RIL AGM: देश के सबसे बड़े उद्योग पति Mukesh Ambani ने बोनस शेयर करने का एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि कोई शेयर होल्डर्स को 1 शेयर लगता है तो उसे बदले में एक शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा. और उसके लिय कंपनी का 5 सितंबर 2024 को बोर्ड बैठक में ही यह निर्णय लिया जा सकता है, कि बोनस शेयर दिया जाए या नहीं।
देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी RIL 5 सितंबर 2024 को 1:1 के रेशियो में शेयर होल्डर्स को बोनस इश्यू देने पर विचार करेगी. जो कि कारोबार के विस्तार और मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को देखते हुए कंपनी ने यह बड़ा ऐलान किया है. जिसे लेकर मुकेश अंबानी जी ने खुद RIL AGM में जानकारी साझा की है.
Mukesh Ambani के नेतृत्व में देश की सबसे बड़ी और वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी 47वीं सालाना आम बैठक (Reliance AGM) में शेयर होल्डर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया गया है. करीब दोपहर 2 बजे के आसपास मुकेश अंबानी के संबोधन के साथ ही इसकी शुरुआत हुई. आम बैठक शुरू होने के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का शेयर तेज रफ्तार से भागने लगा और तुरंत 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया.
Mukesh Ambani ने बोनस शेयर का ऐलान किया
Mukesh Ambani शेयर होल्डर्स को 1 शेयर के बदले एक शेयर देने के लिए एक बोनस का बड़ा घोषणा की है जिसके लिए 5 सितंबर 2024 को बोर्ड बैठक होने वाली है, और उसमे बोनस शेयर जारी करने के लिए अनुमति ले ली जाएगी. उनके बोनस शेयर ऐलान करते रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2 फीसदी चढ़कर 3,050.65 रुपये पर जाकर कारोबार करने लगी. आपको बता दूं कि रिलायंस इंडस्ट्रीज कम्पनी के शेयरों ने करीब एक साल में 26 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कंपनी ने कब-कब दिया बोनस शेयर?
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी ने 1 जनवरी, 2000 के बाद से ही अपने शेयर की फेस वैल्यू स्प्लिट नहीं की है. जबकि 26 नवंबर, 2009 से लेकर अब तक दो बार बोनस शेयर दे चुकी है. इस बार फिर से बोनस शेयर देने का बड़ा ऐलान किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हर बार 1:1 रेश्यो के अनुपात से ही साथ बोनस शेयर दिया है. बता दें कि कंपनी ने आखिरी बार 7 सितंबर, 2017 को अपनी एक्स-डेट के साथ बोनस देने का ऐलान किया था.
- यह भी पढ़ें:iOS 18 Released Date Released: भारत में मचाने आ रहा है धूम,AI-Powered Siri जैसे फिचर होंगे शामिल
रिलायंस ने क्रिएट किए लाखों जॉब्स
AGM में उद्योगपति Mukesh Ambani ने कहा कि रोजगार के रिलायंस नए नए इंसेटिव बेस्ड इंगेजमेंट मॉडल पर तेजी से काम कर रही है. हमारी कंपनी ने पिछले साल करीब 1.7 लाख नई जॉब क्रिएट किया है. वहीं उनकी कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2024 में रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए 437 मिलियन डॉलर खर्च किए. तथा हम जियो फाइनेंशियल सर्विसेज सोसायटी के लिए ग्रेट वैल्यू क्रिएट करने के लिए प्रयास में जुटे हैं।
दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनेगा भारत
Mukesh Ambani ने Reliance AGM VV वार्षिक संबोधन में बोलते हुए उन्हें ने कहा कि हमारा देश भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. और IMF का अनुमान है कि 2027 दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जायेगा। फिर हम जर्मनी और जापान को भी पीछे छोड़ देगी।
- और पढ़ें:किसानों के लिए खुशखबरी: पति-पत्नी अलग-अलग उठा सकते हैं pm kisan mandhan yojana का लाभ, फ्री में कराएं रजिस्ट्रेशन
- Para-Olympics 2024: पैरालंपिक में आज भारत का जलवा, शीतल देवी समेत ये एथलीट्स होंगे एक्शन में
- बंगाली सिनेमा में एक्ट्रेसेस के साथ शोषण होता है’:Ritabhari Chakraborty – हम किसी की प्यास बुझाने के लिए नहीं हैं ममता दीदी इसकी जांच करें,