Realme चीन के बाद अब भारत में भी 29 अगस्त को Realme 13 सीरीज 5G को लॉन्च करने जा रहा है यह Realme 13+ 5G MediaTek Dimensity 7300 Energy के प्रोससेर का इस्तेमाल करने वाला है, इसके अलावा इस Realme के इस नए 5G smartphone को सबसे पहला TÜV SÜD लैग-फ्री मोबाइल गेमिंग का सर्टिफिकेट भी मिला है।
Realme इन्डियन टेक मार्केट में 29 अगस्त 2024 को अपना एक Realme 13 सीरीज 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। Realme की ये 5G फोन 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी के साथ MediaTek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकता हैं, जो पिछली जनरेशन की तुलना में ज्यादा एनर्जी एफिशिएंसी में 30% ग्रोथ तथा AnTuTu बेंचमार्क पर 7,50,000 का स्कोर बनाता है तो आइए हम Realme 13+ 5G के बारें में विस्तार से जानते हैं।
Realme 13+ 5G में 50 मेगापिक्सल कैमरा भी है।
कंपनी ने यह जानकारी दी है कि ये स्मार्टफोन जीटी मोड के साथ – साथ BGMI, Free Fire, MLBB तथा COD समेत कई अन्य सारे गेम में 90FP गेमिंग का सपोर्ट कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन 26GB डायनामिक रैम वाला है इस फोन में आपकों 5000mAh बैटरी के साथ 80W अल्ट्रा चार्ज फास्ट चार्जिंग दी जाएगी। Realme 13 के इस सीरीज में 5G लॉन्च के बाद यह फ़ोन रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और, ई-कॉमर्स साइट पर उपल्ब्ध रहेगा।
कंपनी का ये कहना है कि Realme 13+ 5G ने दुनिया मे फर्स्ट टाइम TÜV SÜD लैग-फ्री मोबाइल गेमिंग का सर्टिफिकेट लिया है, जिस वजह से इसे रिगिरस ईस्पोर्ट्स स्टैंडर्ड के तहत स्मूथनेस तथा अच्छा परफॉर्मेंस के लिए एस-लेवल रेटिंग भी दी गई है. स्मार्टफोन में 6050mm² वेपोर कूलिंग एरियार दी जाएगी जो कि पिछले मॉडल की तुलना में करीब 37% बड़ा है।
- यह भी पढ़े: T-Shirt printing Business Idea: घर के एक कोने में लगाएं यह मशीन, रोजाना करें ताबड़तोड़ कमाई
Realme 13+ 5G फोन में ये जीटी गेमिंग फीचर्स दिए जायेंगे
गीक पावर ट्यूनिंग: इस फ़ोन में पीक परफॉर्मेंस के लिए सीपीयू तथा जीपीयू फ्रीक्वेंसी भी एडजेस्ट किया गया है।
क्विक स्टार्टअप: यह मिनीमाइज लोड के साथ आपकों गेम रैपिड तरीके से भी रिज्यूम होता है।
डेडिकेटेड गेमिंग मेमोरी: इसमें 7 बैकग्राउंड गेम तथा ऑटोमैटिक अपडेट के लिए सपोर्ट भी दिया गया है।
गेम फिल्टर: इस फ़ोन में क्लियर गेमप्ले के लिए एहेंस्ड विजुअल इफेक्ट को दिया है।
वॉयस चेंजर: आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को अच्छा करने के लिए इसमें मजेदार वॉयस इफेक्ट है।
गेम फोकस मोड: प्लेयर्स बिजी रहे उसके लिए आपकों नोटिफिकेशन ब्लॉक का सुविधा उपलब्ध है।