iQOO Z9s series Launch : iqoo z9s pro 5G और Iqoo Z9s 5g की खरीद पर 2 साल एंड्रॉइड अपडेट साथ ही 3 साल के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट को दिया जा रहा है इसके अलावा इस नए फोन में 5500mAh की एक बड़ी बैटरी और 50MP कैमरा सेंसर भी दिया गया है तथाIqoo Z9s Pro 5g, Iqoo Z9s 5g इयरबड्स को भी लॉन्च किया गया है।
iQOO के दो नए स्मार्टफोन iQOO Z9s Pro 5G तथा iQOO Z9s 5G अब भारत में भी लॉन्च हो चुका हैं इस फ़ोन के साथ कंपनी ने iQOO TWS 1e इयरबड्स को भी लॉन्च किया है इयरबड्स की कीमत मार्केट में 1899 रुपये रखा गया है जिसमें 42 घंटे का बैटरी बैकअप दिया गया है।
आपकों बता दूं कि इंटेलिजेंट एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर के इसे लॉन्च किया गया है iQOO Z9s Pro 5G नए स्मार्टफोन को Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ उतारा गया है, वहीं बेस वेरिएंट iQOO Z9s 5G में केवल MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट को ही दिया है इन दोनों फोन में 50 MP Sony IMX882 का सेंसर भी दिया जा रहा है।
Iqoo Z9s Pro 5g, Iqoo Z9s 5g Launched Check Price
iQOO Z9s Pro कीमत
12GB+256GB – 28,999 रुपये
8GB+128GB – 24,999 रुपये
इफेक्टिव प्राइसिंग – 25,999 रुपये
8GB+256GB – 26,999 रुपये
इफेक्टिव प्राइसिंग – 23,999 रुपये
इफेक्टिव प्राइसिंग – 21,999 रुपये
- यह भी पढ़े:TVS Jupiter 110 नए लुक, ब्लूटूथ और फीचर के साथ आया: 22 अगस्त को लॉन्चिंग, होंडा एक्टिवा से मुकाबला
iQOO Z9s प्रो स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले – 6.67-इंच FHD+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट – 120Hz
टच सैंपलिंग रेट- 300Hz
ब्राइटनेस – 4,500 nits
प्रोसेसर – क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC
कैमरा- 50MP Sony IMX882 OIS
प्राइमरी कैमरा, 8MP
अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा
बैटरी -5500mAh बैटरी और साथ में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी
सॉफ्टवेयर – 2 साल के एंड्रॉइड अपडेट और 3 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट
Note: यह Iqoo Z9s Pro 5g, Iqoo Z9s 5g दो कलर ऑप्शन Luxe Marble और Flamboyant Orange मे आया है।
iQOO Z9s 5G कीमत
8GB+128GB – 19,999 रुपये
इफेक्टिव प्राइसिंग – 17,999 रुपये
8GB+256GB – 21,999 रुपये
इफेक्टिव प्राइसिंग -19,999 रुपये
12GB+256GB – 23,999 रुपये
इफेक्टिव प्राइसिंग 21,999 रुपये
iQOO Z9s स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले – 6.67-इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट – 120Hz
टच सैंपलिंग रेट – 300Hz
ब्राइटनेस – 1,800 निट्स
प्रोसेसर – मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट
कैमरा – 50MP Sony IMX882
प्राइमरी कैमरा, 2MP
बोकेह कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा
बैटरी – 5500mAh बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग
सॉफ्टवेयर – 2 साल के एंड्रॉइड अपडे और साथ में 3 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट भी।
इस फोन की बिक्री महिने की आखिरी सप्ताह से होगी। इसे भी दो कलर ऑप्शन के साथ Onyx Green और Titanium Matte में उतारा गया।
iQOO Z9s Pro 5G smart phone को HDFC और ICICI बैंक डेबिट- क्रेडिट कार्ड पर खरीदते हैं तो आपकों 3000 रुपये की छूट मिलेंगी। iQOO Z9s 5G की खरीद पर मात्र 2000 रुपये की छूट मिलेंगी।
- और भी पढ़ें:हनु राघवपुडी के साथ New Moive FAUJI लेकर आ रहे हैं Prabhas, वायरल हुईं पूजा सेरेमनी की तस्वीरें
- Khajoor khane ke fayde: काजू-बादाम का बाप है ये फल, शेर जैसा बल पाने के लिए खाते थे राजा-महाराजा
- Jaldi Budhapa Aane Ke Karan: आप कर रहे हैं ये 6 बड़ी गलतियां, तो जल्द बूढ़े दिखने लगेंगे आप, छोड़ दें ये आदतें