कौन है यह हुस्न की मालिका जादू की झप्पी, जिसने KGF स्टार यश को बनाया TOXIC!

रॉकिंग स्टार यश की फिल्म ‘TOXIC’ का टीज़र रिलीज़, महिला निर्देशक गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी यह फिल्म थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर

कौन है यह हुस्न की मालिका जादू की झप्पी, जिसने KGF स्टार यश को बनाया TOXIC!

एंटरटेनमेंट डेस्क: रॉकिंग स्टार यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘TOXIC’ का पहला टीज़र उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज़ कर दिया गया है। टीज़र में यश के दमदार अंदाज़ की जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन जो बात सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है, वह है इस फिल्म की डायरेक्टर।

‘TOXIC’ का निर्देशन अभिनेत्री से निर्देशक बनी गीतू मोहनदास ने किया है। यह कन्नड़ फिल्म अपने सस्पेंस, थ्रिल और एक्शन से भरपूर टीज़र के चलते चर्चा में है।

गीतू मोहनदास: एक एक्ट्रेस से सफल निर्देशक बनने तक का सफर

43 वर्षीय गीतू मोहनदास, जिनका असली नाम गीता दास है, मूल रूप से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं। उनका जन्म 8 जून 1981 को कोच्ची, केरल में हुआ। उन्होंने महज 5 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म ‘Onnu Muthal Poojaym Vare’ (1986) से की, जिसके लिए उन्हें केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का सम्मान मिला।

वयस्क अभिनेत्री के रूप में उनका डेब्यू 2000 में मलयालम फिल्म ‘लाइफ इज ब्यूटीफुल’ से हुआ, जिसमें मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, उन्होंने तमिल फिल्मों में भी काम किया, जिसमें आर. माधवन के साथ उनकी फिल्म ‘Nala Damayanthi’ प्रमुख रही।

16 सालों से निर्देशन में सफलता की कहानी

गीतू ने 2009 तक मलयालम और तमिल फिल्मों में अभिनय किया और फिर निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। उनकी पहली निर्देशित फिल्म ‘Kelkkunnundo’ (2009) एक मलयालम शॉर्ट फिल्म थी। बतौर निर्देशक उनकी पहली फुल-लेंथ फिल्म हिंदी में बनी ‘लायर्स डाइस’ (2014) थी, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और गीतांजलि थापा मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म को बेस्ट एक्ट्रेस (गीतांजलि थापा) और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी (राजीव रवि) के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KVN Productions (@kvn.productions)

यह फिल्म भारत की ओर से 87वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म की कैटेगरी में भेजी गई थी, हालांकि इसे नॉमिनेशन नहीं मिला। गीतू ने इसके बाद मलयालम और हिंदी में बनी ‘Moothon’ (2019) का भी निर्देशन किया, जिसे खूब सराहा गया।

TOXIC New moive से उम्मीद

अब ‘TOXIC’ गीतू की तीसरी फुल-लेंथ फिल्म है, जो इस साल सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म का टीज़र देखकर साफ है कि यह दर्शकों को थ्रिल और एक्शन का जबरदस्त अनुभव देने वाली है।

Arpna Dhar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top