Hyundai CRETA EV Launch In India: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कई प्रमुख एसयूवी कारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने अपनी नई ह्यूंदै क्रेटा इलेक्ट्रिक लॉन्च की।
यह ह्यूंदै का भारत में तीसरा इलेक्ट्रिक वाहन है और इसकी शुरुआती कीमत 17,99,000 रुपये रखी गई है। यह एसयूवी बोल्ड डिज़ाइन, आधुनिक तकनीक, बेहतरीन प्रदर्शन और सेफ्टी फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल की दुनिया में एक नई दिशा देगी।
Hyundai CRETA इलेक्ट्रिक के प्रमुख फीचर्स
ह्यूंदै क्रेटा इलेक्ट्रिक में पहले की क्रेटा जैसी सुविधाएं तो हैं ही, साथ ही कुछ नए एडवांस फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। इसमें लेदरेट डैशबोर्ड के साथ डुअल स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जो इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए इस्तेमाल होता है। इसके अलावा, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ वायरलेस कनेक्टिविटी की सुविधा है।
इसका स्टीयरिंग व्हील ह्यूंदै आयोनिक 5 से प्रेरित डुअल-स्पोक डिज़ाइन का है। पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा, लेवल-2 ADAS, और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसी सुविधाएं इसे और खास बनाती हैं। इसके अलावा, डिजिटल चाबी और नया गियर सिलेक्टर भी जोड़ा गया है।
Hyundai CRETA इलेक्ट्रिक में 42 kWh और 51.4 kWh बैटरी पैक के विकल्प उपलब्ध हैं। साथ ही, एम्बिएंट लाइटिंग, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें इस कार को और अधिक प्रीमियम बनाती हैं।
खास तकनीक और इनोवेशन
Hyundai CRETA इलेक्ट्रिक में व्हीकल टू लोड (V2L) तकनीक दी गई है, जिसके जरिए बाहरी उपकरणों को पावर दिया जा सकता है। इसमें एक्टिव एयर फ्लैप्स, शिफ्ट-बाय-वायर सिस्टम और आई-पेडल तकनीक शामिल है, जिससे ड्राइवर केवल एक्सीलरेटर पेडल का उपयोग करके वाहन को तेज, धीमा या रोक सकता है।
Hyundai का ‘मेक इन इंडिया’ विज़न
लॉन्च के दौरान एचएमआईएल के मैनेजिंग डायरेक्टर उनसू किम ने कहा, “Hyundai CRETA इलेक्ट्रिक भारत में इलेक्ट्रिफिकेशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह भारत की पहली घरेलू ईवी एसयूवी है। ‘मेक इन इंडिया’ के प्रति हमारा समर्थन और भारत को ग्लोबल एडवांस्ड मोबिलिटी हब बनाने की हमारी कोशिश इसी का हिस्सा है।”
उनका मानना है कि Hyundai CRETA इलेक्ट्रिक भारत के ईवी उद्योग में नए मानक स्थापित करेगी और इस क्षेत्र को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगी।
ह्यूंदै क्रेटा इलेक्ट्रिक, आधुनिक तकनीक और शानदार फीचर्स के साथ, भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक एसयूवी का नया युग शुरू करने के लिए तैयार है। यह न केवल पर्यावरण के अनुकूल समाधान प्रदान करती है बल्कि भारतीय ग्राहकों के लिए एक प्रीमियम ड्राइविंग अनुभव भी सुनिश्चित करती है।
- और पढ़ें BYD ने भारत में लॉन्च की 567 किमी रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUV, SEALION 7 Pure Car जाने कमाल के फीचर्स
- Lip care tips in winter: सर्दियों में बढ़ जाती है होंठ फटने की समस्या?निजात पाने के लिए इन 6 घरेलू टिप्स करें फॉलो
- Wholesale vegetable trade : लाभदायक और कम निवेश वाला बिजनेस आइडिया, बिना पैसों के हर महीने मोटा पैसा कमायें
- Women Bad lifestyle: बिगड़ती ये 5 गंदी आदतें से महिलाओं में बढ़ रहीं ये बीमारियां, ध्यान नहीं दिया तो पड़ जाएंगे लेने के देने
- Jio, Airtel, Vi, BSNL यूजर्स दें ध्यान, TRAI New Rule नहीं किया तो हमेशा के लिए बंद हो जाएगा आपका सिम कार्ड - January 22, 2025
- 6 महीने के हाई पर पहुंचा India VIX, स्टॉक मार्केट में पैसे डालने से पहले समझ लें इसका A To Z . - January 22, 2025
- FIIs Investment: इन टॉप 5 शेयरों में चुपचाप की करोड़ों की खरीदारी, जिसका रिटर्न 150 फीसदी से भी ज्यादा - January 22, 2025