Xiaomi 15 Ultra Launch In India: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) से पहले, Xiaomi ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 15 Ultra को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
इस स्मार्टफोन को 27 फरवरी को पहले चीन में पेश किया गया था। साथ ही Xiaomi 15 सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल Xiaomi 15 को भी पेश किया गया है।
दमदार प्रोसेसर और हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi 15 Ultra में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है, जो इसे दमदार परफॉर्मेंस देता है। फोन में 16GB LPDDR5x RAM और 512GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। वहीं, Xiaomi 15 में भी यही प्रोसेसर दिया गया है, लेकिन यह 12GB+256GB वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
Xiaomi 15 Ultra और Xiaomi 15: कीमत और उपलब्धता
Xiaomi 15 Ultra: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
डिस्प्ले: 6.73 इंच WQHD+ क्वाड कर्व्ड LTPO एमोलेड
रिफ्रेश रेट: 120Hz
ब्राइटनेस: 3,200nits पीक
प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Elite
रैम और स्टोरेज: 16GB LPDDR5x RAM + 512GB स्टोरेज
- ये भी पढ़ें Motorola Edge 60 Neo 5G Smartphone : मोटोरोला 300MP कैमरा के साथ 220watt का चार्जर वाला फ़ोन लॉन्च
कैमरा सेटअप:
50MP प्राइमरी सेंसर (1-इंच LYT-900, OIS सपोर्ट)
50MP अल्ट्रावाइड लेंस
50MP टेलीफोटो कैमरा (Sony IMX858, OIS, 3x ऑप्टिकल जूम)
200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (ISOCELL HP9, 4.3x ऑप्टिकल जूम)
32MP सेल्फी कैमरा
बैटरी और चार्जिंग: 5,410mAh सिलिकॉन कार्बन बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग, 80W वायरलेस चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टम: HyperOS 2 (Android 15 बेस्ड)
अन्य फीचर्स: डुअल सिम सपोर्ट, IP68 रेटिंग (डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस)
Xiaomi 15: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
डिस्प्ले: 6.36 इंच LTPO एमोलेड
रिफ्रेश रेट: 120Hz
ब्राइटनेस: 3,200nits पीक
प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Elite
रैम और स्टोरेज: 12GB RAM + 256GB स्टोरेज
कैमरा सेटअप:
50MP प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट)
50MP अल्ट्रावाइड लेंस
50MP टेलीफोटो कैमरा (OIS, 3x ऑप्टिकल जूम)
32MP सेल्फी कैमरा
Xiaomi 15 Ultra का फोकस हाई-एंड परफॉर्मेंस और कैमरा क्वालिटी पर है, जबकि Xiaomi 15 स्टैंडर्ड वेरिएंट एक बेहतरीन प्रीमियम ऑप्शन साबित हो सकता है। Xiaomi के ये नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स ग्लोबल टेक्नोलॉजी मार्केट में तगड़ा मुकाबला देने के लिए तैयार हैं!
- और पढ़ें Oppo Find N5 में MacOS सपोर्ट! जानिए कैसे काम करेगा फोल्डेबल स्मार्टफोन में यह इंटरफेस
- Pi Network Cryptocurrency: तेज उछाल के बाद रेत की तरह फिसली, दो दिन में 20% से ज्यादा गिरावट, निवेशकों को झटका
- Spider-Man 4 Release Date: पर्दे पर एक बार फिर स्पाइडर-मैन बन वापसी करेंगे Tom Holland, रिलीज डेट पर बड़ा खुलासा
- Varun Chakravarthy Net Worth: क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट से बेतहाशा कमाई करने वाले स्पिनर वरुण , वनडे करियर में पहली बार लिए 5 विकेट
- साल 2025 में ₹1000 से शेयर मार्केट ट्रेडिंग कैसे शुरू करें? आसान भाषा में हिंदी में पूरी गाइड - March 12, 2025
- Top 5 FD schemes: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इन टॉप 5 एफडी स्कीम करें निवेश, - March 11, 2025
- Roshni Nadar : कौन है रोशनी नादर जो बन गई है भारत के साथ एशिया की सबसे अमीर बिजनेसवुमेन, अडानी अंबानी के बाद आता है नंबर - March 11, 2025