Maharani Yesubai : महारानी येसुबाई कौन थीं जिनके जीवन पर बनी फिल्म छावा में माथे पर बिंदिया…सिर पर पल्लू, में छा गई रश्मिका

Who is Maharani Yesubai Bhonsale : विक्की कौशल की आने वाली फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है, और हाल ही में फिल्म से रश्मिका मंदाना का लुक सामने आया है।

Maharani Yesubai : महारानी येसुबाई कौन थीं जिनके जीवन पर बनी फिल्म छावा में माथे पर बिंदिया...सिर पर पल्लू, में छा गई रश्मिका

‘छावा’ से रश्मिका मंदाना की पहली तस्वीरें

Rashmika Mandanna Chhaava Photos: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘छावा’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनका लुक बहुत ही पसंद किया जा रहा है। फिल्म में विक्की के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में हैं, और अब फिल्म से रश्मिका का पहला लुक भी सामने आ चुका है। रश्मिका का लुक बेहद शाही और रॉयल दिखाई दे रहा है।

रश्मिका का फर्स्ट लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

मैडॉक फिल्म्स ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर ‘छावा’ से रश्मिका मंदाना का लुक शेयर किया। इस लुक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “प्रत्येक महान राजा के पीछे, एक शक्तिशाली रानी खड़ी होती है। स्वराज्य का गौरव – Maharani Yesubai के रूप में रश्मिका मंदाना का परिचय।”

फिल्म में Maharani Yesubai बनीं रश्मिका

मैडॉक फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रश्मिका की दो तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें एक में वह कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए देख रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह भारी गहनों के साथ किसी को निहारती हुई दिखाई दे रही हैं। रश्मिका का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

फिल्म की रिलीज़ डेट और ट्रेलर

फिल्म के निर्माता ने रश्मिका के लुक को साझा करते हुए यह भी जानकारी दी कि फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज़ किया जा चुका हैं। फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और इसे मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।

Arpna Dhar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top