Success Story of Isha Singh :50 मिनट के इंटरव्यू ने बदल दी किस्मत, ईशा ने कहा-Google में काम करना सपने से कम नहीं

Success Story of Isha Singh: ईशा सिंह ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर इंजीनियरिंग और हाई स्कूल की पढ़ाई के साथ गूगल कंपनी में इंटर्नशिप पाने तक की आज हमसे जर्नी शेयर की है. पहली बार कैसे उन्हें इंटर्नशिप के लिए इंटरव्यू में बैठने का एक शानदार अवसर मिला और कैसे वह चयन हो गई।

Success Story of Isha Singh :50 मिनट के इंटरव्यू ने बदल दी किस्मत, ईशा ने कहा-Google में काम करना सपने से कम नहीं

भारत के गावो में एक कहावत है कि ‘मेहनत खामोशी से करो और जब सफल हों जाओ तो दुनिया में शोर मचा दो  जिसमे आपको कामयाब होने के लिए सफर में आनेवाले जिम्मेदारियों और चुनौतियों से डटकर सामना करना हों सकता है। ठीक ऐसा ही नोएडा की रहने वाले Isha Singh ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद आज एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है।. और आज उन्हे सोशल मीडिया एक्स पर इस कामयाबी के लोग बधाई दे रहे हैं।

नोएडा की Isha Singh को गूगल जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में इंटर्नशिप का मौका मिला है. हालाकि आपको यह सुनने में आसान लग रहा होगा लेकिन यह उतना ही आसान है. नही। तो आइए जानते हैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते- करते ईशा सिंह को गूगल में इंटर्नशिप का मौका कैसे मिला.

कंप्यूटर साइंस से पढ़ाई कर रही हैं Isha Singh

ईशा अभी जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही हैं. और वह अपने कोर्स के तीसरे साल में हैं. इस तीसरे साल में होने के बावजूद ईशा ने न केवल Google India की सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग समर इंटर्नशिप 2025 का मुश्किल इंटरव्यू का जवाब दिया। बल्कि उन्होंने इसे पास भी कर लिया ।

जिसके बाद ईशा ने एक्स पर पोस्ट कर अपनी खुशी को जाहिर की. इस इंटरव्यू से लेकर चयन होने तक की पूरी अपनी जर्नी के बारे में उन्होंने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘मीडियम’ पर लिखकर शेयर की।

काफी टफ था गूगल ऑनलाइन असेसमेंट

ईशा ने मीडियम पर यह बताया है कि जून 2024 में उनके कॉलेज के ट्रेनिंग तथा प्लेसमेंट सेल से सभी छात्रों को एक ईमेल भेजा गया था. उसमे लिखा था कि जो भी छात्र छात्रा इच्छुक हैं वे गूगल का समर इंटर्नशिप हायरिंग 2024 का फॉर्म भर सकते हैं. उसके बाद 9 जुलाई को उन सभी छात्रों को एक वर्चुअल करियर टॉक लिंक दिया गया था । जिसमें सभी छात्रों को ऑनलाइन असेसमेंट  की विस्तार से जानकारी दी गई.

Isha Singh ने यह बताया कि यह ऑनलाइन असेसमेंट प्रकिया काफी टफ था. और पहला इंटरव्यू लगभग 50 मिनट के आसपास चला, जिसमें डाटा स्ट्रक्चर और एल्गोरिथम के केवल दो प्रश्न ही पूछे गए थे. वहीं दूसरा इंटरव्यू करीब 45 मिनट के आसपास था, जिसमें सिर्फ टेक्निकल सवाल ही पूछे गए.

गूगल इंडिया के साथ काम करना सपना सच होने जैसा है

13 जुलाई 2024 के ऑनलाइन असेसमेंट में केवल 30 छात्रों को ही सेलेक्ट किया गया था। जिसका इंटरव्यू दो चरण में था, और उसमे डेटा स्ट्रक्चर तथा एल्गोरिदम से जुड़े सवाल पूछे गए थे. वैसे छात्र जो पहले चरण का  इंटरव्यू पास कर लिए। उन्हेंही दूसरे चरण के इंटरव्यू में चुना गया.

25 जुलाई 2024 को चुने गए सभी छात्रों की फाइनल लिस्ट आई,और उसमे Isha Singh का भी नाम था. ईशा ने जब अपना नाम चयन लिस्ट में देखा,तो उन्हें लगा अब उनका सपना सच हो गया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top