को यू ट्यूब पर देखा जा सकता हैं।

Arpna Dhar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top