Divya Prabha MMS Leaked Video: दिव्या प्रभा, जो हाल ही में पायल कपाड़िया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट’ में नजर आई थीं, इन दिनों अपने एक वीडियो लीक होने की वजह से चर्चा में हैं। यह वीडियो फिल्म का हिस्सा है,
लेकिन इसके लीक होने के बाद से कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस मामले पर अब दिव्या प्रभा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए लीक करने वालों और उनकी मानसिकता पर तीखा सवाल उठाया है।
‘लीक करना बेहद घटिया हरकत’
Divya Prabha ने ओनमनोरमा को दिए इंटरव्यू में अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, “यह बहुत ही पथेटिक है। हालांकि जब मैंने इस रोल के लिए साइन किया था, तब भी मुझे केरल के एक खास वर्ग से ऐसे रिएक्शन्स की उम्मीद थी।
हम एक ऐसी कम्युनिटी हैं जो योर्गोस लैंथिमोस जैसे फिल्म निर्माताओं और उनके काम के लिए ऑस्कर जीतने वाली एक्ट्रेसेस का जश्न मनाते हैं। लेकिन मलयाली महिलाओं के ऐसे किरदार निभाने को बर्दाश्त नहीं कर पाते।”
’10 प्रतिशत लोग इस हरकत में शामिल हैं’
Divya Prabha ने लीक वीडियो को लेकर हुई प्रतिक्रियाओं पर भी बात की। उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि ऐसे लोग भी थे, खासकर पुरुष, जिन्होंने इस हरकत की कड़ी निंदा की। इससे यह उम्मीद बंधती है कि वर्तमान पीढ़ी में सकारात्मक बदलाव हो रहा है।
लेकिन लीक वीडियो को शेयर करने वाले 10 प्रतिशत लोग मुझे चौंकाते हैं। उनकी मानसिकता को समझ पाना मेरे लिए मुश्किल है। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि मलयाली भी उस केंद्रीय बोर्ड का हिस्सा थे, जिसने इस फिल्म को मंजूरी दी थी।”
‘शोहरत के लिए कपड़े उतारने की जरूरत नहीं’Divya Prabha
View this post on Instagram
दिव्या प्रभा ने अपनी आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा, “एक एक्टर के तौर पर मैं वही स्क्रिप्ट चुनती हूं, जिनके लिए मैं सहज हूं। ‘ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट’ में भी अपने किरदार को लेकर मैं पूरी तरह कंफर्टेबल थी।
कुछ लोगों ने मुझे यह कहकर ट्रोल किया कि मैंने शोहरत पाने के लिए ऐसा सीन किया। लेकिन मैंने हमेशा क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्मों में काम किया है और मुझे नहीं लगता कि मुझे शोहरत के लिए कपड़े उतारने की जरूरत है।”
एक मजबूत संदेश दिया
Divya Prabha की यह प्रतिक्रिया न केवल उनके आत्मसम्मान को दर्शाती है, बल्कि उन लोगों को भी करारा जवाब है, जो महिलाओं के काम और उनकी व्यक्तिगत पसंद पर सवाल उठाते हैं।
- और पढ़ें Oviya MMS Video: तमिल एक्ट्रेस ओविया का MMS वायरल! 17 सेकेंड के इस वीडियो ने मचाई सनसनी
- Huawei ने लॉन्च किए Vision Smart Screen 5 SE स्मार्ट टीवी, दमदार MiniLED 4K डिस्प्ले और AI फीचर्स से लैस
- Menopausal Hormone Therapy :मेनोपॉजल हॉर्मोन थेरेपी के 5 प्रमुख फायदे, इन महिलाओं को कराना चाहिए
- Best Mini Portable AC Under 10K 2025: कम बजट में बड़ी ठंडक का अनुभव,जानें कीमत और ऑफर
- Nubia Red Magic Nova: स्टूडेंट्स के बजट में गेमिंग टैबलेट जैसा दमदार स्मार्टफोन, जानें क्या है खास
- Avika Gor Net Worth: मंगेतर से अमीर Balika Vadhu Fame आनंदी, 27 की उम्र में बन चुकी हैं करोड़ों की मालकीन, जानिए बॉयफ्रेंड हसबैंड सबकुछ - June 13, 2025
- 5 मिनट में 600 रुपये… क्या है `Man Mum`? जिसमें लड़कियों को गले लगाकर जमकर पैसे कमा रहे लड़के - June 13, 2025
- मर्दों को फंसा, खुद हो जाती प्रेग्नेंट, कहानी में है मजेदार हॉरर ट्विस्ट, OTT पर तहलका मचा रही The Seeding, आपने देखी? - June 12, 2025