Uppal Farm Girl MMS Video Viral: आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया पर वीडियो लीक होना कोई नई बात नहीं है। अक्सर इस तरह के मामले सुर्खियों में रहते हैं और कई नामचीन हस्तियों के साथ-साथ आम लोग भी इसकी चपेट में आते रहे हैं। अब एक नया नाम चर्चा में है –
Uppal Farm Girl MMS Video Viral: उप्पल फार्म वायरल गर्ल के नाम से मशहूर सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर का एक निजी वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कौन हैं Uppal Farm Viral Girl?
‘उप्पल फार्म वायरल गर्ल’ के नाम से ट्रेंड कर रहीं युवती का असली नाम हरजिंदर कौर उप्पल है। वे पंजाब के नकोदर की रहने वाली हैं और सोशल मीडिया पर खेती-किसानी से जुड़ा कंटेंट बनाने के लिए जानी जाती हैं। कभी ट्रैक्टर चलाते हुए, तो कभी खेतों में काम करते हुए उनके वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं।
View this post on Instagram
हरजिंदर कौर उप्पल की Instagram पर 72.3K से अधिक फॉलोइंग है।
YouTube और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी उनकी अच्छी-खासी लोकप्रियता है।
उनके वीडियो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दर्शकों द्वारा देखे और सराहे जाते हैं।
- ये भी पढ़ें Actress Pragya Nagra MMS videos leaked: मलयालम फिल्म एक्ट्रेस प्रज्ञा नागरा के कथित प्राइवेट वीडियो लीक हुआ
- Divya Prabha MMS Leaked: दिव्या प्रभा ने MMS लीक वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, मुझे शोहरत के लिए कपड़े उतारने की जरूरत नहीं
कैसे हुआ वीडियो लीक?
रिपोर्ट्स के अनुसार, हरजिंदर कौर उप्पल ने खुलासा किया कि उनका निजी वीडियो किसी AI तकनीक से नहीं बनाया गया है बल्कि असली है। उन्होंने बताया कि यह वीडियो उन्होंने अपने एक्स मंगेतर को भेजा था। लेकिन भरोसे के साथ साझा किया गया यह वीडियो बाद में लीक हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि उनके पूर्व मंगेतर प्राभ ने यह वीडियो अपने दोस्त इंदर को शेयर किया, और वहीं से यह वीडियो विदेश तक पहुंचा और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सोशल मीडिया पर हलचल
जैसे ही यह मामला सामने आया, हरजिंदर कौर उप्पल का नाम इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा। लोग उनकी प्रोफाइल और वीडियोस के बारे में जानने लगे। हालांकि, इस घटना ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि डिजिटल दुनिया में निजी डेटा और पर्सनल वीडियो कितने सुरक्षित हैं।
View this post on Instagram
नोट: इस तरह की घटनाएँ एक बड़ी सीख देती हैं कि इंटरनेट पर किसी भी पर्सनल कंटेंट को शेयर करने से पहले कई बार सोच लेना चाहिए, क्योंकि एक बार डेटा लीक हो जाने पर उसे रोकना बेहद मुश्किल हो जाता है।
- और पढ़ें भोजपुरी एक्ट्रेस Trisha Kar Madhu कौन? जिनके लीक हुए MMS ने हिला डाला इंटरनेट
- Sara Tendulkar: सचिन तेंदुलकर की बेटी ने शेयर किया ग्लोइंग स्किन और फिटनेस का राज, जानें उनकी स्पेशल माचा स्मूदी रेसिपी
- ट्विटर से निकाले गए पराग अग्रवाल की धमाकेदार वापसी, अब GPT-5 और एलन मस्क को सीधी चुनौती, जाने कौन है Parag Agrawal
- Kanji Recipes for All season: में सेहतमंद रहने के लिए अपनाएं ये टॉप 5 कांजी ड्रिंक जो करें इम्यून सिस्टम को और बूस्ट
- मां श्वेता तिवारी को टक्कर देती हैं बेटी Palak Tiwari, रैंप पर छोटी-ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज से सबका दिल जीत लिया - October 12, 2025
- Maharani Season 4 OTT Release Date: हुमा कुरैशी की ‘महारानी’ फिर लौट आई — इस बार दिल्ली की सत्ता पर नज़र! जाने कब होगी रिलीज? - October 10, 2025
- Abhinav Kashyap on Shahrukh Khan: “जन्नत दुबई में है तो वहीं रहो” — भारत में क्यों रह रहे; दबंग डायरेक्टर का किंग खान पर तंज - October 10, 2025