TRAI New Rule For Telicom Company: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने सिम कार्ड यूजर्स के लिए नए नियम लागू करने की तैयारी कर ली है। अब जियो, एयरटेल, Vi और BSNL जैसे सभी प्रमुख नेटवर्क पर इन नियमों का पालन किया जाएगा।
इन बदलावों के बाद आपको बार-बार रिचार्ज की चिंता से छुटकारा मिल सकता है। आइए जानते हैं किस नेटवर्क पर क्या नियम लागू होंगे और आपको कितनी राहत मिलेगी।
TRAI New Rule: सिम कार्ड रिचार्ज को लेकर बड़ा अपडेट
जियो (Jio)
TRAI New Rule: रिलायंस जियो यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब बिना रिचार्ज के भी आपका सिम 90 दिनों तक एक्टिव रहेगा। इस दौरान इनकमिंग कॉल्स आपकी आखिरी रिचार्ज प्लान की अवधि के अनुसार चालू रहेंगी। लेकिन, अगर 90 दिनों के बाद भी रिचार्ज नहीं किया गया, तो आपका सिम बंद कर दिया जाएगा और किसी दूसरे व्यक्ति को आवंटित कर दिया जाएगा।
एयरटेल (Airtel)
एयरटेल यूजर्स को भी 90 दिनों तक बिना रिचार्ज के सिम चालू रखने की सुविधा मिलेगी। इसके बाद, आपको 15 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलेगा। इस दौरान भी रिचार्ज नहीं करने पर आपका सिम बंद कर किसी और को आवंटित कर दिया जाएगा। इसलिए समय रहते रिचार्ज करना जरूरी है।
वोडाफोन-आइडिया (Vi)
Vi यूजर्स के लिए भी सिम की वैधता 90 दिनों तक रहेगी। लेकिन इसके बाद सिम चालू रखना है तो ₹49 का न्यूनतम रिचार्ज अनिवार्य होगा।
बीएसएनएल (BSNL)
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने इस मामले में निजी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। BSNL सिम बिना रिचार्ज के 180 दिनों तक एक्टिव रहेगा। अगर आपके सिम पर 90 दिनों तक रिचार्ज नहीं हुआ, लेकिन उसमें ₹20 का बैलेंस मौजूद है, तो वैधता 30 दिन और बढ़ जाएगी। हालांकि, बैलेंस न होने पर सिम बंद कर दिया जाएगा और नया नंबर किसी अन्य ग्राहक को दे दिया जाएगा।
यह TRAI New Rule यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद हैं। लेकिन सिम चालू रखना चाहते हैं तो समय पर रिचार्ज करना जरूरी है।
- और पढ़ें टेंशन खत्म! BSNL ने लॉन्च की सैटेलाइट डायरेक्ट-टू-डिवाइस सर्विस, बिना नेटवर्क के कर पाएंगे कॉल, मैसेज और UPI पेमेंट
- Elon Musk ने लॉन्च की स्टारलिंक की Direct-to-Cell टेक्नोलॉजी: बिना सिम कार्ड के कॉल और मैसेजिंग की सुविधा
- YouTube Veo AI: यूट्यूब पर वीडियो बनाना अब हुआ और मजेदार, मिला Veo एआई का सपोर्ट, जानें इसके फीचर्स
- 6 महीने के हाई पर पहुंचा India VIX, स्टॉक मार्केट में पैसे डालने से पहले समझ लें इसका A To Z .
- Crorepati Tips: 555 फॉर्मूला के छोटे निवेश पर बन सकते है करोड़पति, बस ₹2000 से करनी होगी निवेश की शुरुआत - February 18, 2025
- एयरटेल के इस शानदार प्रीपेड प्लान्स में : फ्री में पाएं JioHotstar का ऐक्सेस!वैलिडिटी 365 तक की - February 18, 2025
- Vivo V50 भारत में प्रीमियम डिजाइन के साथ हुआ लॉन्च: जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन - February 17, 2025