Lungs cleaning juice for smokers : हम आज आपके लिए लाए है एक ऐसा जूस kजिसे पीकर आप अपने फेफड़ों को क्लीन कर सकते है तो आज हम इस आर्टिकल में आपको ऐसे एक जूस की रेसीपी के बारे में बताने वाले है। तो आइए जानते है।
Lungs cleaning juice for smokers : आपको पता है की शरीर को स्वस्थ रखने के लिए फेफड़ों को हेल्दी होना कितना जरूरी है क्या आपको पता है की आपके फेफड़ों के आसपास भी काफी ज्यादा गंदगी चिपड़ी रहती है, तो सांसों से जुड़ी बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती हैं। और इसके अलावा भी कई अन्य तरह की परेशानी भी हो सकती है।
इसी किला आपको फेफड़ों को क्लीन करना बहुत ही आवस्यक होता है। आपको बता दे की आप अपने लंग्स को डिटॉक्स करने के लिए आप कई प्रकार की हेल्दी आहार का सेवन भी कर सकते हैं। लेकिन हम आपको ऐसे आज एक घरेलू उपचार के बारे में बताएंगे जिसे आप पूरी गहराई से अपने लंग्स को क्लीन कर सकते है।
सेब, गाजर और चुकंदर के जूस से फेफड़ों को करें क्लीन
आपको बता दे की आप अपने फेफड़ों को क्लीन करने के लिए आप ABC (Apple, Beetroot and Carrot) का जूस पी सकते हैं। आपको बता दे की इस खास तरह के जूस में आपको काफी बड़ी मात्रा में फाइबर होता है। और साथ ही इसमें विटामिन का अच्छा सोर्स होता है।
जो प्रदूषित हवाओ के वजह से जमी गन्दगी को साफ करता है। और श्वसन की नलिका को साफ करता है और आपके लंग्स को हेल्दी और मजबूत बनाता है। क्या आपको भी अपने फेफड़ों को स्वस्थ रखना है तो आप इस खास तरह के जूस का सेवन जरूर करें।
- ये भी पढ़ें:Benefits Of Kiwi Fruit : कीवी खाने से मिलते हैं 7 जबरदस्त फायदे, स्किन ग्लो और Platelets बढ़ाने में कमाल
- Banana Peel For White Teeth: पीले दातों से हैं परेशान, तो केले के छिलके में मिलाएं ये चीज, हफ्ते में 2 बार लगाएं, चमकगें दांत
कैसे तैयार करें ABC जूस? Lungs cleaning juice
आपको हम बताते है की इस जूस को आप कैसे तैयार कर सकते है और इसकी आवश्यक सामग्री क्या क्या है।
सेब – 1
गाजर – 1
चुकंदर – 1
आपको बता दे की इस खास तरह के जूस को अगर आप तैयार करने जा रहे है तो सबसे पहले आपको सेब, गाजर और चुकंदर को पूरी अच्छी तरह से छील लें।
और इसके बाद इसे मिक्सी में अच्छे से ग्राइंड कर ले जब ये अच्छे से ग्राइड हो जाए तो इसे एक ग्लास में ले ले और इसमें हलका सा दालचीनी दल कर इसे पी ले आप चाहे हो इसे छान कर भी पी सकते है। अब इसे आप गिलास में डालकर थोड़ा सा दालचीनी पाउडर छिड़कर पिएं।
- और भी पढ़ें:Khajoor khane ke fayde: काजू-बादाम का बाप है ये फल, शेर जैसा बल पाने के लिए खाते थे राजा-महाराजा
- Mind Fresh Kaise Rakhen: अपने मन मस्तिष्क को तरोताजा कैसे रखें, बिना किसी दवा के, जानें 12 आसान तरीके
- Quadriplegic Recovery 2024: पुनर्वास और स्वतंत्रता के लिए रणनीतियाँ और रिकवरी कहानी
- Strange Things Come To Mind: क्या आपके दिमाग में चलती रहती है उटपटांग बातें: जानें आप कौन से बिमारी से ग्रसित हैं? - January 18, 2025
- Brain Fog Or Mind: क्या आपको भी भुलने की आदत है जानें आप किस बीमारी के हैं शिकार: उसके लक्षण तथा उपचार - January 18, 2025
- Blood Clots During Periods | सावधान: मासिक धर्म के दौरान रक्त के थक्के आना – कारण और उपचार जानें - January 17, 2025