Tomato Ketchup Business Idea in Hindi : टोमैटो सॉस या टोमैटो केचप की डिमांड करीब करीब हर घर और होटल रेस्टोरेंट मे हो रही है लेकिन इन चीजों की डिमांड बड़े और पॉपुलर ब्रांड के साथ साथ लोकल ब्रांड के भी हैं। इस बिजनेस को शुरु कर हर महीने एक मोटी कमाई की जा सकती है।
Tomato Ketchup Business से आप मोटी कमाई कर सकते हैं।
अगर आप अबतक दुसरे बिज़नेस में अपना हाथ बांटा रहे थे और अब आप खुद एक बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते हैं और ऐसे बिजनेस जो हर सीजन में चले। साथ ही में खूब बंपर कमाई भी हो तो हम आपको एक आज वैसा ही सॉलिड बिजनेस आइडिया दे रहे हैं जो साल के हर माह हर सीजन में चलेगा। इसके साथ मोटी कमाई भी होती रहे। यदि आप भी कुछ इसी तरह के बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं तो यह लेख पुरा पढ़े
यह बिजनेस Tomato Sauce और Tomato Ketchup Business का है जिसका डिमांड छोटे शहरों गावों से लेकर बड़े शहरों तक है जिसे आप शुरू कर सकते हैं।
वैसे भी टमाटर बहुत लोगो को पसन्द होता हैं इसके बिना चटनी, सब्जियों से लेकर सॉस, केचअप या पिज्जा, बर्गर आदि सब अधूरा हो जाता हैं. और यह एक ऐसा चीज़ है जिसका डिमांड सालो भर रहता है. टोमैटो सॉस, Tomato Ketchup Business केचप की डिमांड ज्यादातर घरों या फिर होटल-रेस्टोरेंट में रहती है।
- ये भी पढ़ें:T-Shirt printing Business Idea: घर के एक कोने में लगाएं यह मशीन, रोजाना करें ताबड़तोड़ कमाई
टोमैटो सॉस के बिजनेस में कितनी आएगी लागत?
इस Tomato Ketchup Business को शुरू करने के लिए अगर आपके पास पर्याप्त पैसा नहीं है तो सरकार इसके लिए मदद करती है जिसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा स्कीम एक अच्छी योजना है जिसके प्रोजेक्ट प्रोफाइल में दी गई जानकारी अनुसार, टोमेटो सॉस बिजनेस शुरू करने के लिए 7.82 लाख तक रुपये खर्च होते है जिसमे आपको 1.95 लाख रुपये लगाने है। और बाकी पैसों को सरकार मुद्रा लोन स्कीम के तहत देती है।
इसमें आपको मशीनरी और इक्यूपमेंट पर करीब 2 लाख रुपये खर्च होगे। वही टमाटर, रॉ-मेटेरियल और इंग्रेडिएंट तथा कामगारों की सैलरी से लेकर पैंकिंग और किराया पर करीब 5.82 लाख रुपये खर्च होगा। टर्म लोन 1.50 लाख तक रुपये होगा। तथा वर्किंग कैपिटल लोन लेते हैं तो 4.36 लाख रुपये खर्चा आएगा।
टोमैटो सॉस और टोमैटो कैचप से कितनी होगी कमाई?
प्रधानमंत्री मुद्रा स्कीम की रिपोर्ट को अगर हम आधार बनाएं तो, 7.82 लाख रुपये के निवेश करने के बाद में सालाना का टर्नओवर 28.80 लाख रुपये तक हो सकता है और सालाना खर्च करीब 24.22 लाख रुपये आता है। टर्नओवर और खर्च घटा देने के बाद आपके पास टोटल 4.58 लाख रुपये बचेंगे। यानी आप हर महीने 40,000 हजार रुपए की कमा सकते हैं।
जानिए कैसे बनता है टोमैटो सॉस और टोमैटो कैचप?
टमाटर सॉस बनाने के लिए एक छोटे से स्थान पर यूनिट लगाने होते हैं सॉस बनाने के लिए कच्चे और पके टमाटर लेने होते हैं उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर स्टीम केटल में उबाला दिया जाता है अब उबले टमाटर पल्प बनाकर बीज और उसके फाइबर को अलग किया जाता है। फिर उसमें अदरक, लहसुन, लौंग, कालीमिर्च, नमक, चीनी, वीनेगर को मिला दीया जाता है, और पल्प में प्रिजर्वेटिव्स मिला दीया जाता है।
- और पढ़ें:Motorola ने लॉन्च किया सस्ता 5G स्मार्टफोन Moto G45 , कम कीमत में मिल रहे हैं धांसू फीचर्स
- Lungs cleaning juice: फेफड़ों के चारों ओर चिपकी गंदगी को एक ही झटके में निकाल फेकेगा ये ABC जूस, घर पर इस तरह करें तैयार
- Mobility with Physiotherapy SCI : स्पाइनल इंजुरी के बाद फिजियोथेरेपी गतिशीलता को अधिकतम कैसे करें
- Foods for Weight Loss: तेजी से वजन घटाने हैं तो डाइट में शामिल करें 7 फूड्स, आसानी से कम हों जाएगी शरीर की चर्बी
- Motorola Edge 60 Neo 5G Smartphone : मोटोरोला 300MP कैमरा के साथ 220watt का चार्जर वाला फ़ोन लॉन्च - January 15, 2025
- YouTube Veo AI: यूट्यूब पर वीडियो बनाना अब हुआ और मजेदार, मिला Veo एआई का सपोर्ट, जानें इसके फीचर्स - January 14, 2025
- Simple One: ओला, टीवीएस और एथर से बेस्ट है ये , सिंगल चार्ज में सबसे ज्यादा दौड़ने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर - January 14, 2025