IIT Baba Abhay Singh Arrest : महाकुंभ मेले में फेमस हुए बाबा अभय सिंह को राजस्थान पुलिस ने  किया गिरफ्तार, जाने पूरा मामला

IIT Baba Abhay Singh Arrest: महाकुंभ के दौरान चर्चा में आए IIT बाबा अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बाबा ने सोशल मीडिया पर सुसाइड की धमकी दी थी,

IIT Baba Abhay Singh Arrest : महाकुंभ मेले में फेमस हुए बाबा अभय सिंह को राजस्थान पुलिस ने  किया गिरफ्तार, जाने पूरा मामला

जिसके बाद शिप्रा पथ थाना पुलिस ने रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल पहुंचकर 3 मार्च को उन्हें हिरासत में लिया।

गांजा बरामद, NDPS एक्ट में कार्रवाई की संभावना

पुलिस ने बाबा के पास से गांजा बरामद किया है, जिससे उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई हो सकती है। पूछताछ के दौरान बाबा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अपनी स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने कहा,

“पुलिस होटल पहुंच गई है। मैंने सामान पैक कर लिया है। एफआईआर दर्ज की जा रही है। हमें सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के वकीलों की जरूरत है, जो केस में हमारी मदद कर सकें।”

“भोलेनाथ का प्रसाद सब खत्म” – IIT Baba Abhay Singh

वीडियो में बाबा ने कहा,

“सब भूल गए न, भोलेनाथ का प्रसाद सब खत्म। कोई मेरी मदद नहीं कर रहा, सिर्फ मैसेज कर रहे हैं। मुझे लाइव नहीं करने दे रहे थे, अब इजाजत दी गई है। मैं दूसरे देश में जाकर भी सनातन बना सकता हूं। सत्य की कोई कमी नहीं है। पुलिस मेरे साथ बर्थडे मना रही है। मैं थक चुका हूं, मेरे पास न पैसे हैं, न कोई कॉन्टैक्ट।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by abhay Singh (@abhayy_sinngh)

IIT Baba Abhay Singh ने मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कुछ दिन पहले एक न्यूज चैनल के गेस्ट ने उनके साथ मारपीट की थी, जिसका वीडियो वायरल हुआ था।

“महादेव का प्रसाद सभी साधु लेते हैं”

IIT Baba Abhay Singh ने दावा किया कि साधु-संतों के बीच गांजा का सेवन आम बात है। उन्होंने कहा,

“महादेव का प्रसाद है, सभी बाबा पीते हैं। लेकिन पुलिस मुझे केस में फंसा रही है। अगर ये गैरकानूनी है, तो सभी साधुओं पर कार्रवाई होनी चाहिए।”

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और बाबा के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

Vinod

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top