Cardamom Eating Benifits : इलायची सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, आज से आप भी खाने शुरु कर दे इलायची और जानें इसके साथ मिश्री खाने के जबरदस्त फायदे के बारे में।
Elaichi khane Ke Fayde: इलायची को हमारे देश मे एक कॉस्टली मसाले के रुप में गिना जाता है जिसका सेवन चाय से लेकर पान मसाला में खूब किया जाता है। क्यों कि इसके कई सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता हैं. इस में पाए जाने वाले गुण शरीर को कई बीमारियों से बचाता भी हैं,
इलायची में आपको विटामिन सी, नियासिन और मिनरल्स, कैल्शियम तथा पोटैशियम आदी जैसे कई पोषक तत्व होते हैं. इलायची और मिश्री का पाउडर को दूध में अगर एकसाथ मिलाकर पीते हैं तो खून की कमी और कमजोरी की समस्या दूर हो जाएगी।
इलायची खाने के फायदे- Cardamom Eating Benifits in Hindi
1. पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद
इलायची के सेवन से पाचन तंत्र से जुड़ी में बहुत फायदा मिलता है. इलायची में पाए जाने वाला डायजेस्टिव गुण आपके पाचन तंत्र को स्ट्रॉन्ग करता हैं साथ ही आपको अपच और कब्ज जैसी गंभीर समस्या भी खत्म हो जाती हैं. इलायची सेवन से भूख न लगने की समस्या भी खत्म हो जाती हैं.
2. कमजोरी दूर करे: Cardamom Eating Benifits
अगर आपके शरीर में कमजोरी की समस्या बनी रहती है तो आप दो माह तक रोज इलायची का सेवन शुरु कर दे क्यो कि इसमें पाए जाने वाले प्राक्रतिक गुण शरीर को पर्याप्त पोषण देती हैं. इलायची में में आयरन, विटामिन्स और कैल्शियम के गुण पाए जाते हैं. साथ ही इसके सेवन से शरीर में खून की कमी भी दूर होती है.
- ये भी पढ़ें:- Mustard Oil For Breast Massage: सरसों के तेल से करें स्तनों की मालिश, मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे
3. मुंह के छालों को दूर करे
अगर आपके मुंह में छाले या माउथ अल्सर लगातार होती है और ठिक नही होती है तो आप इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए इलायची खाना शुरु कर दे। क्यों कि इस में पाए जाने वाला गुण मुंह के छाले में शीतलता देने का काम करते हैं. इसके अलावा इलायची सेवन से माउथ अल्सर के दौरान होने वाली ब्लीडिंग दूर हो जाती हैं।
4. वजन कंट्रोल करें
आप अपने दीन प्रति दिन बढ़ती हुई वजन पर कंट्रोल पा लेना चाहते हैं तो उसके लिए आप रोजाना सुबह में दो दाने इलायची का सेवन शुरु कर दे। क्यों कि इस में पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट गुण शरीर का चयापचय ठीक रखने में हेल्प करता हैं जिससे वजन कंट्रोल होता हैं।
5. मुंह की बदबू दूर करता है
अगर आपके मुंह से हमेशा बदबू आती है और आपको भिड़ भाड़ में बोलने से शर्म आती है तो आप इलायची के सेवन प्रारंभ कर दे। खाने के बाद एक दाने इलायची के मुंह में रख ले इस से मुंह की बदबू दूर हमेशा के दूर हो जाती है।
Disclammer:- किसी भी छोटी या बड़ी बीमारी में इलायची का सेवन करने से पहले आप किसी डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।PowersMind इसका दावा नही करता है।
- और पढ़ें:- Yoga For Anxiety: एंग्जायटी से छुटकारा पाना है तो रोज करें, ये 5 योगा, माइंड हो जाएगा रिलैक्स
- दिमाग को स्वस्थ रखने और याददाश्त बढ़ाने है तो खाना शुरू कर दे ये 5 Memory Enhancing Foods, ठीक हो जाएगी भूलने की आदत
- मेमोरी लॉस, तनाव और कन्फ्यूजन से बचना चाहते हैं तो अपनाएं, ये 8 Brain Boosting Expert Tips
- TATA Electric Scooter Price: टाटा का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, सिर्फ ₹39,999 में, 200 KM की दमदार रेंज के साथ – जानिए पूरी डिटेल
- Mustard Oil For Breast Massage: सरसों के तेल से करें स्तनों की मालिश, मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे - October 13, 2025
- Male Menopause: महिलाओं के साथ पुरुषों में भी होता है ‘मेनोपॉज’: एंड्रोपॉज से डरने की नहीं, समझने की है जरूरत - October 13, 2025
- Child Refusing Breastfeeding : बच्चा स्तनपान से इनकार करता है, इस स्थिति से कैसे निपटें – Expert Advice - October 7, 2025