Upcoming New Movie Hera Pheri 3: बॉलीवुड की कल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी हेरा फेरी की तीसरी किस्त का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार उन्हें राहत देने वाली खबर मिल गई है। मशहूर निर्देशक प्रियदर्शन ने खुद इस फिल्म को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
अपने 68वें जन्मदिन के मौके पर उन्होंने फैंस को सरप्राइज देते हुए पुष्टि कर दी कि फिल्म Hera Pheri 3 बनने जा रही है।
फिल्म Hera Pheri 3 की कास्ट में कौन-कौन होगा?
Latest Movie News: फिल्म की कास्ट को लेकर फैंस के मन में कई सवाल थे, लेकिन अब प्रियदर्शन ने साफ कर दिया है कि हेरा फेरी 3 में वही पुरानी जोड़ी वापसी कर रही है। यानी अक्षय कुमार (राजू), सुनील शेट्टी (श्याम) और परेश रावल (बाबू भइया) एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं।
अक्षय कुमार ने दी प्रियदर्शन को जन्मदिन की बधाई
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रियदर्शन के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे प्रियन सर! आपके साथ एक हॉन्टेड सेट पर पूरा दिन बिताना मेरे लिए खुशी की बात है।
Thank you so much for your wishes Akshay . In return I would like to give you a gift , I’m willing to do Hera Pheri 3 , Are you ready @akshaykumar , @SunielVShetty and @SirPareshRawal ? https://t.co/KQRdbKMu3D
— priyadarshan (@priyadarshandir) January 30, 2025
मेरे मेंटर बनने के लिए आपका शुक्रिया। आप इकलौते ऐसे इंसान हैं, जिनकी बेतरतीब चीजें भी स्क्रीन पर मास्टरपीस लगती हैं। दुआ करता हूं कि आपका यह साल शानदार रहे।”
प्रियदर्शन का फैंस के लिए खास तोहफा
अक्षय की इस पोस्ट के जवाब में प्रियदर्शन ने लिखा, “तुम्हारी शुभकामनाओं के लिए बहुत शुक्रिया। इसके बदले में मैं तुम्हें एक रिटर्न गिफ्ट देना चाहता हूं। मैं फिल्म Hera Pheri 3 करने के बारे में सोच रहा हूं, क्या तुम लोग तैयार हो?” इसके साथ ही उन्होंने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को टैग भी किया।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि प्रियदर्शन इन दिनों अक्ष य कुमार के साथ भूत बंगला नाम की हॉरर कॉमेडी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें तब्बू और मिथिला पालकर भी नजर आएंगी। प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी पहले भी हेरा फेरी, भूल भुलैया, भागम भाग और खट्टा मीठा जैसी हिट फिल्में दे चुकी है। अब फैंस को हेरा फेरी 3 का बेसब्री से इंतजार रहेगा!
- और पढ़ें Tere Ishq Mein Teaser Out: धनुष की ‘तेरे इश्क में’ हुई कृति सेनन की एंट्री, सिगरेट से खुद को आग लगाते हुए दिखीं एक्ट्रेस
- Maharani Yesubai : महारानी येसुबाई कौन थीं जिनके जीवन पर बनी फिल्म छावा में माथे पर बिंदिया सिर पर पल्लू, में छा गई रश्मिका
- Breast massage benefits: डॉक्टर से जानें स्तनों को रेगुलर मसाज करने के 5 फायदे और इसका सही तरीका
- Treatment Of Back Pain During Period : पीरियड्स में पेट दर्द, कमर दर्द का इलाज, कारण और उपाय
- KBC क्यों छोड़ रहे हैं अमिताभ बच्चन ? शाहरुख खान या धोनी, कौन होगा शो का अगला होस्ट - March 13, 2025
- Shreya Ghoshal Net Worth And Fees: श्रेया घोषाल की कमाई, फीस और फैमिली के बारे में जानें - March 12, 2025
- Rasha Thadani Fitness Routine: राशा थडानी का फिटनेस और ब्यूटी सीक्रेट: जानिए कैसे मेंटेन रखती हैं खुद को बॉलीवुड की ये यंग स्टार - March 11, 2025