Samsung Galaxy Tab Active 5 भारत में लॉन्च: 5G सपोर्ट और मिलिट्री-ग्रेड मजबूती के साथ,जानें कीमत

Samsung Galaxy Tab Active 5: सैमसंग ने भारत में अपना नया रग्ड टैबलेट Samsung Galaxy Tab Active 5 लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट खासतौर पर उन प्रोफेशनल्स और बिजनेस यूज़र्स के लिए बनाया गया है जिन्हें मजबूत और सुरक्षित डिवाइस की ज़रूरत होती है। इसमें 5G नेटवर्क सपोर्ट, मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और S-Pen का सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy Tab Active 5 भारत में लॉन्च: 5G सपोर्ट और मिलिट्री-ग्रेड मजबूती के साथ,जानें कीमत

Samsung Tablet India 2025: सैमसंग ने इस डिवाइस को अपने Knox Suite Enterprise Security प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन के साथ पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह टैबलेट बेहद टफ कंडीशंस में भी शानदार परफॉर्मेंस देगा।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Samsung Galaxy Tab Active 5: कीमत और उपलब्धता

इस रग्ड टैबलेट की शुरुआती कीमत ₹49,999 रखी गई है।

इसे Samsung.com से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।

टैबलेट का Enterprise Edition 36 महीने की वारंटी (बैटरी पर 12 महीने) के साथ उपलब्ध होगा।

सैमसंग इस डिवाइस पर एक्सटेंडेड वारंटी और ADLD प्लान भी ऑफर कर रही है।

इसके साथ ही कंपनी ₹4,515 कीमत वाले Knox Suite Enterprise Security प्लेटफॉर्म का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।

Samsung Galaxy Tab Active 5: स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: 8.0-इंच TFT स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट

प्रोसेसर: 5nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर

वेरिएंट्स:

6GB RAM + 128GB स्टोरेज

8GB RAM + 256GB स्टोरेज

स्टोरेज एक्सपेंशन: माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक

कैमरा: 13MP रियर कैमरा

OS: एंड्रॉयड 15, 7 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड का वादा

ड्यूरेबिलिटी: मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन, टफ कंडीशंस में इस्तेमाल योग्य

कुल मिलाकर, Samsung Galaxy Tab Active 5 उन लोगों के लिए एक शानदार ऑप्शन है जो बिजनेस और फील्डवर्क के लिए एक मजबूत, सिक्योर और 5G सपोर्ट वाला टैबलेट चाहते हैं।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top